Station Master कैसे बने ? तमाम जानकारी यहां पढ़ें — |
रेलवे हमारे देश के लाइफ लाइन ही नहीं है बल्कि रेलवे हमारे देश में सबसे ज्यादा सरकारी नौकरी देने वाली संस्था है हमारे देश में सबसे ज्यादा गवर्नमेंट नौकरी रेलवे में ही है यही वजह है कि युवाओं के रेलवे में नौकरी को लेकर एक अलग ही क्रेडिट होता है। रेलवे में कई तरह के जॉब होते हैं उसी में एक है स्टेशन मास्टर की नौकरी।
दोस्तों आज के आर्टिकल में हम जानेंगे रेलवे में स्टेशन मास्टर कैसे बने इसके लिए क्या क्वालिफिकेशन होगी ऐसे ही तमाम सवालों के आज आपको इस आर्टिकल के माध्यम से मिल जाएंगे।
स्टेशन मास्टर कौन होते हैं ?
स्टेशन मास्टर का क्या कार्य होते है ?
Qualification क्या होनी चाहिए ?
Age Limit कितनी होनी चाहिए ?
कौन सा Exam देना होता है ?
Exam pattern क्या है ?
Syllabus क्या है ?
Salary कितने मिलती है
स्टेशन मास्टर की तैयारी कैसे करें ?
• दोस्तों अगर आप अभी स्टेशन मास्टर बनने की तैयारी कर रहे हैं जो आपके लिए इन तमाम पॉइंट जानना बेहद जरूरी है। अगर आपने इन तमाम पॉइंट को जान लिया तो इसकी तैयारी करने में काफी मदद मिलेगी।
स्टेशन मास्टर कौन होते हैं ?
भारत में जितने भी रेलवे हैं उन सभी स्टेशनों पर एक स्टेशन मास्टर होते हैं। अगर आसान भाषा में समझे एक स्टेशन मास्टर रेलवे स्टेशन का इंचार्ज होता है। यानी कि उस रेलवे स्टेशन की रिस्पांसिबिलिटी उसी स्टेशन मास्टर की होती है।
दोस्तों स्टेशन मास्टर की पोस्ट बेहद जिम्मेदारी से भरा होता है, क्योंकि स्टेशन पर घटने वाली किसी भी घटना के लिए रिस्पांसिबल होता है।
स्टेशन मास्टर का क्या कार्य होते है ?
दोस्तों कई लोगों को लगता है स्टेशन मास्टर का ज्यादा काम नहीं होता है लेकिन दोस्तों एक बात तो ध्यान रखिए जितना बड़ा पोस्ट इतनी बड़ा जिम्मेदारी होती है। नेता स्टेशन मास्टर का कार्य आम जनों की आवागमन का ध्यान रखना, ट्रेनों का प्लेटफार्म डिसाइड करना, समान धुलायी पर निगरानी रखना, स्टेशन की स्वच्छता, स्टेशन की सुविधा का ध्यान रखना, अपने जूनियर अधिकारी को कार्य बांटना और लोगों को गाइड करने का स्टेशन मास्टर कार्य होता है।
Qualification क्या होनी चाहिए ?
वैसे तो स्टेशन मास्टर बनने के लिए कई तरह की योग्यता की जरूरत होती है। लेकिन अगर एजुकेशनल क्वालिफिकेशन की बात करें, तो एक स्टेशन मास्टर बनने के लिए कैंडिडेट्स का ग्रेजुएट होना जरूरी है। वो किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट हो सकते हैं, लेकिन इसके साथ ही और भी कई तरह की योग्यता की जरूरत होती है। जैसे — कंप्यूटर के बेसिक नॉलेज होनी चाहिए, प्रेशर में काम करने की योग्यता होनी चाहिए और अपने जूनियर के साथ मिलकर काम करने का गुण भी होना चाहिए।
Age Limit कितनी होनी चाहिए ?
अगर आप स्टेशन मास्टर बनने के तैयारी कर रहे हैं, तो याद रखें इसके लिए भी उम्र सीमा तय की गई है… यानी कि उसी उम्र तक आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। अगर आप स्टेशन मास्टर की तैयारी कर रहे हैं, तो आपकी उम्र 18 से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं अगर SC/ST, OBC वर्ग के हैं, तो नियम के अनुसार छूट भी मिलेगी। जैसे — SC/ST – 5 वर्ष की छूट मिलेगी, वहीं OBC को 3 वर्ष की छूट मिलती है।
कौन सा Exam देना होता है ?
अगर आप भी ऐसे स्टेशन मास्टर बनने की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए यह जानना बेहद जरूरी है। इसके लिए एक्जाम कौन सा होता है। दोस्तों आपको बता दो कि इसके लिए RRB यानी कि Railway Requirement Board आयोजित करवाता है जिसे NTPC यानी Non Technical Popular Category कहा जाता है। रेलवे हर साल स्टेशन मास्टर की भर्ती आवेदन निकालता है, जिसे आप रेलवे बोर्ड की Website पर चेक कर सकते हैं।
Exam pattern क्या है ?
स्टेशन मास्टर बनने के लिए एग्जाम का पैटर्न 3 तरह का होता है। इसे पास करने के बाद ही स्टेशन मास्टर की पोस्ट पर जॉइनिंग दी जाती है। इसके बारे में डिटेल से समझ लें —
• CBT 1 — ऑनलाइन एग्जाम होता है Math, General Awareness, Intelligence और English से क्वेश्चन आते हैं जिसमें 100 क्वेश्चन होते हैं इसके लिए 90 मिनट यानी कि 1.5 घंटा का समय दिया जाता है। इसे क्वालीफाई करने के लिए जनरल के कैंडिडेट को 40%, OBC/SC 30% और ST को 25% आना जरूरी है।
— दोस्तों एक बात याद रखें कि यह सिर्फ क्वालीफाइंग राउंड होता है इसकी मार्क्स मेरिट लिस्ट में नहीं जुटते हैं।
• CBT 2 — यह मेंस एग्जाम होता है इसमें वही कैंडिडेट बैठ सकता है जो CBT-1 एग्जाम क्वालीफाई कर लेते हैं इसमें ऑब्जेक्टिव टाइप के क्वेश्चन होते हैं CBT-2 में 120 क्वेश्चन होते हैं इसके लिए 90 मिनट यानी की 1.5 घंटे का समय मिलता है यह एग्जाम भी ऑनलाइन होता है।
• दोस्तों CBT-2 एग्जाम पास करने के बाद ही CBT-3 एग्जाम होता है। Aptitude Test कहते हैं, इसमें कैंडिडेट की Personality, Power of Analysis, Judgement Power, Leadership के गुण में जाना जाता है। इसे पास करने के बाद हे मेरिट लिस्ट बनाई जाती है आप जानते हैं कैसे सिलेक्शन होता है—
इसमें CBT-2 के 70% मार्क्स CBT-3 के 30% मार्क्स जोड़े जाते हैं। जिसके बाद Medical Test होता है मेडिकल टेस्ट पास करने के बाद Document Verification होता है। और इसके बाद Joining करवा दी जाती है, फिर Training शुरू होती है।
Syllabus क्या है ?
स्टेशन मास्टर बनने के लिए सिलेबस की बात करें तो इसमें — • General Knowledge, • General Intelligence & Reasoning, • Mathematics से सवाल पूछे जाते हैं तो चलिए जान लेते हैं किस सब्जेक्ट में किस तरह के क्वेश्चन पूछे जाते हैं।
• General Knowledge —
— Games and Sports
— Current Events of National and International Importance
— Arts and Culture of India
— General Science and Life Sciences
— Indian literature
— History of India
— Freedom Struggle, Monuments Of India
— Indian Polity and Governance Constitution
• General Intelligence & Reasoning
— Analogies
— Completion House Number and Alphabetical Series
— Coding and Decoding
— Relationships
— Analytical Reasoning
— Syllogism Jumbling
— Mathematical Operations
— Venn Diagrams
— Data Sufficiency
— Statement-Conclusion
— Statement-Courses of Action
— Decision Making, Maps
• Mathematics
— Simplification
— Exponentiation and Rediation
— Least Common and Highest
Common Fector
— Number System
— Percentage
— Profit, Loss and Discount
— Simple Interest
— Coumound INTEREST
— Ratio and Propo
— Time and Work
— Area and Perimeter
— Surface Area and Volume
— Geometry
— Trigonometry
— Algebra
— Regulator of Straight Lines
— Number Series
Salary कितने मिलती है ?
स्टेशन मास्टर जितने महत्वपूर्ण जिम्मेदारी से भरा पोस्ट है, उतनी ही अच्छी सैलरी भी होती है। रेखा स्टेशन मास्टर गोवा 7th पे कमीशन के हिसाब से सैलरी मिलती है… यानी कि एक स्टेशन मास्टर की सैलरी वैसे तो ₹38000 – ₹42000 के बीच होती है। लेकिन इसमें कई तरह के अलामेंस जोड़ दें, तो इनकी सैलरी अच्छी खासी हो जाती है।
दोस्तों हापा स्टेशन मास्टर बनने के बारे में सोच रहे हैं तो सैलरी के बारे में ज्यादा ना सोचो बस तैयारी कीजिए, क्योंकि इसमें काफी अच्छी सैलरी के साथ-साथ कई सारी सुविधा भी दी जाती है।
स्टेशन मास्टर की तैयारी कैसे करें ?
किसी भी एग्जाम की तैयारी करने का सबसे अच्छा तरीका उसके पुराने पेपर को सॉल्व करना। आप उसी के अनुसार तैयारी करना इससे आपको ये हनुमान मिल जाता है, कि एग्जाम में किस तरह के क्वेश्चन पूछे जाते हैं। उसके अलावा कई और किताबों को आप पढ़ सकते हैं।
ध्यानपूर्वक पढ़ें :— दोस्तों यह का स्टेशन मास्टर बनने के लिए तमाम जानकारी हमारे आर्टिकल के द्वारा आप सभी तक पहुंचाने का प्रयास किया गया है। अगर आप स्टेशन मास्टर बनने की तैयारी कर रहे हैं तो यह महत्वपूर्ण जानकारी अच्छे से समझ लें।
Read More…
Competitive Exam कि तैयारी करने के लिए 5 आसान तरीका। पूरी जानकारी ध्यानपूर्वक पढ़े हिंदी में —