B.A Honours क्या है ? इसका मतलब Bachelor of Arts Honours हैं। |
12th के बाद कई विद्यार्थी B.A, B.Com, B.Sc या फिर Engineering करते हैं या फिर कोई और कोर्स दोस्तों आज ही बड़ी सं
ख्या में विद्यार्थी 12th के बाद B.A Honours करते हैं। दोस्तो B.A Honours को लेकर कई तरह के कन्फ्यूजन होते हैं नाम से ही लगता है. B.A और B.A Honours आजकल विद्यार्थी यह सवाल करते हैं, कि B.A Honours क्या है?
दोस्तों अक्सर विद्यार्थी सवाल करते हैं कि आज का आर्टिकल उन्हीं छात्रों के लिए है जो B.A Honours करना चाहते हैं, इस आर्टिकल में B.A Honours से जुड़ी तमाम जानकारी देंगे ताकि इससे लेकर आपके मन में जो भी Confusion है ओ Clears हो जाए।
तो इससे पहले आर्टिकल को हम शुरुआत करें उससे पहले जरूरी है कि B.A Honours से जुड़ी कहे कई अहम पॉइंट और नोट कर ले ताकि आगे आपको समझने में आसानी होगी। उससे पहले हम उन Points को Note कर लें —
1. B.A Honours क्या है?
2. Admission लेने के लिए Qualification क्या चाहिए ?
3. Admission कैसे मिलेगा ?
4. कितने साल का Course होता है ?
5. किस-किस Subject से B.A Honours कर सकते हैं ?
6. B.A Honours की फीस कितनी होती है ?
7. B.A Honours के बाद Carier Scope क्या होगी ?
8. किस University में Admission लें ?
• दोस्तों वैसे तो यह सारे सवाल आसान है लेकिन कई बार इन्हीं आसान सवालों के जवाब नहीं होने के कारण उनकी वजह से काफी दिक्कतें आ जाती है।
1. B.A Honours क्या है ?
दोस्तों कई बार विद्यार्थी B.A और B.A Honours को लेकर कन्फ्यूजन हो जाता है। और होना भी स्वाभाविक है क्योंकि दोनों की पढ़ाई की करीब-करीब एक जैसी होती है। एक ही सब्जेक्ट होते हैं, लेकिन दोस्तों इसका मतलब ये नहीं कि दोनों कोर्स एक ही हैं. दोस्तों B.A Honours का मतलब है।
किसी एक सब्जेक्ट से पढ़ाई करना इससे आप ऐसा समझ सकते हैं. कि अगर आप B.A करते हैं, तो आपको उसमें सारे सब्जेक्ट के बारे में पढ़ाया जाता है। लेकिन आप B.A Honours करते हैं, तो आप इस सब्जेक्ट के बारे में डिटेल से पढ़ाई करते हैं। जैसे आप हिंदी सब्जेक्ट से B.A Honours करते हैं आपका सब्जेक्ट हिंदी है तो आपको हिंदी सब्जेक्ट के बारे में बहुत बारीकी से पढ़ाई करवाई जाती है।
2. Admission लेने के लिए Qualification क्या चाहिए ?
दोस्तों का स्टूडेंट बीए ऑनर्स सुनते ऐसा सोचने लगते हैं कि इस कोर्स को करने के लिए पहले उन्हें ग्रेजुएशन करना होगा। या फिर डिप्लोमा करना होगा, लेकिन दोस्तों ऐसा नहीं है अगर आप B.A Honours करना चाहते हैं तो आपको 12th पास होना जरूरी है। अगर आप सुबह पास हैं तो आपके नंबर 50% से ज्यादा होनी चाहिए, तभी आप किसी भी कॉलेज में एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं
ध्यान दीजिए — B.A Honours में एडमिशन लेने के लिए ट्वेल्थ में परसेंटेज होना चाहिए यह कॉलेज यूनिवर्सिटी पर डिपेंड करता है कि आपके बीए ऑनर्स करना है तो सबसे पहले आपको सुबह बात करें और उसके बाद B.A Honours करें।
3. Admission कैसे मिलेगा ?
आज के समय में एडमिशन के कुल तीन कैटेगरी हां हैं, जैसे — अगर आप किसी नामी यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना चाहते हैं, तो आपको Cute या फिर अलग-अलग तरह के इंटरेस्ट एग्जाम देने होंगे हर यूनिवर्सिटी का एंट्रेंस एग्जाम लेने का अपना तरीका है।
• कुछ सीयूईटी के जरिए एडमिशन देते हैं। जबकि कुछ खुद एंट्रेंस एग्जाम के जरिए स्टूडेंट को एडमिशन देते हैं।
• दूसरा तारीख आज कई यूनिवर्सिटी ऐसे भी जहां Cut off के आधार पर एडमिशन दे देते हैं. लेकिन उसके लिए जरूरी है कि आपका 12th में नंबर अच्छा होना चाहिए, तभी आपको एडमिशन मिलेगा।
• जबकि तीसरा विकल्प है कई प्राइवेट यूनिवर्सिटी डायरेक्ट एडमिशन देते हैं, जहां आप बिना एंट्रेंस एग्जाम के 12th में काम नंबर है, तो भी आप आपको आसानी से एडमिशन मिल जाता हैं।
4. कितने साल का Course होता है ?
कई विद्यार्थी को लगता है B.A Honours, B.A से अलग है, इसमें किसी खास विषय के बारे में पढ़ाया जाता है। इसलिए इसे करने में ज्यादा साल लग सकता है, लेकिन दोस्तों ऐसा नहीं है B.A Honours भी एक बैचलर डिग्री है कोर्स की अवधि 3 साल की है।
आप किसी भी यूनिवर्सिटी में B.A Honours करने में 3 साल लगेंगे, यहां पर आप बिल्कुल भी कन्फ्यूजन मत होना।
5. किस-किस Subject से B.A Honours कर सकते हैं ?
तो आपको क्या पढ़ना है कौन सा सब्जेक्ट पढ़ना है पूरी तरह से छात्रों के ऊपर डिपेंड करता है। वो क्या पढ़ना चाहते हैं छात्र को Hindi पढ़ने में इंटरेस्ट होता है तो कई छात्र को English जबकि कई छात्र को Particular Science पढ़ना मे ज्यादा पसंद आता है। तो इसी तरह से जो भी सब्जेक्ट पढ़ना अच्छा लगता है आपको उसी सब्जेक्ट में B.A Honours करना चाहिए।
एक बात याद रहे किसी ऐसे सब्जेक्ट में बीए ऑनर्स कभी नहीं करना चाहिए जो आपको पढ़ने का मन नहीं करता हो क्योंकि ऐसा करने से सिर्फ आप के समय और पैसे की बर्बादी होगी। जहां तक बात रही किस किस सब्जेक्ट से B.A Honours तो आपको कुछ सब्जेक्ट के बारे में बता देता हूं जैसे —
• English
• Sociology
• Journalism and Mass Communication
• Philosophy
• Psychology
• History
• Politics
• Education / Physical Education
• Social Work
• Environmental Science
• Fine Art
• Arthrology
• Anthropologie
• Religious Study
• Public Administration
• Law
• Statistics Etc.
— दोस्तों इतने सारे सब्जेक्ट B.A Honours कर सकते हैं आपको जो भी सब्जेक्ट पढ़ने में मन लगता हो आप उस सब्जेक्ट से B.A Honours कर सकते हैं।
6. B.A Honours की फीस कितनी होती है ?
B.A Honours देश की बात करें तो यह इस बात पर डिपेंड करता है कि आप इस कॉलेज या यूनिवर्सिटी से इस कोर्स को कर रहे हैं। कुछ ऐसे भी हैं जहां से आप B.A Honours मामूली फ़ीस में कर सकते हैं। जबकि कई प्राइवेट यूनिवर्सिटी ऐसे भी हैं. जिसमें कोर्स करते हैं, तो आपको लाखों रुपए खर्च करने पड़ेंगे।
दोस्तों आपके लिए सबसे बेहतर होगा सरकारी यूनिवर्सिटी जहां से आप इस कोर्स को बहुत ही मामूली सी फ़ीस में कर सकते हैं। वैसे आप जिस यूनिवर्सिटी से इस कोर्स को करना चाहते हैं, उस यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाकर किसी के बारे में जानकारी ले सकते हैं।
7. B.A Honours के बाद Carier Scope क्या होगी ?
दोस्तों यह सबसे अहम सवाल है कि B.A Honours करने के बाद कैरियर में क्या कर सकते हैं तो दोस्तों सबसे पहले आपको ये जानना जरूरी है अगर आपने B.A Honours किया है मतलब किसी एक सब्जेक्ट में अपनी डिटेल से जानकारी ली है वैसे छात्र के लिए सबसे बेहतर होता है, आगे की पढ़ाई कंपनियों करने के बाद आप Teaching फील्ड में जा सकते हैं।
8. किस University में Admission लें ?
दोस्तों किस यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले पूरी तरह से आपका निर्णय आप अपने हिसाब से किसी भी यूनिवर्सिटी, कॉलेज का सिलेक्शन कर सकते हैं। हमारे देश में काफी सारे यूनिवर्सिटी और कॉलेज हैं जो B.A Honours का कोर्स करवाते हैं।
वैसे आपको हम कुछ यूनिवर्सिटी का नाम बता रहे हैं जहां से आप मिले हो ना कर सकते हैं जैसे —
• Banaras Hindu University
• Allahabad University
• University of Delhi
• Guru Govind Singh Indraprastha University
• Aligarh Muslim University
• Anna University
• Lucknow University
• Mumbai University
• Pune University
• Loyola College Chennai
• Miranda House (Delhi)
• Madras Christian College
• Hindu College (University of Delhi)
दोस्तो आप यूनिवर्सिटी से बड़े आसानी से आप B.A Honours की कोर्स कर सकते हैं इसके अलावा भी कई यूनिवर्सिटी है जहां से आप इसे कर सकते हैं
ध्यानपूर्वक पढ़ें :— दोस्तों आज किस आर्टिकल के लिए बस इतना ही उम्मीद करता हूं, कि यह आर्टिकल आपको काफी ज्यादा पसंद आई होगी। आपको अगला आर्टिकल की टॉपिक पर चाहिए, आप हमें टेलीग्राम ज्वाइन होकर कॉमेंट कर बता सकते हैं।
Read More…
NSG Commando कैसे बनें? हमारे देश में इस नौकरी का क्या महत्व है, पूरी जानकारी यहां पढ़ें —