Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin
NSG Commando कैसे बनें? हमारे देश में इस नौकरी का क्या महत्व है, पूरी जानकारी यहां पढ़ें —
India Goverment Job

NSG Commando कैसे बनें? हमारे देश में इस नौकरी का क्या महत्व है, पूरी जानकारी यहां पढ़ें —

NSG Commando या (ब्लैक कमांडो) कैसे बनें ? Training, Power और Salary सारी जानकारी यहाँ पढ़े—

दोस्तों आप सभी लोग एनएसजी कमांडो नाम तो सुना ही होगा। NSG Commando भारत के सर्वश्रेष्ठ commando है भारत के प्रधानमंत्री राष्ट्रपति महत्वपूर्ण लोगों की सुरक्षा NSG Commando करती है।
महत्वपूर्ण लोगो की सुरक्षा और देश के रक्षा के लिए NSG Commando को नियुक्त किया जाता है, अगर आप भी NSG Commando बनाना चाहते हैं. इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ें ताकि NSG Commando से जुड़ी सभी चीजों के बारे में आप सभी बड़ी आसानी से जान सकते हैं।

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

 

NSG Commando क्या हैं ?

दोस्तों एनएसजी कमांडो इसका पूरा नाम National Security Guard होता है NSG Commando भारत के सर्वश्रेष्ठ कमांडो में शामिल है या दुनिया में टॉप फाइव स्पेशल में से एक NSG Commando हमेशा काले कपड़े काले नकाब एवं काले समान का इस्तेमाल करते हैं। और हमेशा से एड्रेस पर काली बिल्ली का प्रतीक चिन्ह भी होता है. इसलिए NSG Commando को ब्लैक कैट कमांडो भी कहा जाता है।

NSG Commando देश की सुरक्षा में सबसे अहम भूमिका निभाते हैं। भारत में जितने दिन महत्वपूर्ण व्यक्ति हैं. और VIP लोग या सिलेब्रिटीज होते हैं.. उनकी Security के लिए जो बॉडीगार्ड होता है दरअसल NSG Commando ही होते हैं। खासकर या कमांडो आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए तैनात रहती है. कमांडो बन सकता है देश की सेवा सेवा के लिए अपनी जान पर देने से पीछे नहीं हटते हैं।
NSG Commando Force का मूल मंत्रसर्वत्र सर्वोच्च सुरक्षा सबके लिए एक, एक के लिए सब ! NSG Commando की ट्रेनिंग बहुत ही कठिन होती है. जिस का सबसे बड़ा मकसद यह होता है कि योग्यतम लोगों का चयन हो सके।

 

NSG Commando कैसे बने ?

NSG Commando बनने के लिए आपको सबसे पहले एनएसजी कमांडो के ट्रेनिंग पास करनी होगी। अगर आप ट्रेनिंग पूरी कर लेते हैं. तो ही आपको NSG Commando बनने का मौका मिलता है। इसके अलावा NSG Commando बनने के लिए कोई सीधी इंट्री नहीं होती है।
अगर आप NSG Commando बनने की चाहत रखते हैं, तो इसके लिए आपको सबसे पहले Defence Join करनी होगी। डिफेंस ज्वाइन करने के बाद आपके पास NSG Commando बनने का ऑप्शन होता है, NSG में 53% कमांडो भारतीय सेना से आते हैं जबकि शेष 47% कमांडो और फॉर अर्ध सैनिक दैनिक बोलो CRPF, ITBP और BSF से चुने जाते हैं।
आपको बता दें NSG कमांडो में 2 विभाग होते हैं —
SAG (special action group) और SRG ( special Ranger group) यह ग्रुप भारतीय सेना की इकाई होती है। यदि आप जैसे भी जिला में शामिल होना चाहते तो आपका इंडियन आर्मी में होना अनिवार्य और अगर आप Special Ranger Group में एंट्री करना चाहते हैं तो आपका Para Military Force में होना कंपलसरी है।

 

NSG Commando बनने के लिए Qulaificition क्या होनी चाहिए ?

कमांडो बनने के लिए सबसे पहले आप आर्मी सोल्जर या ऑफिसर बनना होगा जिससे जिससे आपको दसवीं कक्षा पास करने या equivalent exam क्लियर करना होगा और यह भी जान लें, योग्यता सभी जाति, सभी श्रेणी उम्मीदवार के पास होनी चाहिए। क्योंकि NSG Commando करने के लिए किसी भी जाति के Candidate कोई छूट नहीं दी गई।

भारतीय सेना में अर्थात सोल्जर बनने के लिए आपकी आयु 18 से 23 वर्ष के बीच में होनी चाहिए। इसके अलावा NSG Commando बनने के लिए अभ्यर्थी को भारत का नागरिक होना अनिवार्य है अभ्यर्थी की न्यूनतम हाइट 157 सेंटीमीटर होनी चाहिए।
NSG यानी National Security Guard के रूप में उन्हीं सैनिकों को चुना जाता है जो शारीरिक और मानसिक रूप से पूरी तरह से स्वास्थ्य होता है। NSG Commando बनने उम्मीदवार सैनिकों को कई अलग-अलग हिस्सों में डिवाइड किया गया जो कैंडिडेट ट्रेनिंग में पास हो जाते हैं NSG Commando के रूप में सिलेक्ट कर लिया जाता है।

 

NSG Commando की ट्रेनिंग ?

NSG Commando को कई तरह का ट्रेनिंग किया जाता है जिसमें आतंकवादी हमले की स्थिति में आतंकवादियों पर काबू पाना आतंकवादियों के द्वारा अग्वा किए गए लोगों को मुक्त करवाना साथी हमको खोजकर उसे Defuse करना यादि ट्रेनिंग दी जाती हैं।

NSG Commando बनने के लिए गाड़ी भागो और ट्रेनिंग प्रक्रिया को पास करना होता है. पहली श्रेणी में जवानों को 26 तरह के मुश्किलों को पार करना पड़ता है। उसके बाद 3 महीने की ट्रेनिंग में शामिल किया जाता है 3 महीने की ट्रेनिंग के दौरान 50 हजार जिंदा कारतूस को प्रैक्टिस में इस्तेमाल किया जाता है, समय के अनुसार जवानों को अलग-अलग टारगेट कंप्लीट करने की ट्रेनिंग की जाती है।

इसके अलावा NSG Commando को मानसिक ट्रेनिंग दी जाती है जो बेहद कठिन होती है इस ट्रेनिंग में जवानों को देश के प्रति सब कुछ समर्पित करने के लिए प्रेरित किया जाता है। ट्रेनिंग के बाद जवानों का टेस्ट लिया जाता है. जो सफल होते हैं, जवानों को चयन मोहर दिया जाता है साथ ही ट्रेनिंग के दौरान कमांडो को आग के गोले, गोलियों की बौछार ट्रेनिंग प्रदान कराई जाती है।

दोस्तों आप सभी को बता दीजिए NSG Commando को ट्रेनिंग के दौरान 14 अलग-अलग टारगेट को हिट करने में कमांडो को 30 तक सेकंड तक का समय दिया जाता है… और आपको बता दे शादीशुदा जवानों को और महिलाओं को और एक जवान एनएसजी कमांडो के लिए आवेदन नहीं कर सकते।
Commando का गठन भारत के विभिन्न फोर्स इसमें से बेसिक जवानों को छोड़कर होता है एनएसजी में 53% कमांडो भारतीय सेना से आते हैं।

NSG Commando की सैलरी क्या होती है ?

दोस्तों NSG Commando यानी ब्लैक ब्लैक कैट कमांडो गैलरी अनुभव पर निर्भर करती है। हालांकि एक NSG Commando की सैलरी लगभग ₹84,236 से लेकर ₹2,39,654 तक हो शक्ति है
इन कमांडो को ₹15,000 तक बोनस मिलता है के अलावा सरकार एक NSG Commando को प्रॉफिट और कमीशन से अलग से देती है।

ध्यानपूर्वक पढ़ें :— दोस्तों जैसा की आप सभी को पता है, NSG Commando बनने के लिए क्या-क्या करना पड़ता है। दोस्तों अगर गलती से कोई भी पॉइंट छूट गई होगी तो आप हमें टेलीग्राम ज्वाइन करके मैसेज करें।


Read More…

SSC (Staff Selection Commission) क्या है और इसकी तैयारी कैसे करें साथ ही इनमें कैसै SSC CGL, SSC CHSL, SST MTS एग्जाम लिया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *