Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin
what is IGNOU || इग्नू में एडमिशन कैसे लें? || IGNOU kya hai full detail in Hindi || इग्नू क्या है? || Addmission || Course || Fees || Scholarships || इग्नू से पढ़ाई करने का फायदा और नुकसान
Best Course in India University

What is IGNOU || इग्नू में एडमिशन कैसे लें? || IGNOU kya hai full detail in Hindi || इग्नू क्या है? || Addmission || Course || Fees || Scholarships || इग्नू से पढ़ाई करने का फायदा और नुकसान

IGNOU क्या है, एडमिशन कैसे मिलेगा। पूरी जानकारी यहां पढ़ें हिंदी में –

दोस्तों शिक्षा आज के समय में ना सिर्फ सभी के लिए जरूरी है। बल्कि अगर आप शिक्षित है, तो ही आज दुनिया के साथ कदम से कदम मिलाकर चल सकते हैं। इसलिए सरकार भी सभी को एजुकेशन मिले इसके लिए तरह-तरह के अभियान चला रही है। जैसे – सर्व शिक्षा अभियान ताकि देश का हर नागरिक पढ़-लिख सके।

लेकिन दोस्तों एक सच्चाई ये भी है कि हर छात्र के लिए कॉलेज में जाकर रेगुलर पढ़ाई करना, आसन या मुमकिन नहीं है। लेकिन दोस्तों ऐसे ही लोगो के लिए एक ऐसे ही यूनिवर्सिटी है, जो छात्रों को बिना कॉलेज गए भी पढ़ाई करवाती है। या कहें बिना कॉलेज गए, बिना क्लास गए, वो भी सारी डिग्री देती है। जिसके दाम पर आप देश के कठिन से कठिन और बड़ी से बड़ी परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

दोस्तों हम जिस यूनिवर्सिटी के बारे में बात कर रहे हैं, उसका नाम इग्नू है। इग्नू ही एकमात्र ऐसी यूनिवर्सिटी है, जहां रेगुलर क्लास किए बिना भी आप वो तमाम कोर्स कर सकते हैं, जो आप करना चाहते हैं। आज के आर्टिकल में हम इग्नू से रिलेटेड वो तमाम बातें जानेंगे, जो हर विद्यार्थी को जानना जरूरी है। जो किसी कारण से यूनिवर्सिटी में पढ़ाई नहीं कर पाते हैं, तो चलिए वीडियो की शुरुआत करें। उससे पहले इग्नू से रिलेटेड कुछ इंपॉर्टेंट पॉइंट्स को नोट कर लेते हैं, फिर उस पर विस्तार से बात करेंगे।

IGNOU क्या है ?
Admission कैसे मिलेगा ?
कौन-कौन से Course कर सकते हैं ?
Fees कितनी लगती है ?
किताबें कैसे मिलेगी ?
Exam कैसे होगा ?
क्या IGNOU से Course करना ठीक रहेगा ?

IGNOU एक ऐसी यूनिवर्सिटी है, जो उन जैसे स्टूडेंट के लिए बड़ा सहारा है जो कॉलेज में जाकर रेगुलर पढ़ाई नहीं कर सकते हैं। या फिर जो जॉब करते हैं उन जैसे स्टूडेंट के लिए इग्नू एक सबसे बेस्ट ऑप्शन है।

• IGNOU क्या है ?

दोस्तों आपके लिए सबसे पहले ये जानना जरूरी है कि दरअसल इग्नू है क्या, तो दोस्तों IGNOU का फुल फॉर्मIndira Gandhi National Open University है। इस यूनिवर्सिटी का नाम दुनिया की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी में भी शुमार है। क्योंकि यहां अब तक 4 मिलियन से भी ज्यादा स्टूडेंट्स ने एडमिशन लिया है। यानी की 40 लाख से ज्यादा अब आप अनुमान लगाइए कि ये कितनी बड़ी संख्या है। आप अनुमान लगाइए कि इतनी तो कई देशों की आबादी भी नहीं होती है। जितने लोग यहां एडमिशन ले चुके हैं। साल 1985 को हमारे देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नाम पर खोला गया था। जिसका मुख्यालय दिल्ली में केंद्र सरकार चलती है। बाकी देश के सभी राज्यों में अलग-अलग शहरों में कार्यालय है। दरअसल यूनिवर्सिटी एक ओपन यूनिवर्सिटी है, जो कि ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग मॉडल पर आधारित है। सीधे शब्दों में कहें तो जो स्टूडेंट कॉलेज नहीं जा सकते या रेगुलर क्लास नहीं कर सकते हैं, वो यहां एडमिशन ले सकते हैं।

• Admission कैसे मिलेगा ?

IGNOU एक ऐसी संस्था है, जिसका कार्यालय पूरे देश में है। इसलिए यहां एडमिशन लेने के लिए आपको किसी कॉलेज में जाने की जरूरत नहीं है। बल्कि अगर आप इग्नू में पढ़ना चाहते हैं, तो घर बैठे ऐडमिशन ले सकते हैं‌। जैसे अगर आपको ग्रेजुएशन में एडमिशन लेना है, तो आपको इग्नू के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा और वहां फॉर्म भरना होगा। उसमें आप जिस भी कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं, वो ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते हैं। फीस जमा करते ही आपका एडमिशन हो जाएगा।

इस तरह से आप घर बैठे एडमिशन लेकर हर तरह के कोर्स यहां से कर सकते हैं। सिर्फ आपके एग्जाम के टाइम पर अपने सेंटर पर जाकर देना होगा, इसके अलावा आपको किसी भी काम के लिए यूनिवर्सिटी जाने की जरूरत नहीं है।

• कौन-कौन से Course कर सकते हैं ?

दोस्तों वैसे तो यहां कई तरह के कोर्स करवाए जाते हैं चाहे Art हो या फिर Commerce या फिर Science या फिर Law या फिर Media का कोर्स अच्छी बात ये है कि यहां से आप अपने इंटरेस्ट के हिसाब से कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं। चलिए जान लेते हैं यहां से कौन-कौन से कोर्स करवाया जाता है।
– Science
– Commerce
– Arts, Humanities, and Social Science
– Computer Application and IT
– Education
– Law
– Engineering and Architecture
– Management and Business Administration
– Hospitality and Tourism
– Medicine and Allied Sciences
– Pharmacy
– Media, Mass Communication and Journalism
दोस्तों पढ़ा आपने यहां से आप ये तमाम कोर्स कर सकते हैं, और अपने पसंदीदा क्षेत्र में अपना कैरियर बना सकते हैं।

• Fees कितनी लगती है ?

IGNOU कई मामलों में स्टूडेंट्स के लिए बेस्ट ऑप्शन है। कई स्टूडेंट को लगता है कि क्योंकि यहां से घर बैठे सारा काम हो जाता है। लिहाजा यहां फिर तो ज्यादा लगेगी, लेकिन दोस्तों ऐसा नहीं है‌। जिस तरह से दूसरे सरकारी यूनिवर्सिटी में फीस लगती है, उसी तरह से यहां भी बेहद काम भी पर कोर्स करवाए जाते हैं। हालंकी की किसी कोर्स की फीस कितनी है अगर ये जानना है, तो आपको इग्नू की वेबसाइट पर जाना होगा क्योंकि वहीं से आपको पता चल पाएगा की किस कोर्स की फीस कितनी है। जब ये फॉर्म भरेंगे तो वहीं पर आपको फीस की डिटेल मिल जाएगी।

• किताबें कैसे मिलेगी ?

इग्नू की अच्छी बात यह है कि यहां आपको किसी भी काम के लिए यूनिवर्सिटी जाने की जरूरत नहीं है, बल्कि आपका सारा काम घर बैठे हो जाता है। जिस तरह से आप घर बैठे इसमें एडमिशन ले लेते हैं, ठीक उसी तरह से आपके घर बैठ किताबें भी मिल जाएगी। जिस तरह से दूसरे यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के बाद आपको किताबें बाहर से खरीदनी पड़ती है या फिर कॉलेज से लेना होता है। यहां ऐसा कुछ भी नहीं है, यहां जब आप फार्म भरेंगे और आपका एडमिशन हो जाएगा तो जो एड्रेस अपने फार्म भरते वक्त डाला है उसी एड्रेस पर आपको कोर्स की सारी किताबें पहुंच जाएंगे।

दरअसल कई लोगों की ये शिकायत रहती है की किताबें समय से नहीं पहुंचती है। लेकिन दोस्तों सोचिए हमारा देश कितना बड़ा है कई क्षेत्र तो ऐसे हैं जहां कई तरह की बुनियादी सुविधा नहीं पहुंची है। अक्सर ऐसी जगह पर किताबें डिलीवर होने में समय लग जाता है, लेकिन वो भी ज्यादा से ज्यादा दो से चार दिन देर हो सकता है। लेकिन यकीन मानिए यह ज्यादातर स्टूडेंट को समय पर किताबें मिल जाती है।

• Exam कैसे होगा ?

एग्जाम को लेकर कहीं स्टूडेंट में कंफ्यूजन होता है की एग्जाम कैसे होगा, कहां होगा। दोस्तों आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है इग्नू से अगर आप पढ़ाई कर रहे हैं तो आपके एग्जाम के लिए बहुत ज्यादा दूर जाने की जरूरत नहीं है, नहीं आपको यूनिवर्सिटी जाने की जरूरत है। क्योंकि एग्जाम से पहले आप इसकी वेबसाइट से Admit Card Download कर सकते हैं या फिर यूनिवर्सिटी खुद आपका एडमिट कार्ड आपके एड्रेस पर डिलीवर कर सकता है, और जिस राज्य में आप रहते हैं या फिर जिस शहर में आप रहते हैं वहां नजदीक में ही आपका एग्जाम सेंटर होगा। जहां जाकर आप एग्जाम दे सकते हैं।

• क्या IGNOU से Course करना ठीक रहेगा ?

IGNOU से पढ़ाई करें या नहीं करें, ये सवाल का हुए कई स्टूडेंट्स के मन में होते हैं। दोस्तों मैं आपको बता दूं कि उन स्टूडेंट्स के लिए वरदान से काम नहीं है जो रेगुलर क्लास नहीं कर सकते हैं या फिर जो किसी मजबूरी के कारण समय से पहले जॉब करने लगे हैं। सोचिए अगर किसी मजबूरी के कारण आप बीच में ही पढ़ाई छोड़कर नौकरी करने लगे हैं तो क्या आप सरकारी या फिर प्राइवेट यूनिवर्सिटी में रेगुलर क्लास कर सकते हैं। जाहिर सी बात है, आप नहीं कर सकते हैं। ऐसे में कई स्टूडेंट बीच में ही पढ़ाई छोड़ देते हैं, उन स्टूडेंट्स के लिए इग्नू बेस्ट ऑप्शन है। जहां आप एडमिशन लेकर बिना क्लास किए अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते हैं, और अपने सपने पूरे कर सकते हैं।

• यहां एक बात और बतानी जरूरी है, कि यहां ऐडमिशन लेने के लिए उम्र की कोई सीमा नहीं है। यानी कि आपकी उम्र चाहे जो भी हो आप इग्नू से अपना पसंदीदा कोर्स कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण जानकारी :- दोस्तों आशा करता हूं कि हमारे यहां से दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी। इस टॉपिक से जुड़े अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप ShikshaNewsNation.com Nation वेबसाइट के जरिए कमेंट कर सकते हैं।


Read More…

SBI Clerk Notification 2023 || एसबीआई क्लर्क न्यू वैकेंसी 2023 || SBI Clerk New Vacancy 2023 || SBI New Recruitment 2023 || SBI Job Vacancy 2023

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *