दोस्तों आज के इस आर्टिकल में जानेंगे। Top 10 diploma course after 10th मतलब 10वीं करने के बाद कौन-कौन से डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं। आप में से बहुत से स्टूडेंट को 10th के बाद कौन से डिप्लोमा कोर्स करने चाहिए, वो नहीं पता होता है।
इस आर्टिकल में 10 कोर्स के बारे में बता रहा हूं। आपके अनुसार जो अच्छा लगे आपको वह कोर्स कर सकते हैं।
1. Diploma in fashion technology —
दोस्तों इस कोर्स के नाम से यह आपको पता चल रहा होगा कि यह कोर्स है, क्या – तो आप सही समझ रहे हैं। इसमें आपको फैशन टेक्नोलॉजी के बारे में पढ़ाया जाता है। इसमें ना सिर्फ आपको फैशन के बारे में पढ़ाया जाता है, बल्कि लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के बारे में भी जानकारी दी जाती है। इस कोर्स को करने के बाद आप Fashion Designer, Costume Designer, Bridal Wear Designer आदि बन सकते हैं।
हमारे भारत में 100 से भी ज्यादा कंपनियां जहां आप नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस Course Duration – 3 Years और Eligibility – 10th Pass है।
2. Diploma in Fine Arts —
अगर आप कुछ अलग करना चाहते हैं तो आप फाइन आर्ट्स कोर्स को चुन सकते हैं। इसमें आप एनीमेशन डिजाइन डिजाइनिंग प्रोग्रामिंग ग्राफिक जैसे क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं। कुछ कॉलेज 10+2 के बाद एडमिशन देते हैं तो कुछ कॉलेज 10th बेस पर ही एडमिशन से जलते हैं। अगर आप क्रिएटिव हैं तो आपके लिए ये बहुत ही बढ़िया कोर्स है। इस Course Duration – 5 Years और Eligibility – 10th Pass है।
3. Diploma in Hotel Management & Catering Technology —
घर आपका इंटरेस्ट होटल मैनेजमेंट कैसे करते हैं. और आप डिसेन जॉब करना चाहते है, तो आप ये कोर्स कर सकते हैं। अभी के समय में विजेता काफी जॉब प्रोवाइड कर रहा है अगर मैं होटल में मैनेजमेंट के साथ कैट्रिन की बात करूं, तो इसमें आपको सेफ़ का काम मिल सकता है। आपको पता होना चाहिए किसी भी होटल में एक तो अच्छे से सेफ़ का डिमांड बहुत ही ज्यादा होता है। इसमें आप पर डिपेंड करता है कि आप कैसे काम करते हैं। इस Course Duration – 2 Years और Eligibility – 10th Pass है।
4. Diploma in Computer Hardware & Networking —
दोस्तों अगर आपका इंटरेस्ट कंप्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल रिपेयरिंग किस क्षेत्र में है, तो आप डिप्लोमा इन कंप्यूटर हार्डवेयर एंड नेटवर्किंग का कोर्स कर सकते हैं। इस क्षेत्र का कैरियर काफी ब्राइट है। इसके साथ ही ये एक पॉपुलर कोर्स है, और इस क्षेत्र में कंपटीशन भी ज्यादा है। अगर आप देखेंगे कि जितने भी रिपेयरिंग सेंटर है। खास कर इन क्षेत्र में उन सभी के पास कस्टमर आते हैं, इसी के साथ हार्डवेयर एक्सपर्ट की डिमांड भी बढ़ रही है। ऐसे में आप कंप्यूटर हार्डवेयर और नेटवर्किंग का डिप्लोमा करके एक अच्छी जॉब का सकते हैं। इस Course Duration – 3 Years और Eligibility – 10th Pass है।
5. Diploma in Dental Mechanics —
इस कोर्स के नाम से ही आपको पता चल रहा होगा, कि इसमें करना क्या है। ये सब कोर्स में आपको एक दांत का डॉक्टर को मदद करना है मतलब किसी पेशेंट का दांत का स्ट्रक्चर बनाना है। इसमें आपको पेशेंट का दांत को इस तरह से बनाना है, कि पेशेंट का दांत फिट बैठ जाए। मतलब आपको दांत का मैकेनिक बनना है। ये कोर्स काफी अलग है जब की संभावना तो है ही बस आपको इसको इस कोर्स में एडमिशन ले लेना है। इस Course Duration – 2 Years और Eligibility – 10th Pass है।
6. Diploma in Beauty Culture & Hair Dressing —
ये कोर्स ज्यादातर लड़कियां करती है। लेकिन समय के बदलने साथ ही अब लड़के भी ये कोर्स करने लग गए हैं, और अपने नई ऊंचाइयों को छू रहें है। यह कोर्स दोनों जेंडर के लिए हैं, जिन्हें मेकअप के क्षेत्र में इंटरेस्ट है, वही इस कोर्स को करें तो बेहतर है। क्योंकि जबरदस्ती का कोर्स करने से आपको काम में कभी मन नहीं लगेगा। बहुत से ब्यूटी पार्लर इस कोर्स को करवाते हैं, आप चाहे तो इस कोर्स को वहां से भी कर सकते हैं। इस Course Duration – 2 Months और Eligibility – 10th Pass है।
7. Diploma in Chemical Engineering —
दोस्तों केमिकल इंजीनियरिंग एक ऐसी फील्ड है, जो रॉ मैटेरियल्स को उपयोगी प्रोडक्ट्स में बदलने के लिए केमिकल प्रोसेस का विकास करने के साथ केमिकल प्लांट्स की डिजाइनिंग और मेंटेनेंस के कार्य करती है। एक केमिकल इंजीनियर के काम में केमिकल प्रोडक्ट बनाने के लिए सुपर विजन, इंस्ट्रक्शन, इंस्टॉलेशन और ऑपरेशन से संबंधित कार्य आते हैं।
भारत में कई स्वदेशी केमिकल इंडस्ट्रीज है। आजकल भारत में कई मल्टीनेशनल कंपनी स्थापित हो रही है। इस ट्रेड की वजह से केमिकल इंजीनियरिंग की फील्ड में स्टूडेंट के लिए बहुत सारा कार्य अवसर मजबूत है। इस Course Duration – 3 Years और Eligibility – 10th Pass है।
8. Diploma in Electrical Engineering —
दोस्तों यह कोर्स इंजीनियरिंग की ब्रांच है, इसमें हमें इलेक्ट्रिसिटी की टेक्नोलॉजी के बारे में पढ़ाया जाता है। इसमें इलेक्ट्रिसिटी के कंपोनेंट डिवाइस और सिस्टम के बारे में बताया जाता है। अगर आसान शब्दों में कहें तो यह एक ऐसा इंजीनियर है, जो की इलेक्ट्रिसिटी से रिलेटेड काम करता है। यह कोर्स करने के बाद इलेक्ट्रिकल मोटर बनाने वाले कंपनी में आप कम कर सकते हैं। या जहां पर इलेक्ट्रिक मोटर का का इस्तेमाल किया जाता है वहां पर आप एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के रूप में कार्य कर सकते हैं। इस Course Duration – 3 Years और Eligibility – 10th Pass है।
9. Diploma in Textile Technology —
टेक्सटाइल इंजीनियरिंग में फैशनेबल कपड़ों की मांग को ध्यान में रखते हुए, बहुत ज्यादा रिसर्च, क्रिएटिविटी और इनोवेशन की जरूरत पड़ती है। इसमें गारमेंट कलर और फैब्रिक लाइन के इंडस्ट्री से रिलेटेड काम करना होता है। जैसा कि हम लोग हर जगह टेक्सटाइल देख सकते हैं, फिर चाहे के कपड़े, बेडशीट, कैंसिल टॉवल्स हो अभी सामान के प्रोडक्शन के पीछे टेक्सटाइल इंजीनियरिंग ही है। इस Course Duration – 3 Years और Eligibility – 10th Pass है।
10. Diploma in Architecture —
डिप्लोमा इन आर्किटेक्चर कोर्स में बिल्डिंग के निर्माण, डिजाइन, उसकी संरचना पर काम किया जाता है। जो स्टूडेंट क्रिएटिव है और फिजिक्स और मैथ्स का नॉलेज रखता हो वो इस डिप्लोमा कोर्स को करने के बाद कैरियर बन सकता है। ये एक आर्ट फील्ड है इसमें इसको सोचा होगा कि आप किसी कस्टमर को के अनुसार कैसा काम करके देते हैं।
अगर आपको ही बड़ी बिल्डिंग बनाना चाहते हैं, तो उसके लिए पहले डिजाइन बनाई जाती है, जो आर्किटेक्चर के द्वारा बनाई जाती है। आर्किटेक्चर डिजाइन के द्वारा बताया जाता है, कि वह बिल्डिंग कैसा दिखेगी। आर्किटेक्चर द्वारा पहले किसी इमारत की संरचना बनाया जाता है। प्लान बनाने के बाद आर्किटेक्चर द्वारा उसकी डिजाइन तैयार की जाती है जिसके बाद वह उसका निर्माण करता है।
ध्यानपूर्वक पढ़ें :— दोस्तों अब आप बताइए की 10th पास करने के बाद आप किस फील्ड में जॉब करना पसंद करते हैं। आसान शब्दों में कहें, तो इनमें से कौन से कोर्स करने के बाद आप अपना कैरियर को बनाना चाहते हैं।
Read More…
भारत की 10 सबसे कठिन परीक्षाएं | India’s 10 toughest exams | पूरी जानकारी यहां पढ़ें —