SCIENTIST कौन होते हैं ? पूरी जानकारी — |
देश के डेवलपमेंट में वैसे तो सभी का योगदान होता है लेकिन एक ऐसा वर्ग भी है के जिसके बिना किसी भी देश का डेवलपमेंट संभव ही नहीं है और वह हमारे देश का वैज्ञानिक (SCIENTIST) होता है।
जो दिन रात इसी काम में लगे रहते हैं, कि कैसे हमारा देश दुनिया का सबसे बड़ा ढेबलप देश बनें। दोस्तों Scientist बनाना इतना भी आसान नहीं है या फिर ये कहें यह एक ऐसा प्रोफ़ेशन है जिससे इंसान को ना तो खुद की प्रवाह और ना ही अपनी फैमिली कि कभी-कभी तो कोई SCIENTIST एक रिसर्च में सालों लगे रहते हैं लेकिन क्या आपने कभी सोचा है, कि SCIENTIST बनते कैसे हैं। के लिए कितनी पढ़ाई करनी होती है और कैसे इसरो और नासा जैसे संस्था में कोई साइंटिस्ट बनते हैं।
आज के इस आर्टिकल में हम यही जानेंगे कि कैसे कोई विद्यार्थी वैज्ञानिक बन सकता हैं। दोस्तों SCIENTIST कैसे बनते हैं उससे पहले कुछ पॉइंट को जान लेते हैं, कि आखिरकार SCIENTIST बना जा सकता है।
• SCIENTIST कौन होते हैं ?
• QUALIFICATION क्या चाहिए ?
• AGE LIMIT कितनी है ?
• SCIENTIST कितने तरह के होते हैं ?
• TOP College कौन कौन से हैं ?
• ISRO में SCIENTIST कैसे बने ?
• कौन-कौन इस EXAM को दे सकता है ?
• TOP RECRUITERS कौन-कौन है ?
• SALARY कितनी मिलती है ?
• SCIENTIST के लिए क्या SKILL चाहिए ?
दोस्तों अगर आप भी साइंटिस्ट बन कर देश के हित में अपना कंट्रीब्यूशन देना चाहते हैं, तो इन पॉइंट को अच्छे से समझ लें।
• SCIENTIST कौन होते हैं ?
दोस्तों Scientist कौन होते हैं यह समझने से पहले आपके लिए यह जानना जरूरी है किस साइंटिस्ट कई तरह के होते हैं इसरो साइंटिस्ट अलग होते हैं उसी तरह से मेडिकल के साइंटिस्ट अलग होते हैं, ऐसे ही कई विभाग में साइंटिस्ट होते हैं लेकिन सभी मे एक कॉमन बात यह है कि सभी वैज्ञानिक हर दिन नई-नई खोज करते रहते हैं।
अगर कोई इसरो के साइंटिस्ट हैं, तो वो हर दिन हमारे यूनिवर्स में होने वाले गतिविधि पर नजर रखते हैं और रिसर्च में लगे रहते हैं। जबकि अगर कोई मेडिकल साइंटिस्ट है, जो वो हर दिन नई-नई मेडिसिन की खोज में लगे रहते हैं ताकि बीमारियों को खत्म किया जा सके। इस तरह से हमारे साइंटिस्ट दिन-रात रिसर्च में लगे रहते हैं।
• QUALIFICATION क्या चाहिए ?
दोस्तों साइंटिस्ट बनाना इतना आसान नहीं है इनका काम बहुत मुश्किल होता है इसलिए पढ़ाई का बहुत महत्व है वैसे तो एक साइंटिस्ट बनने का सपना देखने वालों के लिए ये जान लेना जरूरी है, इसकी पढ़ाई कभी खत्म ही नहीं होती है क्योंकि साइंटिस्ट हर दिन सीखते रहते हैं लेकिन फिर भी अगर कोई साइंटिस्ट बनना चाहता है तो उसको लिए कुछ एजुकेशनल क्वालिफिकेशन तय की गई है।
साइंटिस्ट बनने के लिए आपका 10th के बाद PHYSICS, CHEMISTRY, BIOLOGY, MATH जैसे विषयों को सेलेक्ट करना होता है इसके बाद इन्हें विषयों में GRADUATION और POST GRADUATION जैसे MSC, MFI ENGINEERING और उसके बाद PHD आदि कर सकते हैं। उसके बाद आप साइंटिस्ट के पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते है बाद में ISRO और NASA जैसी संस्था में साइंटिस्ट बन सकते हैं।
• AGE LIMIT कितनी है ?
सीखने की कोई उम्र नहीं होती है उसी तरह से एक साइंटिस्ट बनने के लिए कोई भी एज लिमिट नहीं है आप किसी भी उम्र में साइंटिस्ट बन सकते हैं। दोस्तों साइंटिस्ट बनना आसान नहीं है, इसके लिए बहुत पढ़ाई करनी होती है। तभी तो दोस्तों साइंटिस्ट की रिस्पेक्ट किसी से भी ज्यादा होती है। अगर आप भी साइंटिस्ट बनना चाहते हैं, तो ये जान लीजिए इसमें कोई उम्र सीमा तय नहीं की गई है।
• SCIENTIST कितने तरह के होते हैं ?
देश और दुनिया में कई तरह के साइंटिस्ट होते हैं जो अलग-अलग सब्जेक्ट पर रिसर्च करते हैं चलिए जानते हैं साइंटिस्ट कितने तरह के होते हैं —
— Geologist0
— Geographer
— Botanist
— Marine Biologist
— Ethologist
— Agronomist
— Seismologist
— Geneticist
— Chemist
— Microbiologist
— Astronomer
— Zoologist
— Paleontologist
— Cytologist
— Ecologist
— Epidemiologist
ये तमाम साइंटिस्ट दिन-रात बस इसी कोशिश में लगे रहते हैं कि कैसे-कैसे नए स्रोध के जरिए देश का विकास किया जाए।
• TOP COLLEGE कौन कौन से हैं ?
हमारे देश में कई ऐसे टॉप यूनिवर्सिटीज हैं जहां अलग-अलग सब्जेक्ट साइंटिस्ट की पढ़ाई करवाई जाती है जहां पर पर लाखों बच्चे साइंटिस्ट बनते हैं। तो चलिए जानते हैं उन्हें में से टॉप कॉलेज और यूनिवर्सिटीज के बारे में —
Hindu College
St. Stephens
Jawaharlal Nehru University
Miranda House
Jain University
Kalinga University
St. Xavier’s College
Hansraj College
Stella Maris college
Wilson College
Christ University
सच तो इसके अलावा और भी कई ऐसे कॉलेज और यूनिवर्सिटीज हैं जहां से आप पढ़ाई कर सकते हैं।
• ISRO में SCIENTIST कैसे बने ?
दोस्तों इसरो में रिक्रूटमेंट के दो प्रक्रिया हैं, और दोनों ही तरीके से आप इसमें नौकरी पा सकते हैं पहला तो ये कि इसके लिए आपको II St जाने की INDIAN INSTITUTE SPACE TECHNOLOGY में एडमिशन लेना होगा अगर आपको यहां एडमिशन मिल जाता है और अगर आप पूरी लगन के साथ पढ़ाई करते हैं तो आपका साइंटिस्ट बनना कंफर्म है क्योंकि हर साल II St मैं पढ़ने वाले विद्यार्थियों की भर्ती करता है।
वैसे आपको बता दें कि ऐसा कहा जाता है इंस्टिट्यूट मैं पढ़ने वाले छात्र छात्रों को स्रोत भर्ती कर लेता है इसलिए एक अच्छा तरीका है इसरो में नौकरी पाने का इसके अलावा दूसरा रास्ता है एग्जाम देकर इसरो में नौकरी प्राप्त करने के लिए। दरअसल इसरो हर साल एग्जाम कंडक्ट करवाता है इसके लिए बकायदा एक बोर्ड भी है जिसको ICRB कहते हैं। इसका फुल फॉर्म — ISRO CENTRALISED RECRUITMENT BOARD होता है ये एग्जाम तीन कैटेगरी में कांटेक्ट करवाई जाती है।
1. ELECTRONIC 2. MECHANICAL 3. COMPUTER
• कौन-कौन इस EXAM को दे सकता है ?
इसमें BACHELOR OF ENGINEERING, BACHELOR OF SCIENCE, BACHELOR OF TECHNOLOGY होनी चाहिए अगर आपने इन कोर्स को कर रखा है तो आप एग्जाम में शामिल हो सकते हैं लेकिन याद रहे इस कोर्स में आपका कम से कम 65% या फिर उससे ज्यादा मार्क्स होना जरूरी है, तभी आप एग्जाम में शामिल हो सकते हैं, और अगर आपने एग्जाम को क्लियर कर लिया तो आपकी नौकरी इसरो जैसी संस्था में पक्की है। हालांकि अलग-अलग डिपार्टमेंट में नौकरी के लिए अलग-अलग रिक्वायरमेंट प्रक्रिया है जिसे आप उसकी Website पर जाकर चेक कर सकते हैं।
• TOP RECRUITERS कौन-कौन है ?
अगर आपने साइंटिस्ट की पढ़ाई कर ली तो कहां-कहां आपकी नौकरी लग सकती है बहुत सारे विद्यार्थियों के मन में यह सवाल आता है कि साइंटिस्ट बनने के बाद कहां नौकरी लग सकती है क्योंकि ज्यादातर विद्यार्थी समझते हैं साइंटिस्ट का मतलब इसरो और नासा होता है। लेकिन ऐसा नहीं है तो चलिए जानते हैं TOP RECRUITERS के बारे में —
NASA
ISRO
IACS
IISER
TIFR
ARIES
IITM
DRDO
BARC
ICAR
CSIR
IITM
• SALARY कितनी मिलती है ?
दोस्तों किसी भी डिपार्टमेंट किया इंस्टिट्यूशन में आपकी नौकरी लगती है तो आपकी सेल्फी गैलरी इस बात पर डिपेंड करती है कि आप किस पोस्ट पर हैं। आपको कितना एक्सपीरियंस है वैसे आपको ज्यादा चिंता डरने की बात नहीं है क्योंकि अगर आप कैसे बनते हैं, तो आपकी शुरुआती सैलरी 30 हजार से लेकर 1 लाख तक हो सकती है। जैसे जैसे आपका एक्सपीरियंस पढ़ेगा तो आपका प्रमोशन भी होगी और धीरे-धीरे आपकी सैलरी भी चली जाएगी।
• SCIENTIST के लिए क्या SKILL चाहिए ?
दोस्तों हर नौकरी के लिए अलग-अलग Skill की जरूरत पड़ती है। हालांकि जिस व्यक्ति में नौकरी के जरूरत के हिसाब से स्किल नहीं होती। वो अपने काम को पूरे मन से नहीं कर पाता और वह धीरे-धीरे उस काम से मन हट जाता है। एक साइंटिस्ट जब कोई रिसर्च करता है तो रिसर्च पेपर निकालता है इसलिए एक साइंटिस्ट के लिए अच्छी राइटिंग होनी जरूरी है।
उसके बाद आपकी भी क्षेत्र में हो आपको उसकी डिटेल नॉलेज होनी चाहिए। दोस्तों एक साइंटिस्ट का नेचर क्यूरियस होना चाहिए।
ध्यानपूर्वक पढ़ें :— दोस्तों एक साइंटिस्ट काम नई नई चीजों को जानने और खोजने में रुचि होनी चाहिए कभी वो अपने फील्ड में कुछ नया खोज पाएगा।
Read More…