Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin
Top University CUTE Exam हमारे देश में कौन कौन से private University ने Cute Exam को अपनाया है और इसमें कौन कौन से University शामिल हैं पूरी जानकारी यहां पढ़े —
University

Top University CUTE Exam हमारे देश में कौन कौन से private University ने Cute Exam को अपनाया है और इसमें कौन कौन से University शामिल हैं पूरी जानकारी यहां पढ़े —

 

CUET Exam Top University में Admission लेना है तो उसके लिए CUET का एग्जाम देना होगा।

बिना सीट एग्जाम दिए देश के बड़े संस्थानों में एडमिशन नहीं मिल पाएगा लेकिन दोस्तों UGC द्वारा लाया गया, CUET वह कई देश में अपनाया है… यानी की जिस तरह से दिल्ली यूनिवर्सिटी जैसे देश के बड़े यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए CUET का एग्जाम देते हैं ठीक उसी तरह से प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए CUTE का एग्जाम देना होगा।

सारे प्राइवेट यूनिवर्सिटी CUTE को नहीं अपनाया है लेकिन देश के कई प्रतिष्ठित और नामी-गिरामी यूनिवर्सिटी मैं CUET को अपनाया है
दोस्तों आज के आर्टिकल में हम यही बताएंगे किन-किन यूनिवर्सिटी ने अपने यहां एडमिशन देने के लिए CUET को अपनाया है।

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

GD Goenka University Haryana

दोस्तों GD Goenka University Haryana प्राइवेट यूनिवर्सिटी के रैंक में पूरे भारत में टॉप टेन में शामिल है यूनिवर्सिटी हरियाणा के गुड़गांव में स्थित है ये एक ऐसा यूनिवर्सिटी है जिसकी विशेषज्ञत पढ़ाई की गुणवत्ता के लिए काफी मशहूर है दोस्तों वैसे तो यूनिवर्सिटी CUETअपना लिया है यानी कि अगर आपको इस में एडमिशन लेना है तो CUET का एग्जाम देना होगा लेकिन दोस्तों जब जब क्यूट लागू नहीं था तभी इस यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने वाले छात्रों को लाइन लगती थी।
इस यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना आसान नहीं लेकिन यूजीसी ने सीटी को कोरक्कर छोटे शहरों को केयर डेंट को भी ऐसे बड़े प्राइवेट यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने की उम्मीद को जगा दिया है दोस्तों इस यूनिवर्सिटी में डिप्लोमा से लेकर डॉक्टरेट तक की डिग्री की पढ़ाई कर सकते हैं
• Sustainability engineering
• M-tech health safety & Environmental engineering
• B.tech Agricultural Engineering
• Bachelor of Science (Hons.)
•Agriculture Etc.
• दोस्तों यह तो एक नाम जैसे कई फोर्सेस हैं जो आप इंवर्सिटी से कर सकते हैं।

Galgotias University (UP)

जब भी प्राइवेट यूनिवर्सिटी का नाम आता है उसमें गलगोटिया यूनिवर्सिटी का नाम पर एक सम्मान के साथ लिया जाता है उसकी वजह से यहां का वर्ल्ड क्लास एजुकेशन और वर्ल्ड क्लास कैम्प में मिलने वाले तमाम सुविधाएं यूनिवर्सिटी पढ़ाई के लिए जाना जाता है राखी यूनिवर्सिटी अपने प्लेसमेंट के लिए जाना जाता है।

दोस्तों आज दुनिया की बड़ी से बड़ी कंपनियां यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट को हायर करने पहुंचती है चाहे माइक्रोसॉफ्ट हो या फिर मेडिकल एक्सप्रेस ऐसे कई नाम है जो हर साल यहां छात्रों को हायर करने पहुंचती है। अगर यहां की कोर्ट की बात करें तो आप यहां से —
• BTech 
• BBA
• MBA
• MCA
• BCA
• B.P..T
• BBA+MBA यह तैयारी कर सकते हैं दोस्तों ये यूनिवर्सिटी वह अपना लिया है यानी कि आप सीटी एग्जाम करेक्ट क्रैक करने के बाद भी आप इस यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले सकते हैं दोस्तों इसमें खास बात यह है कि कोर्स को बेहद कम फीस पर कर सकते हैं इसीलिए आज यह यूनिवर्सिटी प्राइवेट यूनिवर्सिटी के सूची में टॉप टेन में जगह बनाए हुए हैं।

