Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin
Indian Navy Force यानी भारतीय नौसेना कैसे बनें? पूरी जानकारी यहां ध्यानपूर्वक पढ़ें हिंदी में — What is Indian Navy Force || How to become Indian Navy
India Goverment Job

Indian Navy कैसे बने ? भारतीय नौसेना में ज्वाइन कैसे करें। Indian Navy Force kaise bane, Bhartiya nausena mein join kaise karen

Indian Navy क्या है ? कैसे बनें, पूरी जानकारी :—

दोस्तों आपके अंदर देश सेवा का जज्बा है और आपके कैरियर में रोमांच चाहते हैं तो आपको INF ज्वाइन करना चाहिए, मतलब Indian Navy Force जिसे हिंदी में भारतीय जल सेना यानी नव सेना कहते हैं।

इसे बहुत ही रिपोर्टेड नौकरी मानी जाती है। इंडियन नेवी के प्रति अट्रैक्शन इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि इसका फॉर्म बहुत ही कम उम्र से भरी जाती है। स्कूल का फॉर्म भरने से बहुत ही बातें पता होनी चाहिए, क्योंकि बहुत सारे विद्यार्थी बिना कुछ जाने समझे इसका फॉर्म अप्लाई कर देते हैं।लेकिन मैं आपको आर्टिकल में इंडियन नेवी नौकरी से रिलेटेड बहुत सारी जानकारी देने का प्रयास करूंगा।

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

Indian Navy क्या है ?
कौन से Exam देना होता है ?
Qualification क्या चाहिए ?
Age Limit क्या तय की गई है ?
Physical Test में क्या होगा ?
Exam Pattern क्या है ?
Syllabus क्या है ?
Salary कितनी मिलती है ?
Exam की तैयारी किस प्रकार से करें ?

• Indian Navy क्या है ?

दोस्तों समुंद्र के जरिए काम करने वाले सेना को नौसेना कहते हैं। जलमार्ग से आने वाले दुश्मनों से देश की रक्षा करने का कार्य इंडियन नेवी का मेन काम है। इंडियन नेवी का काम जल युद्ध करना है। जल में लड़कर भारत की सुरक्षा करना, मतलब अगर कोई देश हमारे देश में समुद्र के द्वारा हमला करता है तो उस वक्त इंडियन नेवी का कार्य युद्ध करके देश को सुरक्षित करना होता है।
इंडियन नेवी भारतीय सेना का समुंद्री अंग है जो कि 400 वर्षों से गौरवशाली इतिहास के साथ ना केवल भारतीय समुद्री सीमाओं बल्कि भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति रक्षक है। भारत के राष्ट्रपति इंडियन नेवी सेना का सेनापति है।

• कौन से Exam देना होता है ?

इंडियन नेवी के लिए आपको UPSC द्वारा आयोजित NDA यानी National Defence Academy बैठना होगा। ये एक्जाम साल में दो बार आयोजित की जाती है, मतलब एक साल में दो बार इस एग्जाम को दे सकते हैं। NDA के अंतर्गत Air Force, Navy, Army आती है, NDA एग्जाम के द्वारा इंडियन नेवी ज्वाइन कर सकते हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि NDA विश्व की पहली ट्राई सर्विस अकैडमी मतलब त्रिकोणीय सेवा एकेडमी है। जो भारतीय आम फोर्सेज के लिए जूनियर कैंडिडेट को तैयार करने के लिए काम करती है। NDA युवा पुरुषों को ट्रेनिंग देता है, जो आम फोर्सेज एक कैरियर के रूप में चुनते हैं। ये ट्रेनिंग में छात्रों को भविष्य में होने वाले युद्ध क्षेत्रों की चुनौतियों से लिपटने के लिए मेंटली और फिजिकली तैयार करना है।

• Qualification क्या चाहिए ?

दोस्तों इस एग्जाम में शामिल होने के लिए आपका Science सब्जेक्ट से 12th पास होना कंपलसरी है। जैसे ही आप 10th पास करते हैं उसके बाद आपको 11th में Physics Chemistry & Maths सिलेक्ट का एडमिशन लेनी होगी… यानी आपका ट्वेल्थ में साइंस सब्जेक्ट मैथ और फिजिक्स केमिस्ट्री के साथ होना चाहिए तभी आप एनडीए का फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं।
एग्जाम की खासियत है कि आपका Mathematics स्ट्रांग होगा तभी आप एग्जाम क्वालीफाई कर पाएंगे, और एक खास बात कि इस एग्जाम में शामिल होने के लिए पुरुष और महिला कैंडिडेट को अनमैरिड होना चाहिए। मतलब आपकी शादी नहीं हुई होगी तभी आप एग्जाम में शामिल हो सकते हैं।

• Age Limit क्या तय की गई है ?

अगर मैं उम्र सीमा की बात करूं तो फॉर्म अप्लाई करने के लिए आपका न्यूनतम उम्र सीमा 15.7 वर्ष होनी चाहिए, और अधिकतम उम्र सीमा 18.7 वर्ष होनी चाहिए। साथ ही अनमैरिड होना जरूरी है। 2022 के नोटिफिकेशन के अनुसार कैंडिडेट की आयु 2 जुलाई 2003 से लेकर 1 जुलाई 2006 के बीच होनी चाहिए।

• Physical Test में क्या होगा ?

फिजिकल टेस्ट में छात्रों का मेंटली और फिजिकली हिट होना जरूरी है। इसमें कई तरह के फिजिकल टेस्ट होते हैं।
· NDA फिजिकल टेस्ट में कैंडिडेट कि हाइट के हिसाब से भजन का आकलन किया जाता है। इंडियन नेवी में जाने के लिए पुरुषों के न्यूनतम हाइट 157 सेंटीमीटर होनी चाहिए जबकि महिलाओं की न्यूनतम हाइट 152 सेंटीमीटर होनी चाहिए।
· अगर चेस्ट की बात की जाए तो चेस्ट का विस्तार न्यूनतम 5 सेंटीमीटर होनी चाहिए, मतलब अगर आप के छात्र की चौड़ाई 75 सेंटीमीटर है तो 80 सेंटीमीटर न्यूनतम होनी चाहिए।
· अगर कोई छात्र को Colour Blindness है तो वह नेवी में नहीं जा सकता है।
· एक बात और ध्यान रखिए कि शरीर के किसी भी भाग पर परमानेंट टैटू नहीं होना चाहिए।

• Exam Pattern क्या है ?

NDA एग्जाम में दो पेपर होते हैं। पहला—Mathematics और दूसरा •General Ability है। NDA एग्जाम टोटल 900 नंबर के होते हैं। एग्जाम में आप हिंदी या इंग्लिश में से किसी एक भाषा सेलेक्ट कर एग्जाम दे सकते हैं। पहला सब्जेक्ट में समय 2.5 घंटा का मिलता है, और दूसरा सब्जेक्ट में भी 2.5 घंटा का मिलता है। साथ ही गलत आंसर देने पर नेगेटिव मार्किंग ही होती है इसमें गलत आंसर देने पर आपका एक तिहाई अंक काट लिया जाता है। इसमें खासकर ध्यान देना होगा।
दोस्तों अगर सब्जेक्ट वाइज की बात करूं तो Mathematics में आपको 120 क्वेश्चन पूछे जाएंगे, जो कि 300 नंबर का होगा। वहीं General Ability की बात करें तो 150 क्वेश्चन पूछे जाएंगे, जिसमें आपका 600 नंबर का रहेगा। दोनों एग्जाम पास करने के बाद आपको SSP द्वारा इंटरव्यू के लिए कॉल किया जाएगा।

• Syllabus क्या है ?

दोस्तों 2 सब्जेक्ट से एग्जाम में क्वेश्चन पूछे जाते हैं, पहला •Mathematics और दूसरा •General Ability
अगर मैं •Mathematics की बात करूं तो इसमें 300 नंबर के होते हैं। और इसमें— Algebra, Metrices and Determinants, Trigonometry, Analytical Geometry of Two and Three Dimensions, Differential Calculus, Integral Colculus and Differential Equations, Vector Algebra, Statistics and Probability.
वहीं अगर •General Ability कि सिलेबस की बात करें तो— दिन में दो सेक्शन होते हैं, A और B
Section (A) में English से सवाल पूछे जाते हैं और यह 200 Marks का होता हैं, और इसमें Grammar and Usage, Vocabulary, Comprehension से सवाल रहते हैं।
Section (B) में general knowledge यह सवाल रहते हैं और यह 400 Marks के होते हैं जिसमें Physics, Chemistry, General Science, History, Geography & Current Affairs से सवाल रहते हैं।

• Salary कितनी मिलती है ?

अगर सैलरी के बात की जाए तो एक Nevy Officer की मंथली सैलरी 50-70 बीच हो सकती है। समय-समय पर प्रमोशन होने पर सैलरी में बढ़ोतरी भी होती है इसलिए एक फिक्स सैलरी बताना पॉसिबल नहीं है।

• Exam की तैयारी किस प्रकार से करें ?

अगर आपने डिसाइड कर लिया है कि आपको इंडियन नेवी ही जॉइन करनी है तो आप अभी से इसकी तैयारी शुरुआत कर दीजिए। ये एक जिज्द होना चाहिए, कि मुझे किसी भी एग्जाम को क्लियर करना है। इसमें आपको एग्जाम को ध्यान में रखते हुए डेली का रूटिंग तैयार करना होगा आप जैसे भी तैयारी कर रहे हो करो ।
लेकिन अभी ऑनलाइन पर समय आ चुका है, बहुत सारे क्वेश्चन कुछ ही मिनटों में सॉल्व कर सकते हैं। यूट्यूब पर ऐसे बहुत सारे चैनल है जहां से तैयारी कर सकते हैं।

ध्यानपूर्वक पढ़ें :— दोस्तों इंडियन नेवी से जुड़ी तमाम जानकारी इस आर्टिकल में दर्शाया गया आपके ध्यानपूर्वक पढ़ें और अच्छे से समझ लें। एक बात और याद रहे कोई भी एग्जाम हार्ड नहीं होता, बशर्ते तैयारी अच्छी से होनी चाहिए।


Read More…

Station Master कैसे बने ? कौन सी पढ़ाई करनी होगी, इनके कार्य क्या होते हैं। पूरी जानकारी यहां पढ़ें —

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *