MASS Communication क्या है इसमें अपना कैरियर कैसे बनाएं ? |
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में Mass Communication क्या होता है और इसमें अपना कैरियर कैसे कैसे बना सकते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं।
दोस्तों कुछ स्टूडेंट 12th पास कर लेते हैं उनके पास सिर्फ बहुत कम कुछ ऑप्शन होते हैं जैसे कि बहुत सारे स्टूडेंट है जो आगे चलकर अपना कैरियर Engineering में बनाना चाहते हैं या फिर Medical में बनाना चाहते हैं आज के समय में आप सभी को पता होगा.
B.Tech और MBBS कोर्स की फीस इतनी ज्यादा होती है और इसके साथ साथ फील्ड में काफी ज्यादा Competition भी बढ़ गया है Job मिलने चांस भी बहुत कम होते हैं वैसे मैं आपके मन में एक कभी ना कभी एक सवाल आया होगा कौन सा ऐसा फील्ड है जिसने अपना कैरियर बना सकते हैं। और लाखों रुपया कमा सकते हैं।
आज के इस आर्टिकल में मास कम्युनिकेशन के बारे में बताने वाले हैं जिस फील्ड में आपको कंपटीशन बहुत ही कम है और इस फील्ड में आप अपना कैरियर बना लेते हैं तो तो आप एक अच्छी खासी Earning कर सकते हैं और इसके साथ साथ आसानी से किसी भी फील्ड में आप जॉब पा सकते हैं।
» Mass Communication क्या है » Qualification क्या होनी चाहिए ? » कौन सा Course करना होता है ? » कौन सी Skills चाहिए ? » Course की Fees क्या होती है ? » Job कहां मिलता है ? » कितनी Salary मिलती है ? |
• Mass Communication क्या है ?
दोस्तों वैसेक्ली इस कोर्स में आपको जनसंचार, मीडिया से जुड़े यानी कि न्यूज़ पेपर से जुड़े और अपना एडवर्टाइजमेंट, मैनेजमेंट, मार्केटिंग से जुड़े इन सारी चीजों मास कम्युनिकेशन में सिखाई जाती है।
दोस्तो आप अपना ग्रेजुएशन करना चाहते हैं तो सुबह पास करने के बाद मास कम्युनिकेशन यह कोर्स को कर सकते हैं वहीं अगर आप मास्टर की डिग्री लेना चाहते हैं जो आपके पास बैचलर लेवल की डिग्री होनी चाहिए।
दोस्तों इस कोर्स को करने के बाद फिल्म इंडस्ट्री, एबिल्ट मैनेजमेंट, मार्केटिंग के बारे में, रेडियो, टीवी, न्यूज़ पेपर, एडवरटाइजमेंट, पब्लिक रिलेशन एंड सोशल मीडिया सब जानकारी इस कोर्स में आ जाता है। और इस कोर्स को करने के बाद आपके पास बहुत से जॉब होते हैं कैरियर बनाने के लिए।
• Qualification क्या होनी चाहिए ?
जॉब को करने के लिए 12th पास होना चाहिए अगर वही बात करें पोस्ट ग्रेजुएशन करना चाहते हैं उसके लिए आपको बैचलर डिग्री होनी चाहिए, बाकी सारी कोर्सों के लिए 12th पास है तो एडमिशन ले सकते हैं और इनमें 45 से 50 % मार्क है तो आप इस कोर्स को कर सकते हैं।
• कौन सा Course करना होता है ?
Mass Communication मैं बहुत सारे कोर्स हैं जैसे —
• Diploma in development Journalism
• Diploma in Journalism and Mass Communication
• BA in journalism
• BA (Hons) in Journalism and Mass
• bachelor of mass media
• BA (Hons) in Hindi Journalism and Mass Communication
• BA film making and Mass Communication
यह बैचलर लेवल के कुछ Courses में जो जो टॉप लेवल के हैं, वे बहुत सारे स्टूडेंट • MA in Journalism and Mass Communication कर सकते हैं या फिर •PG diploma in Journalism के कोर्स को कर सकते हैं। इसके अलावा भी कुछ और कोर्स जिन्हें आप कर सकते हैं।
• कौन सी Skills चाहिए ?
आपके अंदर क्रिएटिविटी होनी चाहिए यह कुछ नया करने का आपके अंदर जुनून होना चाहिए और उसके बाद कॉन्फिडेंस काफी अच्छा होना चाहिए।
कम्युनिकेशन स्किल यह आपको जरूरत पड़ती है तब किसी कंपनी में जॉब के लिए ले जाते हैं तो वहां आपको जॉब करने जाते हैं तो कम्युनिकेशन स्किल अच्छा होना चाहिए। इंटरव्यू में सवाल पूछे जाते हैं, राइटिंग एबिलिटी काफी अच्छी होनी चाहिए।
Problem solving skills — कोई भी प्रॉब्लम आ जाता है तो उसको कैसे सॉल्व किया जाता है यह सारी चीजें आपको सीखनी पड़ती हैं।
Critical thinking — जाने के कुछ अलग सोचने के लिए जैसे एडवर्टाइजमेंट होता है इसमें देखा होगा कि अलग-अलग एडवरटाइजमेंट सारी चीजें आपको सीखनी पड़ती है।
Research skills — जैसे की न्यूज़ मैं तो आपको कौन सी न्यूज़ बनानी है और मार्केटिंग में कौन सी स्किल्स आपनानी है और आपको रिसर्च करना है।
Observation Skill — यानी कि जो भी चीजें हो रही है उस चीजों को अब्जॉर्ब करना उसे समझना यह सारी चीजें आपको आनी चाहिए। और प्रेशर में भी काम करने आनी
चाहिए।
• एक कुछ स्किल इंपोर्टेंट होता है तुम्हें अगर आप मास कम्युनिकेशन कोर्स करने के बाद कहीं पर जॉब पाना चाहते हैं।
• Course की Fees क्या होती है ?
डिप्लोमा लेवल के कोर्स मैक्सिमम आपके 50 हजार रुपए से लेकर ₹100000 तक प्रति एयर देनी पड़ जाती है जो कि डिप्लोमा लेवल कोर कोर्स 3 साल का होता है।
बैचलर लेवल का कोर्स 3 – 4 साल के होते हैं एनुअल फीस 50000 हज़ार से लेकर 2 लाख पड़ सकता है।
वह तो आपके ऊपर डिपेंड करता है कि कॉलेज से तैयारी करते हैं कई कॉलेज ऐसे हैं जहां काम इसमें भी मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई कराई जाती है।
• Job कहां मिलता है ?
दोस्तों इस पोस्ट को अगर आप ने कर लिया जितने भी हमने आपको कोर्स के बारे में बताया है तो कहां पर आप जॉब कर सकते हैं और क्या बन सकते हैं।
• Fashion photographer,
• Producer
• Special Correspondent
• Video Jockey
• Radio Jockey
• Film director
• Screen writer
• Public relation officer
• Arts director
ये कुछ टॉप लेवल के जॉब हैं जहां पर आप लाखों रुपया मंथली का कमा सकते हैं इसके अलावा बहुत सारे कैरियर आपके पास होते हैं इस कोर्स को करने के बाद।
• कितनी Salary मिलती है ?
दोस्तों जैसे आप किसी नॉर्मल जगह पर जॉब करेंगे तो वहां पर भी स्टार्टिंग सैलेरी 2 से 6 लाख पर Year सैलरी मिलती है। डिपेंड करता है कि आपने कितने अच्छे से कोर्स किया है और कितने अच्छे कॉलेज में एडमिशन नहीं है आपके अंदर कितने अच्छे स्किल काम को जानने मैं परिपूर्ण है। यह सभी चीजें बहुत ही इंपॉर्टेंट होती है
ध्यानपूर्वक पढ़ें :— दोस्तों अगर मास कम्युनिकेशन से जुड़ी किसी भी प्रकार के आपके मन में क्वेश्चन है तो आप हमें इंस्टाग्राम ज्वाइन करके मैसेज कर सकते हैं।
Read More…