Quantum University, Uttrakhand

क्वांटम यूनिवर्सिटी रुड़की उत्तराखंड में एस्टेब्लिश है यूनिवर्सिटी मतलब अगर आप सीटी एग्जाम पास करते हैं तो आप इस यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले सकते हैं इस यूनिवर्सिटी में कई ऐसे कोर्स कराए जाते हैं जैसे —
• Engineering
• Computer science
• Health Science & technology modern media
• MBA in agribusiness management
• Liberal Studies
• Journalism, Graphic Design, and VFX
• Agriculture Etc.
दोस्तों क्वांटम यूनिवर्सिटी में मिलने वाली स्कॉलरशिप की बात करें तो CUET SCORE & IIT-JEE RANK ACCEPTED हंड्रेड परसेंट तक स्कॉलरशिप भी देती है और इसके क्यों केयर इंट्रेंस कम स्कॉलरशिप एग्जाम की बात की जाए तो इसमें अगर आप अच्छा अस्कोर करते हैं तो आपको एक करोड़ तक का स्कॉलरशिप मिल सकती है बाकी इसके परसेंटेज पर भी एडमिशन मिल सकती है।
इस यूनिवर्सिटी के बच्चों को प्लेसमेंट टॉप कंपनियां में होती है। —
• Tata, • Airtel, • Amazon, • SKF, • SCL, • ICIC Bank, • Mahindra, • Reliance Industry Limited Etc.

यूनिवर्सिटी का अब तक का हाईएस्ट पैकेज 68 लाख पर ऐनल रहा है एवरेज पैकेज 5.6 Lpa और मिनिमम पैकेज 4 Lpa रहा है। आप यहां अपने पैशन को भी फॉलो कर सकते हैं क्वांटम यूनिवर्सिटी आपके लिए बेहतरीन यूनिवर्सिटी हो सकती है।

Lovely professional University, Punjab

दोस्तों Lovely professional University, Punjab के जालंधर में स्थित है जो आपको आज के समय में अपने स्ट्रक्चर, अपने वर्ल्ड क्लास पढ़ाई के दुनिया में मशहूर है दोस्तों आप यहां से • Under Graduate, • Master, • PGA और • Engineering जैसे कई कोर्स कर सकते हैं।
इस यूनिवर्सिटी की खास बात ये है कि इसका कैंपस करीब 600 एकड़ से अधिक में फैला हुआ है। यहां स्टूडेंट के लिए पढ़ाई के इसमें पढ़ाई के साथ-साथ खेल कूद और अन्य एक्टिविटी चीजें मौजूद है। दोस्तों इस यूनिवर्सिटी ने अपने स्टूडेंट को CUET को अपना लिया है।
दरअसल पहले ना डायरेक्ट एडमिशन लिया जा सकता है वैसे आप यूनिवर्सिटी का वेबसाइट पर जाकर एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं लेकिन इसके साथ ही अगर आपको सीट एग्जाम कर लिए हैं तो भी आप इसमें एडमिशन ले सकते हैं यानी कि इस यूनिवर्सिटी में दोनों अफसर मौजूद है।

BML Manjal University, Haryana

यूनिवर्सिटी की स्थापना साल 2014 में बर्थडे हरियाणा राज्य के गुरुग्राम जिले में स्थित है दोस्तों वैसे तो इस यूनिवर्सिटी हुए अभी कुछ हिसाब हुए हैं लेकिन इतने कम समय में इस यूनिवर्सिटी ने अपने पढ़ाई के दम पर प्राइवेट यूनिवर्सिटी के रैंक में टॉप टेन में शामिल कर लिया है।
दोस्तों इसमें कई तरह के कोर्स किए जा सकते हैं जैसे • UnderGraduate Program, • Management Course, • Post Gaaduate दोस्तों BML Manjal University ने UGC द्वारा जा रे CUET को अपना लिया है… यानी कि शिर्डी का एग्जाम दिया है आपने एडमिशन ले सकते हैं साथ ही यूनिवर्सिटी का प्लेसमेंट काफी अच्छा है तो अगर आप CUET Exam करके प्राइवेट यूनिवर्सिटी में एडमिशन करवाना चाह रहे हैं तो आपके लिए BML Manjal University, Haryana बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।

ध्यानपूर्वक पढ़ें :— दोस्तों हमारे देश में कई ऐसे प्राइवेट कॉलेज है जहां से आप शिर्डी एग्जाम देकर आप अपने मन पसंदीदा प्राइवेट यूनिवर्सिटी में अपना नाम दाखिला करा सकते हैं आज के लिए बस इतना ही अगला आर्टिकल देखने बढ़ने के लिए website का allow करे, ताकि आने वाले हर वह जानकारी आप सभी तक पहुंच सके।


Read More…

B.SC IT Course क्या है इसे करने के बाद Government या Private Sector में JOB कैसे मिलेगी, पूरी जानकारी यहां प्राप्त करें हिंदी में —

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *