Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin
Top 10 Private Law College In India Law पढ़ाई करने के लिए, बेहतरीन टॉप 10 LAW COLLEGE कौन है जाने यहां से best law college india,top law colleges apart from nlu,average placement nlu,average salary nlu,life at nlu,jgls review,nlu placement,clat 2022,clat 2023,clat 22
University

Top 10 Private Law College In India, Law पढ़ाई करने के लिए, बेहतरीन टॉप 10 LAW COLLEGE कौन है जाने यहां से —

हेलो दोस्तों कानून जिससे अंग्रेजी में LAW कहते हैं, व्यक्ति को उसके हक अधिकार दिलाता है। अगर किसी व्यक्ति को कानून के थोड़ी बहुत जानकारी है, तो कोई हक उसका उसे छीन नहीं सकता। लेकिन दोस्तों हमारे देश में आज भी बहुत से ऐसे हैं जिनको कानून के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

 

Symbiosis Law College, Pune

दोस्तों सिंबोसिस लॉ कॉलेज की स्थापना 1977 में महाराष्ट्र के पुणे में की गई थी। पिछले 40 सालों से लगातार कानून की पढ़ाई करवा रहा है, इस कॉलेज की प्रतिष्ठा का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं किस में एडमिशन लेने के लिए स्लेट एग्जाम क्लैट की परीक्षा पास करनी होगी। इस कॉलेज से आप LLB, BA LLB, DIPLOMA, UNDER GRADUATE, AND POST GRADUATE कर सकते हैं अगर आप लोग कानून की पढ़ाई करना चाहते हैं, यह कॉलेज एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता हैं।

 

Jindal Global Law School, Haryana

दोस्तों वैसे तो इस यूनिवर्सिटी का स्थापना साल 2009 में की गई थी लेकिन जल्द ही इस कॉलेज ने प्राइवेट लॉ कॉलेज में अपना नाम सूची टॉप 10 कॉलेज लिया दर्ज करवा लिया। अपने वर्ल्ड क्लास एजुकेशन और फैसिलिटी के दम पर इस कॉलेज ने साल 2023 में बेस्ट लॉ कॉलेज का दर्जा पा लिया। साथ ही इस कॉलेज ने 2022 में दुनिया के टॉप 150 प्राइवेट यूनिवर्सिटी में शामिल किया गया है, और दुनिया भर से आते हैं तो अगर आप लोग की पढ़ाई करना चाहते हैं। आप भी LAW के पढ़ाई करना चाहते हैं तो यह कॉलेज आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।

 

Bharti Vidyapeeth New Law College, Pune

दोस्तों अगर आप कानून की पढ़ाई करना चाहते हैं आप यहां से पढ़ाई कर सकते हैं हर साल यहां हजारों की संख्या में स्टूडेंट एडमिशन के लिए अप्लाई करते हैं लेकिन कुछ खुशनसीब बच्चों का इस कॉलेज में एडमिशन हो पाता है। दोस्तों इस कॉलेज को साल 2020 टॉप 10 लॉ कॉलेज में नौवां स्थान प्राप्त किया था। जबकि 2022 में NIRF द्वारा जारी की गई रैंकिंग में इस कॉलेज को तीसरा स्थान मिला था। दोस्तों कुछ ऐसे LAW COLLEGE हैं, जिसमें यह अलग प्रतिष्ठा बनाई है।

 

ICFAI Law School Hyderabad, Telangana

दोस्तों कानून की पढ़ाई करने के लिए साउथ इंडिया मैं बहुत कॉलेज हैं जहां से आप लोग की पढ़ाई कर सकते हैं दोस्तों इन्हीं में एक नाम है, ICFAI LAW COLLEGE एक कॉलेज सिर्फ ना तेलंगाना में बल्कि इंडिया में टॉप लॉ कॉलेज के सूची में शामिल है दोस्तों इस कॉलेज को साल 2022 में IIRF द्वारा जारी किया गया रैंकिंग में तेलंगाना में पहले स्थान पर रखा गया था जबकि GHRDC रैंकिंग में इस कॉलेज को इंडिया लेवल पर सेकंड पोजीशन पर रखा गया था। आप भी कानून की पढ़ाई करना चाहते हैं, तो आप इस कॉलेज में एडमिशन करवा सकते हैं ।

 

Army Institute Of Law Mohali, Punjab

दोस्तो इस लॉ कॉलेज को साल 1999 मैं आर्मी के द्वारा खोला गया था एक नन प्रॉफिटेबल कॉलेज है जिसे मिलकर एजुकेशन सोसायटी द्वारा संचालित किया जाता है। दोस्तों अगर आप इस कॉलेज मान्यता की बात करें तो Punjab University से मान्यता प्राप्त है और बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने इस कॉलेज को अप्रूवल दिया है इसके साथ ही इस कॉलेज को नाईक ने एक रेड पर रखा है साथी एनआईआरएफ द्वारा साल 2022 में जारी किया गया रैंकिंग इंडिया लेवल पर 26 वां स्थान प्राप्त किया है।

 

Institute Of Law, Nirma University, Ahmedabad

दोस्तों इस यूनिवर्सिटी को बाद में को बने ज्यादा समय नहीं हुआ है इस यूनिवर्सिटी की स्थापना सन 2007 में हुए थे निरमा एजुकेशन इंसर्ट फाउंडेशन का एक हिस्सा है दोस्तों इस यूनिवर्सिटी को नैयेक ने मान्यता दी है साथ ही इंडिया today द्वारा साल 2021 में पूरे भारत में प्राइवेट लॉ यूनिवर्सिटी के जारी की गई लिस्ट में सातवें पायदान पर रखा गया था। दोस्तों इतने कम समय में ऐसे रैंकिंग हासिल करना किसी भी लॉ कॉलेज के लिए आसान नहीं है। लेकिन अपने वर्ल्ड क्लास पढ़ाई और बेहतर सुविधा देने की वजह से टॉप 10 लॉ कॉलेज सूची में 7 नंबर पर रखा गया है। तो दोस्तों जो स्टूडेंट इस लॉ कॉलेज की पढ़ाई करना चाहते हैं तो इस कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं।

 

RNB Global University, Rajasthan

दोस्तों आरएनबी ग्लोबल लॉ यूनिवर्सिटी राजस्थान के प्राइवेट लॉ कॉलेज की सूची में टॉप पर है इस कॉलेज की सबसे खास बात यह है यहां आपको theoretical की पढ़ाई करवाई जाती है। लेकिन इसके साथ ही हमेशा हाई कोर्ट के जज या फिर देश के जाने-माने वकील आते रहते हैं और स्टूडेंट के साथ अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हैं। साथ ही इस यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्रों को समय-समय पर कानून की विषय पर आयोजित समारोह में ले जाया जाता है साथ ही अक्सर यहां छात्रों को सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट विजिट करवाया जाता है। ताकि छात्रों को यहां किस तरह से कामकाज होता है इसकी भी जानकारी मिल सके।

 

VIT School Of Law, Chennai, Tamil Nadu

दोस्तों जो स्टूडेंट कानून की पढ़ाई करना चाहते हैं उनके लिए भी VIT School Of Law हैं। एक बेस्ट ऑप्शन है दोस्तों इस कॉलेज की स्थापना साल 2014 में की गई थी। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी, कि भारत सरकार द्वारा जारी की गई रैंकिंग में इस कॉलेज को बेस्ट कॉलेज का दर्जा दिया गया। दोस्तों दक्षिण भारत में इस Law College की प्रतिष्ठा किसी भी गवर्नमेंट यूनिवर्सिटी से कम नहीं है इसलिए हर साल यहां बड़ी संख्या में छात्र एडमिशन के लिए अप्लाई करते हैं।

 

Law College, Dehradun, Uttarakhand

दोस्तों यह उत्तराखंड में पहला प्राइवेट लॉ कॉलेज बन चुका था इस कॉलेज की प्रतिष्ठा ना सिर्फ उत्तराखंड में बल्कि देशभर में काफी ज्यादा है यही वजह है कि बाहर काउंसिल ऑफ इंडिया ने इस कॉलेज का मान्यता दी है जबकि 2020 में India Today की ओर से जारी की गई प्राइवेट कॉलेज की लिस्ट में इसे 10 नंबर पर रखा गया था दोस्तों इस कॉलेज को ना सिर्फ उत्तराखंड बल्कि देशभर के स्टूडेंट लॉ कॉलेज की पढ़ाई करने के लिए जाते हैं। दोस्तों आप लोग कॉलेज की पढ़ाई करना चाहते हैं, यह विकल्प आपके लिए बहुत अच्छा हो सकता है।

 

SDM Law College, Mangaluru

SDM Law College एंड सेंट्रल पोस्टग्रेजुएट स्टूडेंट्स एंड रिसर्च इन लॉ बेंगलुरू कर्नाटका दोस्तों यह कॉलेज कर्नाटका लॉ कॉलेज यूनिवर्सिटी से मना मान्यता प्राप्त है इसकी स्थापना साल 1974 में की गई थी नाइके द्वारा इस कॉलेज को केटेगरी में शामिल रखा है। India Today की ओर से जारी की गई। साल 2019 की रैंकिंग में इस कॉलेज को टॉप 30 लॉ कॉलेज की सूची में रखा गया था। दोस्तों अगर आप कानून की पढ़ाई करना चाहते हैं तो या कॉलेज आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।

महत्वपूर्ण जानकारी :- दोस्तों आप सभी को बता दें बस इस आर्टिकल में LAW के बारे में जानकारी के लिए इतना ही आगे की जानकारी के लिए हमारे दिए गए Telegram Link पर क्लिक करके आगे की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।


Read  More :- 

ITI COURSE कोर्स करने के क्या-क्या फायदे, यह कोर्स कितने साल का होता है। ITI जुड़ी बहुत सारी जानकारी यहाँ पढ़े :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *