Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin
How to Become a Sub Inspector 2023-24 || SI सब इंस्पेक्टर कैसे बनें ? || Qualification / Physical Requirement / Exam Pattern / Syllabus || Sab inspector Kaise bane || जानिए SI बनने की पूरी जानकारी
All India Job Carrier Job Vacancy 2024

How to Become a Sub Inspector 2023-24 || SI सब इंस्पेक्टर कैसे बनें ? || Qualification / Physical Requirement / Exam Pattern / Syllabus || Sab inspector Kaise bane || जानिए SI बनने की पूरी जानकारी

सब इंस्पेक्टर (SI) कैसे बनें ? पूरी जानकारी यहां पर हिंदी में –

दोस्तों आप सब में से कई लोगों की इच्छा होती है, कि वो पुलिस फोर्स जॉइन करें। पुलिस ऑफिसर की सोसाइटी में एक अलग रुतबा होता है। ऐसे में सब इंस्पेक्टर यानी कि SI का पोस्ट काफी अट्रैक्टिव सैलरी और जिम्मेदारी भरा पोस्ट होता ही है, साथ ही इस सरकारी नौकरी से समाज में आपका रुतबा बढ़ जाता है। ज्यादातार विद्यार्थी इसकी तैयारी तो करना चाहते हैं, पर ये पता नहीं होता है‌ कि इसकी तैयारी कब से शुरू कर देनी चाहिए, और कैसे करनी चाहिए।

कई लोगों को तो यह पता भी नहीं होता है, कि आखिर एक SI को क्या-क्या करना होता है। सही और सटीक जानकारी नहीं होने के कारण ऐसे लाखो विद्यार्थी जिनका सपना पूरा होने से पहले ही टूट जाता है। ऐसे में हमारी वेबसाइट Shikshanewsnation.com में आपको वो सभी जानकारी मिलेगी, जो एक SI बनने के लिए चाहिए होती है।

1. Sub Inspector होता क्या है, और इसे क्या-क्या करना होता है ?
2. Qualification क्या होनी चाहिए ?
3. Age Criteria क्या होता है ?
4. Physical Requirement क्या होनी चाहिए ?
5. Exam Pattern में क्या रहता है ?
6. Physical Fitness में क्या-क्या टेस्ट देना होता है ?
7. Syllabus क्या होनी चाहिए ?
8. एक SI को Salary कितनी मिलती है ?
9. इसकी तैयारी कब से शुरू करनी चाहिए ?
10. तैयारी करने का मूल मंत्र क्या हो, जिससे पहले बार में सिलेक्शन में फाइनल हो सके ?

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

Sub Inspector होता क्या है, और इसे क्या-क्या करना होता है ?

SI का फुल फॉर्म सब इंस्पेक्टर होता है, जिसे हिंदी में अवर निरीक्षक भी कहते हैं। बिहार और उत्तर प्रदेश में SI को दरोगा के नाम से अधिक जानते हैं। अगर इसकी काम को देख तो ऐसा ही एक पुलिस चौकी का इंचार्ज होता है, और उसे उसके एरिया में आने वाले सोसाइटी की विधि विधान बनाए रखना, अपराधी घटनाओं की जांच कर अपराधियों को गिरफ्तार करना और समाज में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखना होता है। साथी अपने स्टॉप में वन कोऑर्डिनेट बनाए रखना भी इसका महत्वपूर्ण काम होता है। समय-समय पर मॉक ड्रिल करना ताकि सब फिट रहे यह भी एक सब इंस्पेक्टर की जिम्मेदारी होती है।

दोस्तों आप जब कभी किसी पुलिस ड्रेस को देखकर ये भी समझते होंगे कि ये SI पोस्ट का है या नहीं ये कैसे पहचानेंगे। आपको बता दें कि पुलिस वाले की वर्दी पर दो स्टार लगा हो, तो आप समझ लीजिए कि वो इंस्पेक्टर यानी की SI दरोगा है। इसके अलावे उसके ड्रेस पर लाल और नीले रंग का फीता साथ ही राज्य पुलिस विभाग का बैच भी लगा होना चाहिए।

Qualification क्या होनी चाहिए ?

