Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin
which course to do after 10th (2023) | 10वीं बाद में कौन सा कोर्स करें ? | 10th bad kaun sa course Kare
Carrier

which course to do after 10th (2023) | 10वीं बाद में कौन सा कोर्स करें ? | 10th bad kaun sa course Kare

10वीं बाद में कौन सा कोर्स करें ? 2023 हिंदी में पूरी जानकारी —

दोस्तों हर विद्यार्थी अपनी खुद कि इंटरेस्ट का सब्जेक्ट पढ़ना चाहता है। ऐसे में खुद की इंटरेस्ट का सब्जेक्ट ना हो, तो उसे अपने कैरियर बनाने में बहुत परेशानी होती है। आपको अपने आगे की पढ़ाई के लिए सब्जेक्ट का सिलेक्शन करना या किसी कोर्स का सिलेक्शन करना आपके अपने निर्णय पर निर्भर करता है. तो दोस्तों हमारा आज का आर्टिकल है, दसवीं के बाद क्या करें ?

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

जो विद्यार्थी 10th पास कर चुके हैं या आप करने वाले हैं। उनके लिए यह आर्टिकल बहुत ही खास है। दोस्तों 10th के बाद अगर किसी को लगता है कि आप सिर्फ तुरंत ही कर सकते हैं, तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। आपके पास बहुत से आप्शन उपलब्ध है, 10th के बाद आप —

1. General Course मतलब— Arts, Commerce और Science लेकर पढ़ाई कर सकते हैं। इसके अलावे अगर आपको ये तीनों स्ट्रीम लेकर पढ़ाई नहीं करनी है। तो आप –
2. Professional Course मतलब — Polytechnic, ITI और Paramedical लेकर पढ़ाई कर सकते हैं। अगर आप ये तीनों कोर्स भी नहीं करना चाहते हैं, तो आपके पास एक और ऑप्शन है।
3. Short Term Course — कई तरह के सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं।

देखिए अभी तक आपको तीन तरह के कोर्स के बारे में बताया है। पहला- General Course दूसरा- Professional Course और तीसरा- Short Term Course मैं इन सभी कोर्स के बारे में इस आर्टिकल के द्वारा बताऊंगा।

1. General Course के तीनों स्ट्रीम के बारे में, —
• Arts मतलब कला —
अगर आपका इंटरेस्ट आर्ट्स स्ट्रीम में है तो आप इसको लेकर 12th कर सकते हैं। बहुतो को लगता है, कि आर्ट्स बहुत ही हल्का होती है। ऐसा बिल्कुल भी नहीं है, इसमें भी बहुत पढ़ना होता है। ज़्यादातर आर्ट्स के विद्यार्थी हीं सरकारी नौकरी लेते हैं। इंडिया के सबसे बड़े एग्जाम की बात करूं तो आर्ट्स सब्जेक्ट से ही क्वेश्चन ज्यादा पूछे जाते हैं. UPSC, State PCS Exam या फिर SSC Exam में बहुत सारे क्वेश्चन पूछे जाते हैं।
Arts में कौन-कौन से सब्जेक्ट पढ़ने होते हैं। — History, Geography, Polytechnic Science, English, Economics, Psychology, Fine Arts, Sociology, Physical Education, Literature.

• Commerce मतलब वनएज —
दोस्तों अगर आपको अकाउंटेंसी में इंटरेस्टेड हैं तो आपको कॉमर्स स्ट्रीम लेकर पढ़ाई करनी चाहिए। इस सब्जेक्ट से पढ़ाई करने वाले की करियर ब्राइट होता है। स्ट्रीम से पढ़ने वाले की करियर खासकर प्राइवेट सेक्टर में ज्यादा बनता है। क्योंकि वे अकाउंटेंट बन सकते हैं, बिजनेस एक्सपर्ट बन सकते हैं, बैंकिंग के क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं।
कॉमर्स एक ऐसा स्ट्रीम है, जिसमें विद्यार्थी को ट्रेड और बिजनेस के विषय में पढ़ना होता है। वहीं उन सभी प्रक्रिया और एक्टिविटी किसी एक कमर्शियल आर्गेनाइजेशन में हो रहा होता है।
Commerce में कौन-कौन से सब्जेक्ट पढ़ने होते हैं। — Accountancy, Business Studies, Economics, Mathematics, English.

• Science मतलब विज्ञान —
अगर आपको डॉक्टर या इंजीनियर बनना है तो आपको 10th के बाद साइंस लेना चाहिए। साइंस से 12th करने के बाद आप किसी भी क्षेत्र में आसानी से जा सकते हैं जबकि ऐसा दूसरे आइसक्रीम के साथ नहीं होता, कुल मिलाकर बहुत ही अच्छा स्ट्रीम माना जाता है। अगर आप साइंस लेकर डॉक्टर की पढ़ाई करना चाहते हैं, तो आपको बायोलॉजी लेना चाहिए। अगर आप साइंस लेकर इंजीनियर बनना चाहते हैं, तो आपको मैथ पढ़ना चाहिए।
(Science Stream मुख्यता दो भागों में बांटा गया है।) —
(¡) Medical (PCB)- Physics, Chemistry के साथ Biology होता है।
(¡¡) Non- Medical (PCM)- नॉन मेडिकल Physics, Chemistry के साथ Maths होता है।
दोस्तों ध्यान रखिए आप चाहे तो बायोलॉजी और मैथ दोनों ले सकते हैं। साइंस स्ट्रीम में आपके सब्जेक्ट फिजिक्स केमिस्ट्री बायोलॉजी मैथ और इंग्लिश होते हैं। इन सब के अलावा आपको एक ऑप्शनल सब्जेक्ट भी चुनना होता है. ऑप्शनल सब्जेक्ट में हिंदी या उर्दू आई होते हैं।

2. अब जान लेते हैं, Professional Course के तीनों स्ट्रीम के बारे में, —
प्रोफेशनल कोर्स में दो डिप्लोमा कोर्स होते हैं, सबसे पहले जानेंगे • Polytechnic Course — के बारे में,
दोस्तो 10th के बाद पॉलिटेक्निक कोर्स भी कर सकते हैं, यह कोर्स 3 वर्ष का होता है। अगर आप पॉलिटेक्निक कोर्स करते हैं तो आप जूनियर इंजीनियर बन सकते हैं। पॉलिटेक्निक में एडमिशन लेने के लिए राज्य सरकार द्वारा आयोजित परीक्षा को पास करना है। अगर आप उस एग्जाम को पास नहीं कर पाते हैं तो आप किसी प्राइवेट पॉलिटेक्निक कॉलेज में भी एडमिशन ले सकते हैं।
एक बात ध्यान रखिए के पॉलिटेक्निक कोर्स एक डिप्लोमा कोर्स होता है जोकि 3 वर्ष का होता है अगर आप 3 वर्ष पॉलिटेक्निक कोर्स कर लेते हैं‌।

• ITI Course —
10th के बाद आप कम समय का कोर्स करके जॉब पाना चाहते हैं तो आपको आईटीआई करना चाहिए। आईटीआई का फुल फॉर्म होता है – Industrial Training Institute यह कोर्स 1 से 2 साल का होता है। जिसे पूरा करने के बाद आपको सीधी जॉब लग जाती है। इनमें बहुत सारे कोर्स करवाए जाते हैं।

• Paramedical Course —
अगर आप 10th के बाद मेडिकल फील्ड में जाना चाहते हैं तो आप पैरामेडिकल कोर्स कर सकते हैं। दसवीं के बाद पैरामेडिकल कोर्स दो तरह के होते हैं।
(¡) Certificate course – सर्टिफिकेट कोर्स बहुत ही कम अवधि का होता है इसकी अवधि 3 महीने से लेकर 1 साल तक की होती है।
(¡¡) Diploma course – डिप्लोमा कोर्स की अवधि 1 साल से 2 साल तक होती है दोस्तों इसमें आप MRI Technician, Narsingh Care Assistant, X-ray Technician बहुत सारे कोर्स हैं, जो स्पेशलिस्ट कोर्स कर सकते हैं।

3. Short Term Course —
अगर आप कम समय का प्रोफेशनल कोर्स करना चाहते हैं. यानी 6 महीने से लेकर 2 साल तक के आपको शॉर्ट टर्म कोर्स करना चाहिए। इनमें कई तरह के कोर्स आते हैं, जैसे —
– Diploma in Cyber Security
– Diploma in Hotel Management and Catering Management
– Diploma in architecture Engineering or – Architecture Assistantship
– Diploma in Photography
– Diploma in Event Management
– Diploma in Data Entry
– Beauty Culture Courses
– Diploma in Dental Mechanics
– Diploma in Poultry Farming Etc.

ध्यानपूर्वक पढ़ें :— दोस्तों इस आर्टिकल में दिए गए जानकारी के अनुसार 10वीं बाद आप इनमें से कौन से कोर्स को करना चाहते हैं।


Read More…

Top 10 diploma course after 10th : 10वीं के बाद टॉप 10 डिप्लोमा कोर्स करें 10th bad kaun sa diploma course Karen पूरी जानकारी यहां पढ़ें —

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *