SSC यानी Staff Selection Commission जो अलग-अलग डिपार्टमेंट में भर्ती के लिए एग्जाम लेती है। |
— SSC CGL, SSC CHSL SST MTS दोस्तों हर साल बड़ी संख्या में एसएससी का एग्जाम देते हैं जिसमें से काफी लोग पास भी होते हैं लेकिन बड संख्या में स्टूडेंट इस एग्जाम को क्रैक नहीं कर पाते हैं दोस्तों इसकी एक बड़ी वजह एग्जाम का तैयारी ना होना दोस्तों अगर एसएससी की तैयारी अच्छी तरह से की जाए तो इस जाम को आसानी से पास किया जा सकता है।
1. Qualification क्या चाहिए ? 2. Age limit क्या होनी चाहिए ? 3. Exam pattern क्या है ? 4. Syllabus क्या है ? 5. तैयारी कैसे करें ? |
— दोस्तों इन पॉइंट को अगर आप सही तरीकों से समझ गए हैं, तो एसएससी की तैयारी करने में ज्यादा दिक्कत नहीं आएगी। इसलिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें और इसके हर पॉइंट को अच्छी तरह से समझें।
1. Qualification क्या चाहिए ?
दोस्तों सबसे पहले यह बता दो इनमें एग्जाम 3 तरह के होते हैं। SSC CGL, SSC CHSL और SST MTS दोस्त हर साल लाखों स्टूडेंट इसका एग्जाम देते हैं अगर और तीनों एग्जाम अलग-अलग क्वालिफिकेशन के की डिमांड की जाती है जैसे
अगर आप एसएससी एमटीएस का एग्जाम देते हैं इसके लिए आपको दसवीं 10th पास होना बहुत जरूरी है
अगर आप 10th पास हैं तभी MTS – Multi Tasking Staff के लिए तैयार कर सकते हैं
वहीं अगर हम SSC CHSL बात करें तो दोस्तों सीएचएसएल एग्जाम देने के लिए आपको 12th पास होना जरूरी है अगर आप SSC CHSL पास है तो एग्जाम फॉर्म भर सकते हैं।
इसके बाद एसएससी सीजीएल एग्जाम के बारे में जान लेते है और जानते हैं इसका क्वालिफिकेशन क्या चाहिए ।
– दोस्तों इसके लिए ग्रेजुएट होना बहुत ही जरूरी है आप किसी भी सब्जेक्ट से ग्रेजुएट पास हो सकते हैं जैसे —
BA. BSE, B. COM, B. TECH किसी भी सब्जेक्ट से आप ग्रेजुएट हैं तभी आप एसएससी सीजीएल के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
2. Age limit क्या होनी चाहिए ?
जहां तक एज लिमिट के बाद है तो इसमें तीनों है एग्जाम में अलग-अलग एज लिमिट तय की गई है जैसे —
SSC MTS – इसमें बात की जाए तो इसमें 18 से 25 साल एज लिमिट तय की गई है
SC/ST Category के Student के लिए 5 साल की छूट है।
जबकि OBC Category के लिए 3 साल की छूट की गई है।
इसके अलावा भूतपूर्व सैनिक है तो उसके अनुसार छूट दी जाती है।
SSC CHSL – Age Limit की बात करें तो दोस्तों इसमें SSC CHSL का एग्जाम देना चाहते हैं तो इसके लिए 18 से 27 वर्ष एज लिमिट तय की गई है।
इसमें Reservation के नियमों के तहत छूट भेज दी गई है।
SC/ST Category के Student के लिए 5 साल की छूट है।
जबकि OBC Category के लिए 3 साल की छूट दी गई है।
SSC CGL- का एग्जाम देते हैं तो एज लिमिट 18 से 32 साल की गई है।
इसमें Reservation के नियमों के तहत छूट भेज दी गई है।
SC/ST Category के Student के लिए 5 साल की छूट है।
OBC Category केले 3 साल की छूट दी गई है।
• आप इसकी वेबसाइट पर जाकर एज लिमिट कर सकते हैं।
3. Exam pattern क्या है ?
अगर आप SSC MTS की तैयारी कर रहे हैं तो इसके Exam Pattern के बारे में जानकारी होनी चाहिए। तभी आपको उसकी तैयारी करने में हेल्प मिलेगा। तो चलिए SSC MTS एग्जाम पैटर्न के बारे में जान लेते हैं।
Paper 1 — कुल 40 क्वेश्चन पूछे जाते हैं
जबकि Paper 2 — की बात करें तो इनमें कुल 50 क्वेश्चन पूछे जाते हैं साथ ही दोस्तों एक बात और ध्यान में रहे कि इसमें नेगेटिव मार्किंग भी होती है। जिस दिन क्वेश्चन का आंसर नहीं आते हैं उसे छोड़ देना ही बेहतर होगा क्योंकि अगर आपने गलत आंसर दिया तो आपके नंबर कर सकते हैं।
• SSC CHSL बात करें की बात करें तो दोस्तों इसमें तीन चरणों में एग्जाम होता है।
Paper 1 – बात करें तो इसमें 100 क्वेश्चन होते हैं और और जिसके लिए 200 नंबर मिलते हैं और साथ हैं नेगेटिव मार्किंग भी होती है
Paper 2 – वह हम एसएससी सीजीएल की पेपर 2 की बात करें तो कुल 10 क्वेश्चन पूछे जाते हैं के अलग-अलग सब्जेक्ट से होंगे।
Paper 3 – साथ ही अगर हम पेपर देने के बाद करें, तो इनमें कुल 200 क्वेश्चन पूछे जाएंगे इनमें कुल 400 नंबर मिलते हैं।
• SSC CHSL एग्जाम पैटर्न की बात करें तो इनमें कुल 4 पेपर होते हैं। दोस्तों हर पेपर में 25 Question पूछे जाएंगे. और हर क्वेश्चन के लिए आपको 2 अंक मिलते हैं। यानी हर Paper 50 नंबर का होगा। और अगर चारों को मिला दे तो कुल 200 Number के Exam होंगे, जिसके लिए पेपर आपको 1 घंटे का समय मिलता है साथ ही इन में Negative Marking भी है, अगर आप एक Question का आंसर गलत देते हैं तो आपके आधे नंबर कट जाएंगे।
4. Syllabus क्या है ?
सबसे पहले इंर्पोटेंट होता है किसी भी किसी भी एग्जाम के लिए उसका सिलेबस क्या है अगर आपको सिलेबस के बारे में पता है तो उस एग्जाम की तैयारी करने में काफी हेल्प मिल जाती है।
• SSC MTS सिलेबस के बारे में जान लेते है, इनमें 2 पेपर होते हैं।
Paper 1 – reasoning, Numerical, Aptitude
Paper 2 – English, current affair पूछे जाएंगे।
• SSC CGL सिलेबस के बारे में बात करें तो इनमें —
General knowledge
General study
Reasoning
Math
English इन सब्जेक्ट से क्वेश्चन पूछे जाएंगे।
• SSC CHSL सिलेबस के बारे में बात करें तो इसमें आपसे,
Reasoning
General knowledge
General study
Math
English इन सभी से जुड़े क्वेश्चन पूछे जाएंगे।
दोस्तों अगर आप भी SSC CGL CHSL या MTS तैयारी कर रहे हैं तो इन सब्जेक्ट को अच्छे से पढ़ ले, अगर इन सभी की तैयारी अच्छे से कर लिए हैं, तो एग्जाम को क्रैक करने में बहुत ज्यादा दिक्कत नहीं होगी।
5. तैयारी कैसे करें ?
यह तो बात रही Syllabus और Exam Pattern की अब जान लेते हैं,तैयारी कैसे करें। यह भी स्टूडेंट के लिए एक बड़ा सवाल होता है क्योंकि उन्हें पता होता है। किसका एग्जाम पैटर्न क्या है, और सिलेबस क्या है तो फिर किस तरीके से पढ़ाई की जाए ताकि इसकी तैयारी अच्छे से हो जाए।
तो दोस्तों आप सभी को बता देंगे इसके लिए सबसे अच्छा तरीका पिछले कुछ साल के Paper को पढ़ें और खुद से तैयारी करें। ऐसे तैयारी करने पर आपको कई फायदे हैं। जैसे — आप सभी को यह पता चल जाएगा कि Exam में किस तरह के Question आते हैं। और साथ ही इस क्वेश्चन को घर में सॉल्व करते हैं, तो आपको यह पता हो जाएगा कि आपको से सॉल्व करने में कितना टाइम लगता है, और उसके लिए साथी Time Management हो जाएगी। साथ ही इन सब्जेक्ट्स पढ़े, और उससे तैयारी करें।
ध्यानपूर्वक पढ़ें :— अगर आप चाहें तो ग्रुप डिस्कशन कर सकते हैं। अपने दोस्तों के साथ या फिर आप चाहे तो इसके लिए कोचिंग भी ले सकते हैं। दोस्तों आजकल ऑनलाइन भी ऐसे वीडियो है, जहां से तैयारी करवाई जाती है उससे तैयारी करें।
Read More…