भारत की 10 सबसे कठिन परीक्षा जिसे पास करने के लिए कई लोगों का सपना होता है। |
दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं। भारत के 10 सबसे मुश्किल परीक्षाओं के बारे में जिसमें उत्तीर्ण होना मुश्किल ही नहीं लगभग नामुमकिन जैसा है। यह एग्जाम सही मायने में मुश्किल है, और इन्हें पास करने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है।
वैसे तो भारत में हर साल लाखों जॉब्स अवेलेबल होती है। और ये भी जानते हैं, कि उसे लाखों वैकेंसी के लिए करोड़ों फॉर्म सबमिट किए जाते हैं। वैसे तो भारत में ज्यादातर परीक्षा मुश्किल ही होती है। क्योंकि जब भी कोई वैकेंसी निकलती है, तो लाखों की तादात में फॉर्म सबमिट होते हैं। जिसमें से सीट बहुत ही कम होती है यानी कि कुल वैकेंसी से 50 गुना ज्यादा लोग जॉब के लिए अप्लाई करते हैं।
इसलिए ज्यादा लोगों को निराश का सामना पड़ता है, एक अच्छी नौकरी की तो सबको जरूर जरूरत होती है लेकिन कई बार ऐसा होता है कि UPSE (Union Public Service Commission) के तैयारी करने वाले वर्ग 3 की एग्जाम के लिए भी आवेदन करते हैं। और एग्जाम में भी उतरन भी हो जाते हैं, लेकिन पोस्टिंग के समय वो उपस्थित नहीं हो पाते हैं, क्योंकि उसका तो गोल यूपीएससी होता है। उस मामले में खाली खाली सीट का क्या होता है कोई नहीं जानता. यह मामले में कभी-कभी ऐसा भी होता है, क्योंकि मेरिट की एक अंक के अंतर वाले लोग नौकरी से वंचित रह जाते हैं।
• चलिए दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम बात करते हैं, कि भारत की वो सबसे मुश्किल परीक्षाएं कौन-कौन सी है। तो प्लीज आप इस आर्टिकल को अंतिम तक ध्यानपूर्वक पढ़ें —
1. UPSC Exam (Union Public Service Commission)
यह एक्जाम भारत सरकार द्वारा आयोजित किया जाता है पीएससी एग्जाम सिविल सर्विसेज जैसे कि IAS, IPS और IFS के लिए है। सिविल सर्विस का एग्जाम सही मायने में बहुत ही मुश्किल एग्जाम होता में रिटर्न राउंड और बाइबर दोनों ही होते हैं एक आंकड़े के अनुसार हर साल इसमें 10 लाख छात्र परीक्षा देते हैं। आपको बता दें कि UPSC के एग्जाम भारत का सबसे कठिन एग्जाम है, और भारत के साथ साथ दुनिया का तीसरा सबसे कठिन एग्जाम है।
2. AIIMS PG Entrance Exam ( All India Institute of Medical Science)
एम्स पीजी परीक्षा के बारे में ज्यादातर लोगों ने सुना ही होगा। क्योंकि यह मेडिकल का सबसे कठिन और प्रसिद्ध परीक्षाओं में से एक है। लेकिन क्या आप जानते हैं, कि पीजी एग्जाम और भी मुश्किल है। डॉक्टरी में पीजी एग्जाम मेडिकल के डायरेक्टर पोस्ट के लिए होती है, जो कि किसी भी विषय में स्पेसलाइजेशन के लिए है। शायद आपको नहीं पता होगा, कि इसमें सिर्फ 124 सीट ही होती है। यह परीक्षा साल में दो बार की जाती है।
दोस्तों बात सुनकर ही हैरान हो जाएंगे कि इसमें 25% सीट अंडरग्रैजुएट छात्रों के लिए है, और बाकी सीट आरक्षण वालों के लिए है। आरक्षण में इतनी सीट होने के कारण इस परीक्षा को और भी मुश्किल बताया जाता है। क्योंकि जनरल कैटेगरी बालों के लिए इसमें कंपटीशन बहुत ही ज्यादा बढ़ जाता है।
3. GATE Exam (Graduate Aptitude Test in Engineering)
अगर बात की जाए गेट एक्जाम कि तो ये एग्जाम इंजीनियरिंग छात्रों के लिए है। लेकिन BCA, MCA, MSC के छात्र यह एग्जाम दे सकते हैं। ये एग्जाम आईआईटी द्वारा द्वारा ली जाती है गेट एग्जाम फायदे की बात की जाए तो PUS, Selection M.Tech, MAS में आपको मौका मिल सकता है। यदि आप एम.टेक कर रहे हो तो आपको सरकार पढ़ाई के लिए हर महीने 12000 हजार रुपए का र्खच देता है, और बड़ी-बड़ी कंपनियों में डायरेक्ट सिलेक्शन होने की संभावनाएं बढ़ जाती है।
दुनिया के टॉप यूनिवर्सिटी भी गेट के वेस पर ही एडमिशन लेती है। यदि आप गेट के एग्जाम को क्लियर करते हैं तो आप वर्ल्ड टॉप 100 यूनिवर्सिटीज में एडमिशन मिल सकता है। सेंट्रल गवर्नमेंट टॉप ऑफिसर सीनियर रिसर्च की जॉब डायरेक्ट सिलेक्शन गेट एक्जाम के द्वारा ही कि जाती है।
4. CAT Exam (Common Admission Test) —
कैट एक्जाम IIM के लिए होता है। इस एग्जाम में पास होने वाले विद्यार्थियों को मैरिट मेंट कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं। एग्जाम में ज्यादातर वर्ल्ड वर रिजनिंग एटीट्यूड टेस्ट पर ध्यान दिया जाता है। यह एक्जाम ऑब्जेक्टिव टाइप का होता है, जिसमें काम समय में ज्यादा से ज्यादा क्वेश्चन सॉल्व करने होते हैं। कैट एक्जाम आईआईएम ही नहीं बल्कि अन्य मैनेजमेंट कॉलेज में एडमिशन मिल सकता है। मगर अच्छे मैनेजमेंट कॉलेज में एडमिशन के लिए अच्छा परसेंटेज भी लाना बहुत ही जरूरी होता है।
5. IIT JEE Exam (Indian Institute of Technology) —
जेईई परीक्षा छात्रों के लिए सबसे मुश्किल एक्जाम है एग्जाम में दो राउंड होते हैं। Preliminary और Jee Mains. यदि आप Preliminary (प्रारंभिक) परीक्षा क्लियर कर देते हैं, तब जेईई मेन में बैठाया जाता है। जिसमें लगभग हर साल 14 लाख छात्र प्रारंभिक परीक्षा देते हैं। जिसमें से कुछ हजार ही जेईई मेन एग्जाम के लिए चुने जाते हैं। एक आंकड़े के मुताबिक सिलेक्शन का रेशियो 0.71% होता है, जो कि काम है। आईआईटी परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग के सिस्टम होने के करण यह एग्जाम और भी कठिन हो जाता है इसीलिए तो आईआईटी क्या कॉलेज भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में मशहूर है।
6. IES Exam (Indian Engineering Services) —
आईएस का एग्जाम भारत के सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है। ये परीक्षा भी भारत सरकार के द्वारा आयोजित की जाती है, और सिविल सर्विस एक्जाम जैसा ही होता है। आप बहुत ही मुश्किल परीक्षाओं में से एक है क्योंकि इसने 4 राउंड होते हैं। पहला- general study & Attitude, दूसरा- objective technical paper, तीसरा- return technical paper और चौथा- interview
यह सब राउंड क्लियर करना बहुत ही मुश्किल होता है। ज्यादातर विद्यार्थी इसके बारे में सोचते भी नहीं है। चारों राउंड क्लियर करने के बाद आप सफल हो सकते हैं। सबसे ज्यादा लोग इसमें परीक्षा इसलिए देते हैं, कि इसमें कम अच्छा के साथ-साथ सैलरी भी अच्छी मिलती है।
7. UPSC NDA Exam (National Defence Academy) —
एनडीए का एग्जाम भारत के आर्म्ड फोर्सज के सबसे मुश्किल परीक्षाओं में से एक है। यह परीक्षा 12वीं के पास देश सकते हैं। परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप होती है, जिसमें आपको भी एटीट्यूड और रिजनिंग के सवाल ही ज्यादातर होते हैं। इसमें एक राउंड फिजिकल फिटनेस का भी होता है आपकी स्कोर के अनुसार आपको Indian army, Indian Navy Force या Indian Air Force में नौकरी मिलती है। यह एग्जाम क्लियर करना बहुत ही मुश्किल है और हर साल लाखों कैंडिडेट एनडीए की परीक्षा देते हैं जिसमें से कुछ हजारों की संख्या में ही चुने जाते हैं। यह परीक्षा इतनी कठिन इसीलिए है क्योंकि इससे यह पता चल जाता है की कैंडिडेट मेंटली और फिजिकली कितना फिट है।
8. CLAT Exam (Common law Admission Test) —
क्लैट की परीक्षा उन्हीं लोगों के लिए है कानून और न्याय व्यवस्था में रुचि है। यह Law की परीक्षा होती है, शायद आपको भारत के टॉप 16 यूनिवर्सिटीज में अस्थान मिल सकता है इस परीक्षा के अच्छे स्कोर से आप अलग प्राइवेट यूनिवर्सिटी एडमिशन ले सकते हैं। एक आंकड़े के अनुसार हर साल 45 हजार से भी ज्यादा प्रतिबंधित Law में रुचि रखते हैं सलाद की टॉप यूनिवर्सिटी में सीट बहुत ही कम होने के कारण इस परीक्षा को भारत के टॉप मुश्किल एग्जाम में शामिल किया गया है यह परीक्षा 2 घंटे की होती है, जिसमें गणित, अंग्रेजी, लॉजिकल, रीजनिंग, एटीट्यूड और लीगल रिजनिंग के सवाल पूछे जाते हैं।
9. CA Exam (Chartered Accountant) —
सीए एग्जाम की भारत में नहीं बल्कि पूरी दुनिया का सबसे मुश्किल परीक्षाओं में से एक माना जाता है। यह परीक्षा बहुत ही मुश्किल और इसमें 7 विषय होते हैं इसमें से आपको सभी विषयों को क्लियर करना होता है। फाइनल सेमेस्टर एसएससी एग्जाम कहा जाता है वह बहुत ही कठिन होता है और फाइनल सेमेस्टर क्लियर करने के लिए आपको जितोड़ मेहनत करनी पड़ती है। इस परीक्षा में पूछे गए सवाल बहुत ही मुश्किल होते हैं। आप जानकर हैरान हो जाएंगे, कि केवल 8% कैंडिडेट्स ही इस परीक्षा में सफल हो पाते हैं।
10. UGC – NET Exam ( National Eligibility Test ) —
नेट का विस्तृत रूप होता है नेशनल अवेलेबिलिटी टेस्ट नेट एग्जाम यूजीसी के द्वारा कुछ चुनिंदा कॉलेज में किया जाता है इस परीक्षा के द्वारा आपको लेक्चररोशिप या फिर रिसर्च करने का मौका मिल सकता है यह परीक्षा इतनी मुश्किल है कि कुछ लोग इसे 4 – 5 बार कोशिश करने पर भी क्लियर नहीं कर पाते हैं।
ध्यानपूर्वक पढ़ें :— दोस्तों हमारे दिए गए जानकारी के अनुसार अब आप ही बताएं, कि अपना करियर बनाने के लिए इनमें से कौन सी परीक्षा देना चाहेंगे।
Read More…