सी की तैयारी को लेकर विद्यार्थी को कई बार कन्फ्यूजन होता है कि क्या वो इंटर यानी 10+2 के बाद सब इंस्पेक्टर की तैयारी कर सकते हैं। ‌ आप सभी यह जान लीजिए की मिनिमम क्वालीफिकेशन ग्रेजुएशन है। मतलब आपका बैकग्राउंड Arts, Science, Commerce, B.Tech कुछ भी हो, पर किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से आपका ग्रेजुएशन कंप्लीट होना चाहिए। तभी आप इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।

What is Online MBA in Finance || online MBA in finance क्या है || ऑनलाइन एमबीए इन फाइनेंस कोर्स क्या है || online MBA in finance course kya haiRead More…

Age Criteria क्या होता है ?

CategoryMinimum ageMaximum age
General 21 28
OBC 21 31
SC/ST 21 33

• वहीं कई राज्यों में इसकी एज लिमिट अलग-अलग हो सकती है। ये उसे स्टेट यानी की राज्य सरकार की पॉलिसी पर निर्भर करता है। इसलिए फॉर्म अप्लाई करने से पहले आप वैकेंसी से जुड़ी नोटिफिकेशन ठीक से जरूर पढ़ लें। ‌

Physical Requirement क्या होनी चाहिए ?

दोस्तों आप खुद से ही अपने घर में ही अपनी हाइट और चेस्ट को जरूर चेक कर लें। क्योंकि बिना इसके क्लियर किए, आपका सिलेक्शन नहीं हो पाएगा। यहां मैं आपको डिटेल से बता रहा हूं, आप खुद से चेक कर सकते हैं।

Physical Requirement Male Female
HeightGeneral/OBC – 165  General/OBC – 152
SC ST – 160 SC ST – 147
WeightGeneral/OBC SC/ST – 52kgGeneral/OBC SC/ST – 40kg
Chest79 cm – 84 cm  Not required

• एक बात ध्यान से गौर करना, कि यह सभी फिजिकल रिक्वायरमेंट सभी स्टेट में कुछ डिफरेंट हो सकती है। इसलिए जब किसी स्टेट में वैकेंसी आए, तो उसका नोटिफिकेशन ध्यान से जरूर पढ़ लें।

Exam Pattern में क्या रहता है ?

दोस्तों एग्जाम पैटर्न में सबसे पहले आपको रिटेन एग्जाम से गुजरना होगा। जिसके लिए प्रीमियमस और मेंस पेपर देना होता है। सबसे पहले प्रीमियम रिटेन एग्जाम होगा, इसमें – Maths, General Knowledge, Current Affairs, सामान्य हिंदी से प्रश्न पूछे जाएंगे, जो 10th क्लास लेवल के ही होते हैं।
यदि आपने 10th तक की पढ़ाई अच्छे से की है तो आपके लिए यह एग्जाम क्लियर करना काफी आसान हो जाएगा। एग्जाम में जितने पोस्ट है उसे 20 गुना कैंडीडेट्स सेकंड स्टेज यानी कि मेंस एक्जाम के लिए बुलाया जाता है।

प्रीलिम्स में चुने गए कैंडिडेट्स को मेंस रिटेन एक्जाम के लिए बुलाया जाता है। इसमें – General Science, Mathematics, General Studies, Indian History, Indian Meography and Mental Ability Test Reasoning से क्वेश्चन पूछे जाते हैं।

• हालंकी सभी स्टेट अपनी जरूरत के हिसाब से भी मेंस पेपर मैं बदलाव करती रहती है। इसलिए आपके लिए जरूरी है कि आप जिस राज्य का फॉर्म भरना चाहते हैं। उसके नोटिफिकेशन को डिटेल से पढ़ने के बाद ही अप्लाई किया करें।

Physical Fitness में क्या-क्या टेस्ट देना होता है ?

दोस्तों शारीरिक दस्ता परीक्षा यानी की फिजिकल फिटनेस टेस्ट पुलिस की नौकरी का मूल आधार होता है। क्योंकि पुलिस को नौकरी के समय भी शारीरिक दस्ता के पैमानों से गुजरना पड़ता है। पूरी डिटेल में समझें –

Physical Ability Test शारीरिक दक्षता परीक्षाMale (पुरुष) Female (महिला)
दौड़ 28 मिनट में 4.8 km16 मिनट में 2.4 km
ऊंची कूद 4 फूट 3 फूट
लंबी कूद 12 फूट9 फूट
गोला फ़ेंक 16 पाउंड गले को 16 फूट 12 पाउंड गोल 10 फूट

• दोस्तों ध्यान रहे कि इन सभी टेस्ट में से किसी एक में भी असफल होने पर कैंडीडेट्स वहीं से रिजेक्ट कर दिया जाता है। वही आपको हाई, जंप और गोला फेक में मैक्सिमम 3 चांस दिए जाते हैं। फिजिकल फिट होने के बाद सफल कैंडिडेट को मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा, साथी उनके डॉक्यूमेंट होता है। इसके बाद मेरिट लिस्ट तैयार किया जाता है। फाइनल मेरिट लिस्ट में आए कैंडिडेट्स को ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता है।

Syllabus क्या होनी चाहिए ?

SI की परीक्षा कहीं ऑनलाइन तो कहीं ऑफलाइन ली जाती है, पर जब सभी का सिलेबस देखें तो ये एक ही पैटर्न पर होता है। इसलिए अगर आप सिलेबस को सही से समझ लेते हैं तो सभी स्टेट और सेंट्रल के एग्जाम में सफलता हासिल कर सकते हैं। इसमें जनरली General Hindi, Low, Constitution, GK/GS, Maths, Reasoning से सवाल पूछे जाते हैं। इसके साथ ही अगर वैकेंसी किसी स्टेट से है, तो संबंधित स्टेटस के बारे में भी प्रश्न पूछे जाएंगे।

एक SI को Salary कितनी मिलती है ?

दोस्तों सब इंस्पेक्टर इंस्पेक्टर जहां एक रुतबे वाला पोस्ट होता है वहीं सरकार इसको अच्छी सैलरी भी पे करती है एक सब इंस्पेक्टर को ₹49,772 से लेकर ₹54,212 तक सैलरी मिलती है। साथ ही अन्य सरकारी सुविधाएं भी दी जाती है, हालांकि सभी राज्यों में पुलिस की सैलरी अलग-अलग होती है।
• इस आर्टिकल में आपको दी है वह एक ओवरऑल जानकारी है, जो सेंट्रल और सभी स्टेट में लागू होती है। सभी स्टेट में जरूरत के हिसाब से लागू किया जाता है।

इसकी तैयारी कब से शुरू करनी चाहिए ?

दोस्तों अगर आपने ये ठान लिया है कि सब इंस्पेक्टर बनना ही है, तो इसकी तैयारी साल भर पहले मतलब ग्रेजुएशन सेकंड ईयर में ही शुरुआत कर देनी चाहिए। तभी आप इसके पूरे सिलेबस की तैयारी कर पाएंगे। साथ ही आपको फिजिकल और मेडिकल फिट होना होता है। आप इस साल भर के समय में सभी क्राइटेरिया जो कि इस आर्टिकल में पहले ही बता दिया है। अगर उसमें कोई कमी भी रहती है, तो उसे पूरा कर सकते हैं।

तैयारी करने का मूल मंत्र क्या हो, जिससे पहले बार में सिलेक्शन में फाइनल हो सके ?

दोस्तों चलते-चलते आपके लिए कुछ मोटिवेशन हो जाए, पक्की जीत के लिए सही दिशा सही समय पर सही कांटेक्ट का सिलेक्शन करना काफी जरूरी होता है। आपको क्या पढ़ना और क्या करना उससे ज्यादा यह जरूरी होता है कि क्या नहीं पढ़ना और क्या नहीं करना है। इसका अर्थ यह है कि आप 10 बुक ना पड़कर 3 ही बुक पढ़े अच्छी बुक सेलेक्ट करें। सभी वर्कआउट करने से ज्यादा होने वर्क आउट पर फोकस करना अच्छा होता है जो SI परीक्षा प्रक्रिया में पूरा करना है।
अगर सही से देखा जाए तो इस एग्जाम का क्वेश्चन पैटर्न 10th क्लास तक के सिलेबस से ही पूछे जाते हैं, तो आपको सबसे पहले इसे कंप्लीट रिवाइज करना होगा। साथ ही आपको एक मैगजीन और एक न्यूज़ पेपर को रूटीन की तरह पढ़ने की आदत डालनी होगी। जिससे आपका करंट अफेयर्स सेक्शन आपका पूरा हो जाए।

महत्वपूर्ण जानकारी :- दोस्तों आपको बता दें कि इस आर्टिकल में बताए गए बातें अगर आप पूरी ईमानदारी से तैयारी करते हैं, तो आपको Written Exam में सफलता प्राप्त करने से कोई नहीं रोक पाएगा।


Read More…

IBPS क्या है, किन-किन पदों के लिए Exam करवाता है ? || what is ibps || For which posts does IBPS conduct exams? ।। शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा, वेतन Full Information in Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *