Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin
SBI Clerk Notification 2023 || एसबीआई क्लर्क न्यू वैकेंसी 2023 || SBI Clerk New Vacancy 2023 || SBI New Recruitment 2023 || SBI Job Vacancy 2023
All India Job Job Vacancy 2024

SBI Clerk Notification 2023 || एसबीआई क्लर्क न्यू वैकेंसी 2023 || SBI Clerk New Vacancy 2023 || SBI New Recruitment 2023 || SBI Job Vacancy 2023

SBI New Recruitment, SBI Job Vacancy 2023 form कब से कब तक भरा जाएगा पूरी जानकारी यहां पढ़ें –

दोस्तों मैं हमेशा अपने वेबसाइट पर आपके लिए नई और कंप्लीट जानकारी लेकर आते रहता हूं। आज आप सबके लिए अच्छी खबर यह लेकर आया हूं कि एसबीआई में हजारों की संख्या में न्यू वैकेंसी निकली है। यह वैकेंसी Junior Associate Clerk की पोस्ट के लिए है। इस बार जूनियर वैकेंसी निकल कर आई है, जिसमें कई नई अपडेट भी है।

♦ इस आर्टिकल में आप सबको इसके कंप्लीट जानकारी मिलेगी इसलिए आप इस आर्टिकल को बिना स्क्रॉल किए हुए अंत तक ध्यान पूर्वक पढ़ें।

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

दोस्तों पिछले वैकेंसी देखते हुए सभी को यह लग रहा था कि इस बार भी 2000 से 3000 तक की वैकेंसी आ सकती है। लेकिन इस बार जूनियर एसोसिए जाने की क्लर्क के लिए टोटल 8773 पोस्ट के लिए वैकेंसी निकाल दी है। क्योंकि सरकारी वैकेंसी सेक्टर के बेहतरीन जॉब में से एक है। अभी कुछ ही दिन पहले बैंक में कई पोस्ट के लिए रिजल्ट आई थी, इनको ये लग रहा था कि उनका चांस उसमें काम है या रिजल्ट नहीं हुआ है, तो उनके लिए ये एक चांस हो सकता है। साथ ही उनके लिए भी जो कई बरसों से बैंकिंग सेक्टर मैं जब के लिए इंतजार कर रहे हैं।

1. SBI Clerk का काम क्या होता है ?
2. Form Fill Up की डेट कब से कब तक रहेगी ?
3. Qualification क्या चाहिए होगी ?
4. इसका Exam Pattern क्या रहेगा ?
5. Age Criteria क्या होगी ?
6. Form भरने के लिए किस कितने पैसे लगेंगे ?
7. किसे मिलेगा इस वैकेंसी में Special Benefits ?
8. SBI Clerk की वैकेंसी के नुकसान और फायदे ?
9. SBI Clerk को क्या Salary मिलती है ?
10. SBI Clerk एग्जाम की तैयारी कैसे करें ?
• तो दोस्तों नोटिफिकेशन के अनुसार इन सारे पॉइंट्स को डिटेल से इस आर्टिकल में बताऊंगा, बने रहे हमारे साथ और आर्टिकल को लास्ट तक पढ़िए।

Sbi Clerk का काम क्या होता है ?

एसबीआई एक सरकारी बैंकिंग सेवा है, इसमें एक बैंक स्टाफ को कई सारे बेनिफिट्स मिलते हैं। साथ ही जब काफी सिक्योर मानी जाती है, यही वजह है कि बैंकिंग सेक्टर के लिए तैयारी करने वालों की ये फर्स्ट चॉइस होती है।
अब अगर बैंक क्लर्क काम की बात करें, तो इसमें बैंक के दैनिक कामों को करना होता है। जैसे – बैंक खाता खोलना, डिमांड-ड्राफ्ट जारी करना, चेक क्लियर करना, Check/ NIFT/ RTGS से पैसे ट्रांसफर करना, पासबुक अपडेट करना, बैलेंस शीट तैयार करना आदि।

Form Fill Up की डेट कब से कब तक रहेगी ?

दोस्तों ये नोटिफिकेशन नवंबर से ओपन हो गई है जो इसकी फॉर्म भरने की Starting Date 17 नवंबर और इसे आप 07 दिसंबर 2023 तक भर सकते हैं। इसके लिए मेरा सजेशन ये रहेगा, कि आप जल्द से जल्द इसका फॉर्म भर लें। Last date का इंतजार बिल्कुल भी ना करें, क्योंकि अंतिम तिथि के चक्कर में Server Busy हो जाता है, और फॉर्म भरने में काफी परेशानी झेलनी पड़ती है।

Qualification क्या चाहिए होगी ?

आप सभी को इस फॉर्म को भरने के लिए किसी स्पेशल क्वालिफिकेशन और परसेंटेज की जरूरत नहीं है बस आपको किसी भी सब्जेक्ट से ग्रेजुएशन होनी चाहिए। जैसे – Arts, Commerce या फिर Science या फिर कोई भी दूसरा डिग्री कोर्स मतलब कोई भी ग्रेजुएट इस फॉर्म को भर सकता है पर आपका ग्रेजुएशन 31 दिसंबर 23 तक कंप्लीट हो जानी चाहिए।

इसका Exam Pattern क्या रहेगा ?

दोस्तों इसका एग्जाम तीन पाठ में होगा। Prelims, Mains और जो मेंस में सेलेक्ट हुए फिर उनका Local Language टेस्ट लिया जाएगा। क्योंकि ये स्टेट वाइज वैकेंसी है, मतलब जब आप इसका नोटिफिकेशन डिटेल्स देखेंगे तो आपको वैकेंसी सभी स्टेट के लिए अलग-अलग दिखेंगी, और आप किसी एक ही स्टेट यूटी से अप्लाई कर सकते हैं।

• इसके लिए आप डिस्क्रिप्शन में दिए गए नोटिफिकेशन लिंक को डाउनलोड करके स्टेट वाइज डिटेल देख सकते हैं।

दोस्तों ऐसे में ध्यान रखें, कि आप जिस भी स्टेट के लिए अप्लाई करते हैं। वहां का लोकल लैंग्वेज आपको आनी चाहिए, नहीं तो मेंस निकालने के बाद भी आपका सिलेक्शन रद्द कर दिया जाएगा। ध्यान दीजिए कि प्रीलिम्स पेपर आपके एग्जाम का सबसे पहला स्टेप होगा। प्रीलिम्स जिसमें आपसे ऑब्जेक्टिव टाइप के क्वेश्चन पूछे जाएंगे, ये टोटल हंड्रेड नंबर का होगा।

SubjectNumber of question Max marks Duration
English Language 30  30 20
Numerical Ability 353520
Reasoning353520
10010060 Min.

 

• दोस्तों मेंस पेपर में प्रीमियम में सिलेक्ट कैंडिडेट्स को Mains के लिए बुलाया जाता है। इसमें ऑब्जेक्टिव टाइप एग्जाम होगा, जिसमें 4 पार्ट में होंगे।

Test nameExam MediumNumber of questionTotal marks Duration
Financial AwarenessEnglish505035
General English404035
Quantitative Aptitude505045
Reasoning Ability & Computer506045
1902002 hr 40min.

दोस्तों इस Gfx… में आपके एग्जाम से जुड़े सभी डिटेल्स दिख रहे होंगे अब आप इसके इंर्पोटेंट पार्ट ड्यूरेशन को देखो। इसमें सभी टेस्ट के लिए सेपरेट टाइम डिसाइड होगा, जिसका मतलब ये हुआ कि वो सेक्सन आपको उतने ही समय में सॉल्व करना है। जैसे – अगर जनरल इंग्लिश आपको 35 मिनट दिया गया है तो आप क्वेश्चन 20 मिनट में सॉल्व करो तो भी आपको 35 मिनट इंतजार करना होगा। 35 मिनट कंप्लीट हो जाने के बाद ही नेक्स्ट सेक्सन सॉल्व करने के लिए कंप्यूटर स्क्रीन पर आएगा।

Mains Clear करने के बाद सफल हुए कैंडिडेट्स को लैंग्वेज टेस्ट से गुजरना होगा, पर जिस कैंडिडेट्स के 10th हो या 12th में लोकल लैंग्वेज सब्जेक्ट की तरह मार्कशीट में होगा, उन्हें इस टेस्ट को देने की जरूरत नहीं होगी। यह ध्यान रहे की प्रीलिम्स हो या मेंस दोनों एग्जाम में गलत आंसर पर Negative Marking की जाएगी।

Age Criteria क्या होगी ?

दोस्तों अब अगर उम्र कि बात करें तो 20 से 28 साल के युवाओं को इसमें मौका दिया जा रहा है। इसका मतलब ये हुआ कि आपका जन्म 2 अप्रैल 1995 से 1 अप्रैल 2003 के बीच होनी चाहिए ।

S. no.categoryMaximum age
1.SC ST  05
2.OBC03
3.PWBD (GEN/EWS) 10
4.PWBD (SC/ST) 15
5.PWBD (OBC) 13
6.Widows, Divorced Women 07
7.Ex-Service Serviceman/ Disabled Ex Serviceman03yr and 08yr for SC/ST Disabled Ex-Serviceman
8.Trained Apprentice of SBIGen/EWS- 1Yr, OBC- 4Yr, SC/ST- 6Yr, PWBD (SC/ST)-

16Yr, PWBD (OBC)- 14Yr, PWBD (GEN/EWS)- 11Yr

 

Form भरने के लिए किस कितने पैसे लगेंगे ?

इस फॉर्म को भरने के लिए PWBD/OBC/EWS को 750 रुपए देने होंगे, वही SC/ST/PWBD/ ESM & DESM को कोई भी फीस पे करने की जरूरत नहीं है।

किसे मिलेगा इस वैकेंसी में Special Benefits ?

SBI Clerk की इस वैकेंसी में उन लोगों को स्पेशल बेनिफिट्स मिलेगा। जिन्होंने एसबीआई अप्रेंटिस से ट्रेनिंग पास की हो। वशर्तें उन्होंने ये ट्रेनिंग 31 अगस्त 2023 से पहले पास कर ली हो, और उन्हें इसका सर्टिफिकेट मिल चुका होगा। एसबीआई से अप्रेंटिस करने वालों को 2.5% का गेड्रेस दिया जाएगा। इसे इस तरह से समझ सकते हैं, कि आपका मेंस एग्जाम 200 नंबर का रहता है। अगर आपका नंबर उसे एग्जाम में 85 है, तो उसे 85 +2.5% इस इक्वल टू 90 काउंट किया जाएगा।

SBI Clerk की वैकेंसी के नुकसान और फायदे ?

SBI Clerk की इस वैकेंसी की सबसे बड़ी खूबी ये है, कि इसमें इंटरेस्टेड जॉइनिंग और ट्रांसफर होंगे। मतलब आपको किसी एक ही स्टेटमेंट में जॉब करनी होगी। वही सबसे बड़ा नुकसान भी यही है कि अगर आप रिजल्ट और वैकेंसी सोच कर किसी और स्टेट से अप्लाई करते हैं, और आपको जॉइनिंग हो जाती है तो पूरी उम्र आपको वही जॉब करना पड़ेगा।

SBI Clerk को क्या Salary मिलती है ?

दोस्तों अब इस आर्टिकल की सबसे ज्यादा जरूरी पार्ट सैलरी की बात कर लेते हैं, तो इसमें लगभग ₹35,000 के आसपास सैलरी मिलती है। जो इसके वर्किंग एरिया पर डिपेंड करती है पर इस पर मिलने वाली सस्ता होम लोन, फर्नीचर, हाउस रेंट जैसे फैसिलिटी के कारण ये कैंडीडेट्स की पसंद वाला जॉब हो जाता है।

SBI Clerk एग्जाम की तैयारी कैसे करें ?

आपने तो सुना होगा की मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती है, और ये 100% में सही बात है। बस जरूरत है, मेहनत को सही डायरेक्शन में करने कि तो इसका प्रीलिम्स जनवरी के पहले सप्ताह में हो जाने की संभावना है। इसलिए आपको अभी से रेगुलर सेट बनाना स्टार्ट कर देना चाहिए। साथ ही बनाए गए सेट का कंपलीट एनालिसिस जरूर करें। नहीं तो एक तो सेट बनाने का कंपलीट बेनिफिट्स आपको नहीं मिल पाएगा। इसके लिए आप ऑनलाइन Sbi Clerk या Banking का सेट परचेस कर सकते हैं। सिर्फ बनाने के लिए आप अपनी एक्यूरेसी और टाइमिंग सही कर पाएंगे।

महत्वपूर्ण जानकारी :- दोस्तों आशा करता हूं कि आपको मेरी यह जानकारी अच्छी लगी होगी। इस Sbi Clerk Notification से जुड़े अगर कोई सवाल है, तो आप मुझे कमेंट बॉक्स

में पूछ सकते हैं।


Read More…

How to become SBI PO || SBI PO एसबीआई पीओ कैसे बनें ? || SBI PO kaise bane पूरी जानकारी यहां पढ़ें —

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *