यूपी के छात्रों को बड़ी खुशखबरी क्योंकि UPSSSC PET Exam -2023 Notification हुआ जारी। |
दोस्तों अगर आप उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है, UPSSSC Pet Exam -2023 नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके साथ ही UPSSSC Pet Exam यानी कि preliminary Eligibility test आवेदन की तारीख सामने आ गई है। जो भी कैंडिडेट उत्तर प्रदेश नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे थे, वो ऑनलाइन कर सकते हैं।
आज के आर्टिकल में आपको इस नोटिफिकेशन को लेकर एक-एक जानकारी आपको दूंगा, मतलब इस नोटिफिकेशन की हर वो छोटी से छोटी जानकारी इस आर्टिकल में आपको मिलेगी।
↓ आर्टिकल शुरू करने से पहले कुछ पॉइंट नोट कर लीजिए हाथी आप को समझने में आसानी होगी।
• From कब से कब तक भर सकते हैं ?
• Exam कब होगा ?
• Fees कितनी लगेगी ?
• From कैसे भर सकते हैं ?
• Qualification क्या मांगी गई है ?
• Age Limit क्या है ?
• किन किन पदों पर भर्ती होगी ?
• Exam Pattern क्या है ?
• Syllabus क्या है ?
• Salary कितनी मिलेगी ?
दोस्तों नॉर्मली किसी भी नोटिफिकेशन के लिए यही सारे सवाल होते हैं। इसका जवाब कैंडिडेट जानना चाहते हैं, तो अगर आप भी PET Exam -2023 Notification नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे थे, तो आप इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़िए।
From कब से कब तक भर सकते हैं ?
दोस्तों इंतजार की घड़ी खत्म हो गई है, UPSSSC PET Exam -2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस नोटिफिकेशन के हिसाब से फॉर्म भरने की तारीख शुरू हो गई है यानी कि 1 August से लेकर 30 August तक इसका फॉर्म भर सकते हैं।
साथ ही अगर आपको फार्म में कुछ संशोधन करना है, तो उसके लिए भी आपको समय मिलेगा। यानी कि फॉर्म भरने के बाद भी आपको लगता है, कि फॉर्म में कुछ सुधार करना चाहते हैं। आप 30 August के बाद 6 September तक संशोधन कर सकते हैं।
Exam कब होगा ?
दोस्तों भले ही कई कैंडिडेट ने इसका फॉर्म अभी तक नहीं भरा है। जिसके एग्जाम का इंतजार हो अभी से कर रहे हैं, और यह जानना चाहते हैं कि UPSSSC PET Exam कब होगा। नोटिफिकेशन में दी गई जानकारी के मुताबिक UPSSSC PET Exam इसी साल October के महीने में होगा। लाला की तारीख की घोषणा अभी तक नहीं की गई है। लेकिन इतना तय है, कि एग्जाम October के महीने में होगा।
Fees कितनी लगेगी ?
इस नोटिफिकेशन के हिसाब से फीस तय की गई है। वो अलग-अलग कैटेगरी के लिए अलग-अलग फीस तय की गई है। यानी कि General- ₹185, OBC- ₹185, SC- ₹95, ST- ₹95, EWS- ₹185, PWD – ₹25 तय की गई है… यानी कि दोस्तों इसमें ज्यादा फिर भी नहीं मांगी गई है। बेहद कम फीस है, जिसे कोई भी आसानी से फॉर्म को भर सकता है।
From कैसे भर सकते हैं ?
कई कैंडिडेट ऐसे होते हैं जिन्हें कन्फ्यूजन होता है कि फॉर्म आखिरकार कैसे भरें। फॉर्म ऑनलाइन भरना है कि ऑफलाइन इसे लेकर बहुत कन्फ्यूजन रहती है। तो दोस्तों मैं आपको क्लियर कर दूं कि इस नोटिफिकेशन में साफ-साफ लिखा गया है कि फॉर्म सिर्फ और सिर्फ ऑनलाइन ही भर सकते हैं।
साथ ही अगर आप खुद फॉर्म भरना चाहते हैं, तो आपको इसके लिए UPSSSC के वेबसाइट www.upsssc.gov.in पर जाकर इसका फॉर्म भरते हैं। एक बात ध्यान रहे दोस्तों फॉर्म भरते समय पूरे फॉर्म को ध्यान से पढ़ें, और उसे अच्छे से समझ लें,उसके बाद ही फॉर्म को भरें।
Qualification क्या मांगी गई है ?
जैसा कि आप जानते हैं, सिर्फ Group B और Group Cके लिए आवेदन मांगा गया है। इसके लिए अगर आप 10th पास हैं। इसका फॉर्म भर सकते हैं… यानी कि इसके लिए जो एजुकेशनल क्वालीफिकेशन डिमांड की गई है, वो 10th पास है।
Age Limit क्या है ?
आप जान लेते हैं इसका फॉर्म भरने के लिए एज लिमिट कितना तय की गई है, तो दोस्तों अगर आप भी इसका फॉर्म भरना चाहते हैं तो आपके लिए एज लिमिट जानना जरूरी है। नोटिफिकेशन में जो जानकारी दी गई है उसके मुताबिक उम्र सीमा 18-40 साल तय की गई है। जबकि आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स के लिए उम्र सीमा में छूट भी प्रावधान है जैसे— OBC/SC/ST – 5 साल की छूट और PWD -15 साल की छूट दी गई है।
किन किन पदों पर भर्ती होगी ?
अब तो कई लोगों का सवाल होता है कि इसमें किन किन पदों के लिए भरती होगी। नोटिफिकेशन के जानकारी के मुताबिक अगर आपकी एग्जाम को बात करते हैं तो आपको Group B और Group C के तहत अलग-अलग पदों पर भर्ती किया जाएगा। वैसे तो कई डिपार्टमेंट में भर्ती होती है, जिनमें से कुछ नाम बता देता हूं जैसे — Accountant, X-Rey Technician, Junior Assistant दिन में पद शामिल है।
Exam Pattern क्या है ?
एग्जाम पैटर्न किसी भी एग्जाम को देने से पहले इसको अच्छी तरह से जान लेना चाहिए। इससे आपको काफी फायदा होगा मतलब आपको यह पता चल जाएगा कि कितने सवाल पूछे जाएंगे सवालों के जवाब देने के लिए आपको कितना टाइम मिलेगा या फिर एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग है या नहीं, ऐसी जानकारी आपको मिल जाएगी तो आप पहले से ज्यादा सतर्क हो जाएंगे और इल्जाम के समय होने वाले छोटी से छोटी गलतियां नहीं होगी। —
इसमें आपको टोटल 100 क्वेश्चन पूछे जाएंगे एग्जाम कुल 100 नंबर के होंगे क्वेश्चन का जवाब देने के लिए आपको 2 घंटे का समय मिलेगा साथ ही दोस्तों एक बात और ध्यान देने योग्य है इसमें नेगेटिव मार्किंग भी है। नोटिफिकेशन के हिसाब से नेगेटिव मार्किंग 1|4 है। यानी आप एक क्वेश्चन का आंसर गलत देते हैं, तो 0.25 नंबर कट जाएंगे। आसान भाषा में कहें तो अगर 4 सवाल के जवाब गलत देते हैं तो आपको 1 नंबर कट जाएंगे।
Syllabus क्या है ?
सिलेबस सबसे ज्यादा इंपोर्टेंट इसलिए होता है क्योंकि अगर किसी भी एग्जाम का सिलेबस पता है, तो आपको एग्जाम की तैयारी करने में काफी मदद मिल जाती है। चलिए जान लेते हैं किन-किन सब्जेक्ट से सवाल पूछे जाते हैं। —
Indian History
Indian National Movement
Geography
Indian Economy
Indian Constitution and Public Administration
General Science
Elementary Arithmetic
General Hindi
General English
Logic and Reasoning
Current Affairs
General Awareness
दोस्तों सिलेबस को देखकर समझ गए होंगे। UPSSSC PET Exam इतना भी आसान नहीं रहने वाला है। इसलिए अभी से इसकी तैयारी में जुट जाएं।
Salary कितनी मिलेगी ?
जहां तक सैलरी की बात है तो दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं। अगर आप इस एग्जाम को पास करते हैं, तो आपको Group B और Group C में नौकरी लगेगी। आपको उसी के हिसाब से सैलरी दी जाएगी कई लोगों को लगता है, कि इसमें सैलरी कम होगा लेकिन ऐसा नहीं है।
दोस्तों आपका सिलेक्शन होता है तो आपको अच्छी खासी सैलरी तो मिलेगी ही साथ में आपको कई सरकारी सुविधा मिलेगी। जहां तक बात करेज में सेलेक्ट होने वाले कैंडिडेट के सैलरी की तो इसमें आपको ₹30400/- से लेकर ₹34400/- मिल सकती है। ये एक अनुमान के मुताबिक बता रहा हूं।
महत्वपूर्ण जानकारी :— दोस्तों दिए गए आर्टिकल में तमाम जानकारी को ध्यानपूर्वक से पढ़े और समझें। अगर आप भी UPSSSC PET Exam -2023 एग्जाम देने वाले हैं। तो इसकी तैयारी अभी से शुरू कर दें क्योंकि एग्जाम को देना इतना आसान नहीं है।
Read More :—
Engineering क्या है, और कैसे बनें ? भारत के Top 10 Engineering College कौन-कौन से हैं ?