Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin
What is Online MBA Specialization Course || Online MBA Specialization कोर्स क्या है ? || प्रवेश, योग्यता, अवधि फीस, श्रेष्ठ कॉलेज || Online MBA Specialisation Course Kya Hai
Best Course in India

What is Online MBA Specialization Course || Online MBA Specialization कोर्स क्या है ? || प्रवेश, योग्यता, अवधि फीस, श्रेष्ठ कॉलेज || Online MBA Specialisation Course Kya Hai

Online MBA specialization कोर्स क्या है ? पढ़ाई करने से लेकर Job मिलने तक पूरी जानकारी :—

दोस्तों जो भी स्टूडेंट मैनेजमेंट के फील्ड में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं, उनके लिए BBA और फिर उसके बाद MBA का कोर्स बेहतर ऑप्शन होता है। लेकिन ज्यादातर स्टूडेंट्स BBA करने के बाद Online MBA का कोर्स करना चाहते हैं, ताकि करियर में तरक्की हो।

लेकिन क्या आपको पता है, कि Online MBA में कई तरह के स्पेशलाइजेशन का कोर्स होते हैं। इसे आप एक उदाहरण से समझ सकते हैं। जैसे — ग्रेजुएशन करने वाले छात्र अलग-अलग विषय में Honors करते हैं, किसी को History पसंद होता है, तो किसी को English, तो कोई Science करता है। ठीक उसी तरह से MBA में भी कई स्पेशलाइजेशन का कोर्स कर सकते हैं।

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

• आज के आर्टिकल हम यही जानेंगे, किस-किस सब्जेक्ट से आप स्पेशलाइजेशन का कोर्स कर सकते हैं। दोस्तों चलिए आर्टिकल शुरुआत करते हैं, और Online MBA के Specialization के बारे में डिटेल से जानते हैं। —
• दोस्तों इस आर्टिकल में आपको क्या-क्या बताने वाला हूं, उसको पहले समझ लेते हैं। ताकि आपको समझ में आ जाए, कि मैं इस आर्टिकल में आपको क्या बताने वाला हूं। —

1. Online MBA क्या है ?
2. Admission लेने के लिए Qualification क्या चाहिए ?
3. कौन-कौन सा Specialization का Course होता है ?
4. Admission Process क्या है ?
5. Online MBA की Fees कितनी है ?
6. Bast College कौन-कौन से हैं ?
7. Course करने के फायदे क्या हैं ?
• अगर आप भी Online MBA कोर्स करना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़िए। इसमें आपको Online MBA कैसे करें, इसकी सारी डिटेल में जानकारी आपको मिल जाएगी। —

Online MBA क्या है ?

दोस्तों सबसे पहले हमें यह समझना होगा, कि आखिर Online MBA कोर्स क्या है। तो दोस्तों ऑनलाइन एमबीए एक पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स है, जो 2 साल में पूरा होता है। MBA का फुल फॉर्म – Master in Business Administration होता है। दरअसल ऑनलाइन एमबीए के नाम सुनते ही स्टूडेंट्स को लगता है, कि इसमें कुछ अलग सिलेबस होगा, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है। बल्कि चाहे आप ऑफलाइन एमबीए करें, या फिर ऑनलाइन दोनों के सिलेबस एक जैसे ही होते हैं। बस फर्क सिर्फ इतना होता है कि ऑफलाइन एमबीए में आपको कॉलेज जाना होता है, और ऑनलाइन एमबीए कोर्स में आप जहां चाहे वहां रहकर पढ़ाई कर सकते हैं।
इसके सारे स्टडी मैटेरियल्स भी आपको कॉलेज की तरफ से ऑनलाइन ही दिए जाते है। यानी कि कुल मिलाकर कहें, तो इसकी पढ़ाई से लेकर इसका एग्जाम तक सब कुछ आपको ऑनलाइन ही देना होगा। आपको कॉलेज जाने की जरूरत नहीं है। दोस्तों जो लोग नौकरी कर रहे हैं, उनके लिए ये कोर्स सबसे ज्यादा फायदेमंद होता है। क्योंकि उनके पास कॉलेज जाने का समय नहीं होता है, और वो नौकरी करते हुए ही इस कोर्स को करना चाहते हैं।

Admission लेने के लिए Qualification क्या चाहिए ?

जैसा कि आप जानते हैं, कि Online MBA एक पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स है। अगर आप इसमें एडमिशन लेना चाहते हैं, उसके लिए आपको ग्रेजुएशन करना होगा। अगर आप ग्रेजुएट हैं, तो आप ऑनलाइन एमबीए कोर्स कर सकते हैं। वहीं कई स्टूडेंट का सवाल होता है, कि क्या ऑनलाइन एमबीए करने के लिए ग्रेजुएशन किसी खास विषय में करना होगा, तो ऐसा बिल्कुल नहीं है। अपने ग्रेजुएशन चाहे किसी भी सब्जेक्ट से किया हो, आप ऑनलाइन में एडमिशन ले सकते हैं। अगर आप भी नौकरी कर रहे हैं, और आप ऑनलाइन एमबीए करना चाहते हैं। आपने ग्रेजुएशन कर रखी है, तो आप इस कोर्स को कर सकते हैं।

कौन-कौन सा Specialization का Course होता है ?

ज्यादातर स्टूडेंट MBA का मतलब ये समझते हैं, कि इस कोर्स को करने के बाद आप मैनेजमेंट के फील्ड में कैरियर बना सकते हैं। लेकिन असल में ऐसा नहीं है, दरअसल एमबीए में भी कई तरह के कोर्स होते हैं। जिसमें आप स्पेशल रिलेशन का कोर्स कर सकते हैं। जैसे – कोई Marketing में काम करता है, तो कोई HR Department में, ऐसे ही इसमें कई तरह के सब्जेक्ट्स होते हैं। जैसे –
MBA in Finance
MBA in Marketing
Health Care Management
International Business Supplies
Chain Management
Information Technology
Human Resources
ये कुछ ऐसे सब्जेक्ट है, जिसमें ज्यादातर स्टूडेंट्स एडमिशन लेते हैं। अगर आप भी एमबीए में स्पेशलाइजेशन का कोर्स करना चाहते हैं, तो आप इसमें से किसी एक कोर्स को करके अपना कैरियर बना सकते हैं।

Admission Process क्या है ?

जहां तक एडमिशन की बात है, तो सभी कॉलेज में एडमिशन के अलग-अलग प्रोसेस होते हैं। कुछ कॉलेज होते हैं, जो एंट्रेंस एग्जाम के बाद ही एडमिशन देते हैं। जबकि कुछ कॉलेज ऐसे भी होते हैं, जो ग्रेजुएशन में आपके मार्क्स के आधार पर भी एडमिशन दे देते हैं। इसके लिए आपको एडमिशन से पहले कॉलेज की Website पर जाकर इसके एडमिशन प्रक्रिया को चेक करना होगा। वैसे जानकारी के मुताबिक कुछ कॉलेज CAT, MAT, CMAT, GMAT, XAT पास कर चुके स्टूडेंट को ही एडमिशन देते हैं।

Online MBA की Fees कितनी है ?

Online MBA कोर्स की फीस को लेकर कई स्टूडेंट सवाल करते हैं, और ये स्वाभाविक भी है। क्योंकि कई कॉलेज इस कोर्स को करवाने के लिए इतनी फीस लेते हैं, कि कई स्टूडेंट उस फीस को भर नहीं पाते हैं, और उनका ऑनलाइन एमबीए करने का सपना अधूरा रह जाता है। एमबीए कोर्स की फीस कितनी होगी, ये कई बातों पर डिपेंड करता है। जैसा कि आप सरकारी कॉलेज में एडमिशन ले रहे हैं, या फिर प्राइवेट कॉलेज में,
अगर आप प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन ले रहे हैं, तो वो कॉलेज में कितना बड़ा है, वहां की फैसिलिटी क्या है। ये तमाम बातें ही तय करती है, कि उस कॉलेज से एमबीए का कोर्स करने पर कितने फीस लगती है। आप जिस भी कॉलेज से ऑनलाइन एमबीए का कोर्स करना चाहते हैं, उसके वेबसाइट पर जाकर कोर्स की फीस का पता लगा सकते हैं। वैसे अनुमान के मुताबिक अगर आप सरकारी कॉलेज से ऑनलाइन एमबीए करते हैं, तो आपको ₹40000 से ₹50000 फीस लग सकती है। जबकि अगर प्राइवेट कॉलेज से इसी कोर्स करते हैं, तो आपको 2-4 लाख रुपए तक भी फीस देनी पड़ सकती है।

Bast College कौन-कौन से हैं ?

स्टूडेंट को किस कॉलेज से ऑनलाइन एमबीए कोर्स करना चाहिए, इस बात को लेकर कन्फ्यूजन होता है। ऐसे में कई बार वो ऐसे कॉलेज में एडमिशन ले लेते हैं, जहां एडमिशन लेने के बाद उन्हें पछताना पड़ता है। ऐसे में आपको कुछ कॉलेज का नाम बता रहा हूं, जहां से इस कोर्स को कर सकते हैं।
Indira Gandhi National Open University (IGNOU)
Amity Online University
Symbiosis Institute of Distance Learning
Lovely Professional University
Chandigarh University
Jain University, Bangalore
ये कुछ कॉलेज हैं, जो ऑनलाइन एमबीए के लिए बेस्ट कॉलेज है। जहां से बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स इस कोर्स को करते हैं, और इन कॉलेज का नाम शिक्षा के क्षेत्र में काफी बड़ा है। आप भी अगर ऑनलाइन एमबीए करना चाहते हैं ,तो आप यहां से इस कोर्स को कर सकते हैं।

Course करने के फायदे क्या हैं ?

Online MBA कोर्स करने के कई फायदे हैं। इससे सबसे बड़ा फायदा ये है, कि इससे आप कोई भी गवर्नमेंट हो या फिर प्राइवेट जॉब करते हुए कर सकते हैं। दूसरा सबसे बड़ा फायदा ये है, कि आपको कॉलेज नहीं जाना होता है। इसमें एडमिशन का प्रोसेस भी ऑनलाइन होता है, इसलिए ज्यादा भाग दौड़ नहीं करनी होती है। अगर आप ऑनलाइन एमबीए का कोर्स करते हैं, तो आपको जॉब के लिए नहीं सोचना होगा, कहीं ना कहीं आपको जॉब मिल ही जाएगी।

ध्यानपूर्वक पढ़ें :— दोस्तों भारत में इतनी ज्यादा मल्टीनेशनल कंपनी है, कि आपको Job के लिए थोड़ी सी कोशिश करने के बाद मिल जाएगी। साथ ही Online MBA का कोर्स करने के बाद आप अपने करियर को बना सकते हैं।


Read More…

Online BCA Specialization कोर्स क्या है ? || Online Bachelor of Computer Application Course || डाटाबेस, डेटा स्ट्रक्चर, नेटवर्किंग, प्रोग्रामिंग लैंग्वेज जैसे C, C++, जावा आदि पूरी जानकारी यहां पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *