Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin
Top 10 Course After Arts || 12th arts के बाद कौन सा कोर्स करें || 12th arts ke bad kaun sa course Karen पूरी जानकारी —
Carrier

Top 10 Course After Arts || 12th arts के बाद कौन सा कोर्स करें || 12th arts ke bad kaun sa course Karen पूरी जानकारी —

12th Arts Stream से पास करने के बाद Top- 10 Course करके अपना कैरियर ऑप्शन बना सकते हैं।

आज इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं कि 12th Arts Stream से पास करने के बाद Top 10 ऐसी कौन से कोर्सेज है, जिन्हें करके आप Future में अपना एक बेहतरीन करियर बना सकते हैं।
दोस्तों आप से बहुत सारे स्टूडेंट 12th आर्ट्स स्ट्रीम से पास कर लिया हो, अगर आप सोच रहे होंगे कि ऐसी कौन सी टॉप 10 कोर्सेज है जिन्हें करके आप फ्यूचर में अपना एक अच्छा नौकरी करके अपना कैरियर ऑप्शन बना सकते हैं।

• दोस्तों यह आर्टिकल बिल्कुल आपके लिए होने वाला है, तो लिए शुरू करते हैं, और आपको बताते हैं। टॉप 10 कोर्स के बारे में जो 12th आर्ट्स स्ट्रीम पास के लिए है।

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

1. BBA Course —

दोस्तों BBA जिसका फुल फॉर्म – Bachelor of Business Administration होता है। यह कोर्स आपका 3 साल का होता है जिसमें 6 सेमेस्टर आपको पढ़ने होते हैं। मैनेजमेंट के फील्ड में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं, और आगे चलकर बिजनेस करना चाहते हैं तो उसके लिए आपका बेस्ट कोर्स होता है। यह कोर्स करने के बाद आप MBA का कोर्स को भी कर सकते हैं, और आप अपना बिजनेस के फील्ड में आप Master Degree लेकर लाखों रुपए मंथली के कमा सकते हैं। इसमें बात करें कुछ इंपोर्टेंट सब्जेक्ट आपको पढ़ने होते हैं, उसमें आता है आपका —
Financial Management
Marketing
Economics
Human Resource Management
Accounting
Statistics
Entrepreneurship Skills
Business Communication
इसमें आप चाहे जो भी सब्जेक्ट सेलेक्ट करके आप अपनी पढ़ाई कर सकते हैं। हमारे देश भारत में इसकी फीस की बात करें, तो लगभग ₹70 हजार – 1.5 लाख रुपये आपको इस कोर्स के फीस प्रति वर्ष पड़ सकती है। दोस्तों एक बात याद रहे कॉलेज के अकॉर्डिंग अलग-अलग फीस तय की गई है।

2. BFA Course —

दोस्तों BFA जिसका फुल फॉर्म – Bachelor ot Fine Arts होता है। अगर बात करें इस कोर्स की ड्यूरेशन की तो यह कोर्स भी आपका 3 साल का होता है। अगर बात करें इस कोर्स में पेंटिंग या फिर आप एक म्यूजिशियन बनना चाहते हैं, डांस करना चाहते हैं, आप आर्टिस्ट बनना चाहते हैं, फोटोग्राफी करना चाहते हैं. यानी कि कुछ अलग चीज करना चाहते हैं। अपना कैरियर में आर्ट से रिलेटेड चीज करना चाहते हैं तो ये कोर्स आपके लिए बेहतरीन कोर्स हो सकता है। ये सारी चीज आपको BFA Course में पढ़ाई जाती है। अगर इस कोर्स को करने में फीस की बात करें तो लगभग ₹10 हजार से लेकर ₹40 हजार प्रति वर्ष कोर्स के फीस आपको देने पड़ सकती है।

3. BJMC Course —

दोस्तों BJMC जिसका फुल फॉर्म – Bachelor of Journalism and Mass Communication होता है। अगर बात करें इस कोर्स की ड्यूरेशन की तो यह कोर्स भी आपका 4 साल का होता है। इस कोर्स में Media या फिर Mass Communication से रिलेटेड आपको चीज इसमें आपको पढ़ाई जाती है, तो इस कोर्स को आप कर सकते हैं। इसमें बात करें कुछ इंपोर्टेंट सब्जेक्ट आपको पढ़ने होते हैं, उसमें आता है आपका —
Media Ethics
Mass Communication
Editing
Reporting
Languages and translation
Communicatio Skills
Electronic Media
Print Media
यानी कि मीडिया इंडस्ट्री से रिलेटेड अगर आप फील्ड कैरियर बनाना चाहते हैं, तो उसको कर सकते हैं। इस कोर्स की फीस की बात करें तो लगभग आपको ₹30,000 से लेकर ₹80,000 हजार रुपए पड़ती है कोर्स की फीस पड़ जाती है। और कुछ कॉलेज में इससे अधिक बढ़ जाती है, और कुछ कॉलेज में इसमें काम भी रहता है।

How to become SBI PO || SBI PO एसबीआई पीओ कैसे बनें ? || SBI PO kaise bane पूरी जानकारी यहां पढ़ें —

4. BHM Course —

दोस्तों BHM जिसका फुल फॉर्म – Bachelor of Hotel management होता है। ट्वेल्थ आर्ट्स स्ट्रीम से पास होने के बाद यह कोर्स भी आपके लिए बेहतरीन कोर्स ऑप्शन हो सकता है। अगर बात करें इस कोर्स की ड्यूरेशन की तो यह कोर्स भी आपका 3 साल का होता है। आप होटल मैनेजमेंट, इवेंट मैनेजमेंट या फिर आप होटल मैनेजमेंट से रिलेटेड जो भी नौकरी होती है। अगर उस फील्ड में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं, तो आप इसको कर सकते हैं। इस कोर्स को आप कर सकते हैं। इसमें बात करें कुछ इंपोर्टेंट सब्जेक्ट आपको पढ़ने होते हैं, उसमें आता है आपका —
Communication Skill
Foreign Language
Food Production
Travel Management
Front Office Operations
Housekeeping
Management
Accounting
Nutrition and Food Science
Public Relations
Marketing
ये सारे सब्जेक्ट होते हैं। जिसमें आपको इंर्पोटेंट सब्जेक्ट है जिन्हें आपको पढ़ना होता है इस कोर्स की फीस की बात करें तो लगभग आपको ₹50 हजार से लेकर 1 लाख रुपए पड़ती है कोर्स की फीस पड़ जाती है। और कुछ कॉलेज में इससे अधिक बढ़ जाती है, और कुछ कॉलेज में इसमें काम भी रहता है।

5. BEM Course —

BEM जिसका फुल फॉर्म – Bachelor of Event Management होता है। दोस्तों अगर आप इवेंट मैनेजमेंट के बारे में पूरी जानकारी लेना चाहते हैं, आप इवेंट आर्गेनाईजेशन बनना चाहते हैं या फिर आप इवेंट से रिलेटेड कैरियर बनाना चाहते हैं, तो आप इस कोर्स को कर सकते हैं। इस कोर्स की ड्यूरेशन की बात करें,तो वो 3 ‌साल का होता है। इस कोर्स को आप कर सकते हैं। इसमें बात करें कुछ इंपोर्टेंट सब्जेक्ट आपको पढ़ने होते हैं, उसमें आता है आपका —
Study of Main Events
Planning
Roman Resource Management
Accounting
Marketing and Advertising
Public Relations
Business Laws
ये सारे सब्जेक्ट होते हैं, जो आपको इसमें पढ़ने होते हैं। इस कोर्स की फीस की बात करें तो लगभग आपको ₹70 हजार से लेकर 1.5 लाख रुपए प्रति वर्ष देने पड़ते हैं। ये कॉलेज पर डिपेंड करता है, कि आप किस कॉलेज में एडमिशन ले रहे हैं।

6. Bachelor of Fashion Designing —

ये कोर्स आपका 4 साल का होता है। अगर आप एक रचनात्मक फील्ड में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं। आप फैशन डिजाइनिंग के बारे में सीखना चाहते हैं, तो इसमें आप अपना कैरियर बना सकते हैं। बेसिकली फैशन डिजाइनिंग के फील्ड में आपको क्रिएटिव तरीके से आपको बनाने की होती है। अगर बात करे इस कोर्स की फीस की तो लगभग आपको ₹50 से लेकर 1 लाख प्रति वर्ष फीस पड़ जाती है। वहीं अगर गवर्नमेंट से करते हैं, तो लगभग 25 – 50 हजार प्रति वर्ष देनी पड़ जाती है।

which course to do after 10th (2023) | 10वीं बाद में कौन सा कोर्स करें ? | 10th bad kaun sa course Kare

7. Integrated Law Course —

इंटीग्रेटेड लॉ कोर्स कर सकते हैं जो की 5 साल का कोर्स होता है। इसमें आपका —
BA LLB, BBA LLB, B Com LLB, BSE LLB Course यानी कि एलएलपी से रिलेटेड जो भी कोर्सेज होते हैं, लॉ के फील्ड अपना कैरियर बनाना चाहते हैं। आगे चलकर वकील बनना चाहते हैं या फिर जज बनना चाहते हैं। इसमें आपको आप पढ़ाया जाता है —
Constitutional Laws
Property Lews
Banking Lews
Environmental Lews
Company Laws
Customer Protection Lews
Family Lews
Labour and Industrial Lews
Human Rights Lews
Administrative Lews
Public International Lews
ये सारे सब्जेक्ट के बारे में आपको इसमें पढ़ने होते हैं। अगर इसकी फीस के बारे में बात करें तो लगभग ₹50 हजार से लेकर 1.5 लाख रुपए तक प्रति वर्ष देने पड़ सकती है। दोस्तों इस कोर्स को करने के बाद लॉयर बन सकते हैं, जज बन सकते हैं, और कई सारे फील्ड में अपना कैरियर बना सकते है।

8. Bachelor of Graphic Designing Course —

दोस्तों अगर आप देखकर आप डिजाइनर बनना चाहते हैं, तो आप Bachelor of Graphic Designing Course को कर सकते हैं। कोर्स के ड्यूरेशन आपकी लगभग 3-4 साल की होती है। इसमें आपको एनीमेशन, ग्राफिक डिजाइन करना, ये सारी चीज आपको सिखाई जाती है। कोर्स की फीस की बात करें तो लगभग आपको पर ₹20 हजार से लेकर ₹50 हमको प्रति वर्ष कोर्स की फीस देनी पड़ जाती है।

9. Teacher Training Course —

इस कोर्स में भी कई सारे होते हैं। जैसे कि D.EI.Ed, BPEd कोर्स कर सकते हैं। दोस्तों इस कोर्स को करके टीचिंग के फील्ड में अपना कैरियर बना सकते हैं। इसमें बात करें कुछ इंपोर्टेंट सब्जेक्ट आपको पढ़ने होते हैं। ये सारी चीजें आपको टीचिंग बहुत अच्छे से तरीके से आपको समझाया जाता है, कि टीचर बनने के लिए कौन सा कोर्स आपको करना होता है, क्या-क्या बच्चों को पढ़ना होता है, ये सारी चीज आपको इस कोर्स में बेसिकली जाती है।

10. BA ( Bachelor of Arts ) —

BA करने का भेजो बेसिकली बेनिफिट्स आपको मिलता है, कि अगर आप एक गवर्नमेंट जॉब की तैयारी करना चाहते हैं तो आपके लिए बेस्ट ऑप्शन होता है। क्योंकि BA की क्लासेस आप ले या फिर ना ले, इस एग्जाम को आप पास कर सकते हैं। इसके कोर्स को साथ-साथ बहुत ज्यादा ट्फ होता नहीं है, तो आप 2-3 घंटे आप क्लासेस भी ले सकते हैं। आप चाहे तो आप घर पर बैठकर भी इसके पढ़ कर सकते हैं, साथ ही साथ आप गवर्नमेंट जॉब की प्रिपरेशन करके आप गवर्नमेंट जॉब को प्राप्त कर सकती है।

ध्यानपूर्वक पढ़ें:— 12th Arts Stream से पास करने के बाद Top- 10 Course से जुड़ी तमाम जानकारी इस आर्टिकल में दिया गया है, आप ही से शुरू से अंत तक पढ़ें।


Read More…

How to Become HR Manager || 12th के बाद Human Resource Manager कैसे बने ? पूरी जानकारी यहां पढ़ें || HR Manager Kaise Bane

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *