Competitive Exam कि तैयारी कैसे करें ? सबसे आसान तरीका ध्यानपूर्वक समझ लें। |
हमारे देश में लाखों विद्यार्थी Competitive Exam की तैयारी करते हैं, जिसमें हजारों छात्र हर साल सफल होते हैं। लेकिन कई छात्र अलग-अलग Competitive Exam में टॉप भी करते हैं। लेकिन दोस्तों कई ऐसे भी विद्यार्थी हैं, जो एग्जाम में फेल भी हो जाते हैं। दोस्तों ऐसा नहीं है, कि फेल होने वाले विद्यार्थी मन लगाकर तैयारी नहीं करते हैं। बल्कि इसके पीछे भी कई कारण है।
एक तरीका एग्जाम की तैयारी करना। दरअसल एग्जाम में पास होंगे या नहीं इस बात पर निर्भर करता है कि आप तैयारी कैसे करते हैं। आपके तैयारी करने का तरीका कैसा है, एग्जाम की तैयारी करने के लिए तरीके होते हैं। आप चाहे जितनी तैयारी कर लें, लेकिन आप अच्छे तरीके से तैयारी नहीं करेंगे। वहीं अगर आप प्लानिंग के साथ तैयारी करेंगे, तो एग्जाम पास करना मुश्किल हो जाएगा
दोस्तों आज के आर्टिकल में हम यही जानेंगे कि Competitive Exam की तैयारी कैसे करें। वैसे तो तैयारी करने के कई तरीके हैं लेकिन अगर आपने इस आर्टिकल में बताए गए पॉइंट को ध्यान में रखकर तैयारी कि तो यकीन मानिए कोई भी ऐसा एक्जाम नहीं है जिसे बात करना मुमकिन होगा।
• एक-एक करके तमाम पॉइंट को समझते हैं और शुरुआत करते हैं पहले पॉइंट से —
1. Exam के Syllabus को समझें।
आप चाहे भी किसी भी Competitive Exam की तैयारी कर रहे हो, आप के लिए सबसे जरूरी है। उस एग्जाम के सिलेबस को समझना, अगर आपने सिलेबस को समझ लिया तो आपको तैयारी करने में काफी मदद मिलेगी। दोस्तों आपको अगर सिलेबस की जानकारी है, तो इसका मतलब यह हुआ आपको ये पता है कि क्या पढ़ना है और क्या नहीं पढ़ना है।
नॉर्मली ही जिन विद्यार्थी को सिलेबस की जानकारी नहीं होती है, वो अच्छी तैयारी करने के चक्कर में सब कुछ पढ़ लेना चाहते हैं, और इसी चक्कर में जो सिलेबस को पढ़ना चाहिए वही छूट जाती है। जब एग्जामिनेशन हॉल में बैठते हैं। जो उन्हें कुछ समझ में नहीं आता, लेकिन अगर आपने सिलेबस के अनुसार पढ़ाई की है तो भले ही सब कुछ याद ना रहे, चुकी आपने सिलेबस की पढ़ाई कर ली है। तो आप कुछ ना कुछ जरूर लिखकर आएंगे, आपको पास होने के चांसेस काफी हद तक बढ़ जाते हैं।
2. Online या Offline Class करें।
दोस्तों जो भी Competitive Exam तैयारी कर रहे हैं, उन्हें किसी नाके से गार्डन्स की जरूरत होती है। इसके लिए आप चाहें ऑनलाइन या ऑफलाइन क्लास कर सकते हैं। आजकल कई ऐसे प्लेटफार्म है जहां कंपटीशन की तैयारी करवाते हैं। यहां लाखों की संख्या में विद्यार्थी ऑनलाइन पढ़ाई करते हैं, और तैयारी भी करते हैं।
दोस्तों जो विद्यार्थी ऑफलाइन क्लास नहीं कर सकते हैं उनके लिए ऑनलाइन क्लास एक बेहतर ऑप्शन है। जबकि अगर आप ऑफलाइन क्लास कर सकते हैं, तो आपको ये क्लास जरूर करनी चाहिए क्योंकि क्लास में आपको तमाम सवालों के जवाब मिल जाएंगे। जिन्हें लेकर आपको कन्फ्यूजन हो रहा है, इसका जवाब आपको नहीं पता है। दोस्तों कभी भी आपको किसी भी क्वेश्चन को सॉल्व करने में दिक्कत आ रही है तो बिना किसी झिझक के उसे पूछ ले फायदा होगा।
3. पिछले साल के Paper को Solved करें।
Competitive Exam की तैयारी करने का सबसे अच्छा तरीका एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं। उसके पिछले साल के पेपर से तैयारी करें। ये आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएगा या फिर सबकुछ ऑनलाइन भी मिल जाता है। दरअसल पिछले साल के पेपर से अगर आप तैयारी करते हैं, तो आपको यह समझ में आ जाएगा कि पिछले साल किस तरह के सवाल पूछे गए थे। और फिर उसे सॉल्व करें, सॉल्व करने से आपको यह आइडिया मिल जाएगा। किस सब्जेक्ट से क्वेश्चन सॉल्व करने हैं और कितना वक्त लगता है, जिससे आप टाइम मैनेजमेंट भी कर पाएंगे।
4. Exam प्रेशर लिए बिना पढ़ाई करें।
कई विद्यार्थी ऐसे होते हैं, जो एग्जाम का इतना ज्यादा प्रेशर ले लेते हैं और उनके अंदर असफल होने का डर बैठ जाता है। जिसका असर यह होता है, कि वो पढ़ाई तो करते हैं। लेकिन उनके अंदर डर इतना ज्यादा बढ़ जाता है, कि उनका ध्यान भटक जाता है और पढ़ाई से ज्यादा डर इस बात पर रहता है कि इस बार फेल हो गए तो क्या होगा। घर वाले क्या कहेंगे या फिर मेरा दोस्त पास हो गया और मैं फेल हो गया तो क्या होगा।
तो आप खुद ही अंदाजा लगाइए कि अगर आप किसी भी काम को प्रेशर में आकर करते हैं, तो उस काम के सफल होने के चांसेस कितना रहता है। जाहिर सी बात है जो बिना प्रेशर के पढ़ाई करते हैं, उनके पास होने के चांसेस ज्यादा रहते हैं। इसलिए पढ़ाई करते समय यह न सोचे कि अगर फेल हो गया तो क्या होगा। आप पढ़ाई इंजॉय करते हुए और मन लगाकर करें इसका रिजल्ट आपकी उम्मीदों से काफी बेहतर आएगा।
5. खुद को Update रखें।
दोस्तों Competitive Exam में करंट अफेयर्स सवाल जरूर पूछे जाते हैं जिसकी तैयारी करना हमें जरूरी होता है। कई लोग करंट अफेयर्स के अलग-अलग किताबों से तैयारी करते हैं। किताब से तैयारी जरूर करें लेकिन अगर खुद को अपडेट रखना है, तो आप हर समय उस घटना के बारे में पढ़ना होगा। जिसका असर हमारे समाज देश और पूरी दुनिया पर पड़ता है, इसके लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि आप हर दिन अखबार पढ़ें, क्योंकि अखबार में आपको देश और दुनिया में घटने वाली हर घटना की जानकारी मिल जाएगी।
जिससे आप अपडेट रहेंगे साथ ही टीवी पर आप न्यूज़ भी देख सकते हैं या फिर अगर आपके पास अखबार पढ़ने और टीवी देखने का टाइम नहीं है तो ऑनलाइन न्यूज़ पढ़ सकते हैं। कुल मिलाकर आपके इस तरीके से खुद को अपडेट रखते हैं। यह आप पर निर्भर करता है लेकिन अगर आप अपडेट रहेंगे तो इसका फायदा आपको जरूर मिलेगा।
ध्यानपूर्वक पढ़ें :— दोस्तों आज के आर्टिकल में कंप्यूटर एग्जाम इस प्रकार से देना है यह सभी चीजें आप ध्यानपूर्वक पढ़ें ताकि किसी भी एग्जाम के समय आपको किसी भी तरह का परेशानी नहीं देखने को मिले।
Read More…
B.Tech Course के बाद Top— 10 Best Career opportunities पूरी जानकारी ध्यानपूर्वक पढ़ें हिंदी में :—