Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin
SSC CGL क्या हैं, CBI और Income Tax जैसे प्रतिष्ठित विभागों में नौकरी करना अपने आप में गर्व की बात होती है। पूरी जानकारी यहां पढ़ें :—
India Goverment Job

SSC CGL क्या हैं, CBI और Income Tax जैसे प्रतिष्ठित विभागों में नौकरी करना अपने आप में गर्व की बात होती है। पूरी जानकारी यहां पढ़ें :—

 

SSC CGL क्या हैं, CBI और Income Tax जैसे प्रतिष्ठित विभागों में नौकरी करना अपने आप में गर्व की बात होती है। पूरी जानकारी यहां पढ़ें :—

CBI, Income Tax विभाग में किसी भी स्टूडेंट का सपना होता है इसमें अच्छी सैलरी नहीं बल्कि रुद्रबा भी अलग होता है। नौकरी करना अपने आप में गर्व की बात होती है।
एक कुछ ऐसे विभाग हैं जिनमें बहुत कम लोगों का सिलेक्शन हो पाता है इस विभाग में आपको नौकरी करने के लिए SSC CGL तैयारी करनी होगी। उसे पास करने के बाद ही नौकरी मिल सकती है।  

1. SSC CGL क्या होता है ?
2. किस विभाग में नौकरी मिल सकती है ?
3. Qualification क्या चाहिए ?
4. Age limit क्या हैं ?
5. फिजिकल रिक्वायरमेंट क्या है ?
6. Exam पैटर्न क्या है ?
7. Syllabus क्या है ?
8. Training किस तरह की करवाई जाती है ?
9. Promotion कैसे होती है ?
10. Salary कितनी मिलती है ?

इतने सारे पॉइंट्स को इस आर्टिकल में आप सभी स्टूडेंट्स को बताना चाहता हूं आप सभी इस पॉइंट को ध्यानपूर्वक पढ़ें ताकि SSC CGL के कोर्स को तैयारी करने में आसान तरीकों से सॉल्व कर सकते हैं

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

1. SSC CGL क्या होता है ?

दोस्तों SSC CGL यानी स्टाफ सिलेक्शन कमीशन इसके तहत कई विभागों में नौकरी मिल सकती है। लेकिन कुछ स्टूडेंट यह नहीं मालूम होता है, कि इसे पास करने पर कौन सी नौकरी मिल सकती है।
इनमें कई कैटेगरी होती है, जिसे पास करने के बाद अलग-अलग विभाग में नौकरी मिल सकती है। इसी में से एक होता है — SSC CGL- Combined Graduate Exam मतलब SSC CGL परीक्षा देने के लिए आपका ग्रेजुएशन पास होना जरूरी है।

2. किस विभाग में नौकरी मिल सकती है ?

दोस्तों एसएससी सीजीएल के तहत कई विभागों में नौकरी मिल सकती है, जिसमें Income Tax CBI जैसे महत्वपूर्ण विभाग शामिल है। जिसमें नौकरी पाना ज्यादातर युवाओं का सपना होता है, हर साल इस की परीक्षा में लगभग लाखों के कैंडिडेट भाग लेते हैं। लेकिन उसमें से महेश कुछ पास हो पाते हैं। अगर आप CBI और Income Tax जैसे प्रतिष्ठित विभागों में नौकरी करनी है, तो SSC CGL की परीक्षा पास करने होगी । तो दोस्तों आइए जानते हैं, कुछ डिपार्टमेंट का नाम :—
1) Assistant Audit Officer of India Audit And Account Department
2) Intelligence Bureau, Central Secretarial Service, Ministry of Railway, Ministry of External Affairs, Headquarters of Armed Force, Assistant Section Officer
3) income tax department in Central Board of Direct taxes
4) inspector in Central Board of excise and customs
5) assistant Enforcement officer of Directorate of Enforcement or department of revenue
6) post of assistant inspector in CBI
7) inspector in Central narcotics Bureau
8) post of assistant inspector in NIA etc.

3. Qualification क्या चाहिए ?

दोस्तों इसके लिए किसी भी मान्यता विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। आपका चाहे Art, Commerce, Science या कोई भी प्रोफेशनल डिग्री प्राप्त हो तो आप यहां फॉर्म भर सकते हैं। बस आपका Graduation Degree होना चाहिए।

4. Age Limit क्या हैं ?

दोस्तों स्टूडेंट के लिए सबसे ज्यादा परेशानी उम्र के होती है। कई बार उम्र की वजह से एग्जाम में शामिल नहीं हो पाते SSC CGL में अलग-अलग पोस्ट होती है, उसी के लिहाज से लिहाज से अलग-अलग उम्र निर्धारित है। जिसमें कम से कम 18 और अधिकतम 27 वर्ष होनी चाहिए। ध्यान दीजिए, कुछ पोस्ट के लिए अलग-अलग Age Limit होती है। जब आप फॉर्म भरेंगे उस वक्त अपने इंटरेस्टिंग पोस्ट के अनुसार नोटिफिकेशन में एज लिमिट जरूर देख लेना। एक बात ध्यान रखिए Category-Wise उम्र सीमा में कुछ छूट मिलती है। जैसे :— Age Relaxation
SC/ST के लिए 5 साल की छूट
OBC के लिए 3 साल की छूट
PWB Unreserved के लिए 10 साल
PWB OBC के लिए 13 साल
PWB SC/ST के लिए 15 साल छूट मिलती है।

5. फिजिकल रिक्वायरमेंट क्या है ?

दोस्तों एसएससी सीजीएल के लिए शारीरिक मानदेय जरूरतों को पूरा करना होता है। बिना इसे पूरा के नौकरी लग पाना मुश्किल है, इसमें पुरुषों के लिए लंबा 157.5CM जबकि महिलाओं के लिए 152CM इसमें भी 2.5 CM की छूट होती है। इसमें अलग-अलग पोस्ट के लिए अलग-अलग मानदंड देखे गए हैं, जिसके लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं। हालांकि इसमें फिजिकल रिक्वायरमेंट कुछ पदों के लिए ज्यादातर पदों के लिए फिजिकल रिक्वायरमेंट की जरूरत नहीं है।

6. Exam पैटर्न क्या है ?

परीक्षा के पैटर्न बात करें तो 4 टेयर की परीक्षा होती है। कैंडिडेट का सबसे बड़ा सवाल होता है, कि क्या इसमें Negative Marking होती है, तो आपको बता दूं कि इसमें नेगेटिव मार्किंग होती है। अलग-अलग पद के लिए अलग-अलग क्वेश्चन और उसके अंत भी निर्धारित होते हैं। जबकि इसमें डीजेवल कैंडिडेट थोड़ी छूट भी दी जाती है, तो जब भी SSC CGL की परीक्षा फॉर्म भरे पहले उससे जुड़ी नोटिफिकेशन पढ़ लीजिए।
लास्ट में इसमें इंटरव्यू की लिया जाता है इंटरव्यू में आपकी व्यक्तित्व के एग्जाम ली जाती है। आपने क्या पढ़ा है, कुछ सवालों के जवाब देने होते हैं।

7. Syllabus क्या है ?

कैंडिडेट के लिए सबसे बड़ी चिंता इस बात की होती है। कि Income Tax और CBI विभाग में नौकरी करने का सपना तो देखते हैं। लेकिन यह समझ नहीं आता कि इसके लिए किसी सब्जेक्ट का करनी है। तो आपको बता दूं कि इसके लिए मुख्य रूप से Match, Statistics, General Knowledge जिसमें Finance and Economy होती है।साथी आपको English Language के साथ-साथ कंप्रीहशन की तैयारी करनी जरूरी है। इसमें भी आपको 4 तरह से तैयारी करनी होती है।

8. Training किस तरह की करवाई जाती है ?

SSC CGL की ट्रेनिंग के बात करें, तो इसमें भी आपको दूसरे पदों की तरह ही ट्रेनिंग दी जाती है। जबकि कुछ भी विभागों की ट्रेनिंग प्रक्रिया थोड़ी अलग होती है, जैसे— Income Tax से जुड़े विभागों कुछ अलग होते हैं। लेकिन इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं है, कि आप इस ट्रेनिंग को हल्के में क्योंकि इसमें शारीरिक ट्रेनिंग के साथ-साथ दिमाग की ट्रेनिंग भी दी जाती है। और कड़ी मेहनत से की गई ट्रेनिंग ही आपको सफल ऑफिसर बना सकती है।

9. Promotion कैसे होती है ?

दोस्तों आप सभी को बता दें कि नौकरी लग जाने के बाद यही सब सोचते हैं। कि किस तरह से प्रमोशन मिल जाए, तो आपके लिए यह जान लेना जरूरी है। कि इसमें Promotion इतनी आसानी से नहीं मिलती बल्कि इसके लिए आपको कड़ी मेहनत के साथ साथ इमानदारी भी दिखानी होती है। कई बार आपको इससे 8 से 10 साल तक इंतजार करना पड़ सकता है। साथ ही आपके काम के आधार पर आपको प्रमोशन दिए जाते हैं, इसमें भी अलग-अलग लेवल पर प्रमोशन की अलग-अलग प्रक्रिया है।किसी पोस्ट के लिए महज 2 साल के लिए प्रमोशन मिल सकता है।

10. Salary कितनी मिलती है ?

युवाओं को सबसे बड़ा सवाल ये होता है, कि अगर नौकरी लग भी गई तो इसमें सैलरी कितने मिलेगी। दरअसल अलग-अलग लेवल के अलग-अलग पदों प्लीज अलग-अलग सैलरी तय की गई है। यानी अलग-अलग पद के लिए ₹25,500 से लेकर ₹1,51,000 बीच होती है। जिसमें कई तरह के भक्ते भी शामिल होते हैं।
HRA,DA आपकी सैलरी इस बात पर भी निर्भर करती है कि आपकी पोस्टिंग किस शहर में हुई है। उसी हिसाब से आपके सैलरी और मिलने वाली पल्ले भक्ते तय होते हैं। कुल मिलाकर कहे तो आपकी सैलरी आपके पद और किस शहर में आप की पोस्टिंग हुई है इस बात पर निर्भर करती है।

ध्यानपूर्वक पढ़ें :— दोस्तों के साथ बिताने के लिए बस इतना ही उम्मीद करता हूं कि यह आर्टिकल आपको SSC CGL के बारे में पसंद आया होगा। अगर कहीं हमारी वजह से कोई भी पॉइंट छूट जाते हैं तो आप हमें टेलीग्राम पर कॉमेंट कर सकते हैं।


Read More :—

Top 10 Private Law College In India, Law पढ़ाई करने के लिए, बेहतरीन टॉप 10 LAW COLLEGE कौन है जाने यहां से —

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *