Top 9 Remote- Jobs Full Information in Hindi — |
आज इस आर्टिकल में मैं आपको 9 ऐसे Remote- Jobs बताऊंगा जो कोई भी बिगनर या 12th पास स्टूडेंट घर बैठ कर सकता है, और मिनिमम ₹20000 हर महीने कमा सकते हैं। सच बताओ तो हर गुर्जर के दिन के साथ ग्रैजुएट डिग्रीस का वैल्यू कम होते जा रहा है क्योंकि उसे 100% प्लेसमेंट तो नहीं बल्कि सर में एजुकेशन लोन का दर्द जरूर मिलता है वैसे भी अभी कंपनी स्किल सेट मांगते हैं लेमिनेट किया हुआ डिग्री मैं यह नहीं कह रहा कि फुर्थर एजुकेशन छोड़ दो लेकिन घर पर बैठे पढ़ के साथ अगर पार्ट टाइम पैसे बनाना चाहते हो तो यह जो रिमोट जॉब्स आपके लिए बेस्ट है इनमें से जब नंबर 3, 5 और जॉब नंबर 7 तो ऐसे हैं जिन्हें करने के लिए आपको कोई स्किल की जरूरत नहीं है। अगर आप थोड़ा सा स्मार्ट वर्क करने को तैयार है, तो ये काम आपसे हो जाएगा।
1. LICK BUILDING SPECIALIST —
अब आप बोलोगे यह क्या है, इसका तो कभी नाम ही नहीं सुना तो कम कैसे करेंगे। So Don’t Worry मैं अभी बताता हूं। – एक लिंक बिल्डिंग स्पेशलिस्ट के रूप में आपकी रिस्पांसिबिलिटी होगी, कि आप वेबसाइट में ज्यादा से ज्यादा विजिटर लाने में हेल्प करो जिससे कि आपकी वेबसाइट का सर्च इंजन रैंकिंग और विजिबिलिटी दोनों इंप्रूव हो सके। लेकिन वो कैसे करेंगे तो देखो इसका मतलब है, कि आपको दूसरी वेबसाइट को ढूंढना होगा। जो आपके टारगेट ऑडियंस से रेलीवेंट हो फिर उन्हें कन्वेंस करना होगा, कि वह आपकी वेबसाइट का लिंक अपने वेबसाइट में ऐड करें। इसे बैकलिंक भी कहते हैं, अगर आप ब्लॉगिंग बैकग्राउंड से हो तो आपको जरूर पता होगा। इसके लिए आपको हमेशा हाई क्वालिटी ब्लॉक्स इंफोग्राफिक और वीडियो बनाना पड़ेगा ताकि बाकी अच्छी वेबसाइट आपको इजीली बैकलिंक दे दें।
जैसे — मान लो आप नाइक कंपनी के लिए लिंक बिल्डिंग स्पेशलिस्ट का काम करते हो, तो आपकी वेबसाइट में ओबवियसली अमेजिंग रनिंग शूज के बारे में आर्टिकल्स होंगे। क्योंकि आपका टारगेट ऑडियंस वो है जो रनिंग एंड वर्कआउट पसंद करते हैं, तो ऐसे में आप हेल्प नीचे वाले ब्लॉग्स को अप्रोच करोगे जो रनिंग एंड वर्कआउट रिलेटेड कंटेंट लिखते हो फिर उनको बैकलिंक लगाने के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं। अगर उन्होंने कर दिया तो ओबवियसली उनके वेबसाइट के विजिटर आपकी वेबसाइट में भी आएंगे और इससे निक को बहुत फायदा होगा, तो बस सिंपल लैंग्वेज में यही काम होता है। एक बैकलिंक स्पेशलिस्ट का इंडिया में इसके लिए आपको ऑनलाइन एवरेज ₹30000/- Month का सैलरी मिल सकता है।
2. QUALITY INSURANCE ANALYST —
बेसिकली एक क्वालिटी एश्योरेंस एनालिस्ट जॉब रोल में आपको प्रोडक्ट्स एंड सर्विसेज टेस्ट करके देखना होता है, कि वह प्रॉपर्ली कम कर रहा है कि नहीं। इसका सीधा मतलब है कि आपको किसी भी टाइप के बॉग्स और एरर्स को ढूंढ के ठीक करना होता है। चलिए मान लीजिए कि आप एक कंपनी में क्वालिटी एश्योरेंस एनालिस्ट हो, जो वीडियो गेम्स बनाते हैं। ऐसे में आपका काम होगा कि आप नए-नए वीडियो गेम्स को टेस्ट करो ताकि वह सही तरीके से काम करें। आपको शुरू से लेकर एंड तक गेम को खेलना होगा, और यह देखना होगा कि कोई ग्लेशियर एरर ना हो, और आपको यह भी देखना होता है। वीडियो गेम क्लाइंट रिक्वायरमेंट से मैच कर रहा है, कि नहीं जैसे की गेम का लेवल्स डिफिकल्टी और लेंथ इंडिया में एक क्वालिटी एश्योरेंस एनालिस्ट की एवरेज सैलेरी लगभग ₹35000/- Month की बनती है।
• लिस्ट के तीसरे नंबर पर एक ऐसा जॉब है, जो लिटरेरी कोई भी कर सकता है। इसके लिए कोई स्किल की जरूरत नहीं है।
3. ONLINE TUTORING —
अगर आप किसी एक सब्जेक्ट में भी अच्छी हो, तो उसे पर ऑनलाइन ट्यूशन दे सकते हो। Primary Students को पढ़ना है या 6-10 Class Students को वो भी अपने कंफर्ट के हिसाब से चूज कर लेना। एक ऑनलाइन ट्यूटर के रोल में आपकी जिम्मेदारी होती है, कि आप बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाओ और आप किसी भी सब्जेक्ट में बच्चों को पढ़ सकते हो। जिसकी क्लासेस आपने कभी बंक नहीं की थी। जैसे — Math, Science, Geography, Computer
यूजुअली ऑनलाइन टीचर्स 5-6 स्टूडेंट के ग्रुप में भी बढ़ते 1 और 1 प्राइवेट ट्यूशन भी देते हैं। मान लो टीचिंग का कोई एक्सपीरियंस नहीं है, तो घबराओ मत अभी तो Chat GPT के मदद से लेसन फ्रेम बनवा सकते हो। असाइनमेंट क्वेश्चन फ्रेम कर सकते हो और जो टॉपिक खुद समझना है। वो Youtube से सीखे बच्चों को सिखा सकते हो, इंडिया में एक ऑनलाइन ट्यूटर की एवरेज सैलेरी ₹25000/- Month होता है।
इसके अलावा इंडिया में कई सारे इनफ्लुएंसर अपना खुद का ऑनलाइन कोर्सेज सेल करके करोड़ों रुपए अर्न कर रहे हैं। एग्जांपल — CA Rachna Ranade, Ankur Varicose, Sourav Bhatnagar ऐसे बहुत से एग्जांपल है।
4. DIGITAL MARKETING —
डिजिटल मार्केट का क्या काम होता है। वो सिंपली इंटरनेट को यूज करके पोटेंशियल कस्टमर्स तक पहुंचता है, और उन्हें इंगेज करते हैं। इसका मतलब है, कि आपको सोशल मीडिया कैंपेन क्रिएट एंड मैनेज करना आना चाहिए। ब्लॉक आर्टिकल राइटिंग और ईमेल्स रन करना भी आना चाहिए। आपको ऑकेजनली वेबसाइट ऑप्टिमाइजेशन करने को भी कहा जा सकता है।
For Example — मान लो कि आप Myntra कंपनी में डिजिटल मार्केट हो चुकी एक फैशन स्टोर है। ऐसे में आपका काम होगा कि आप सोशल मीडिया पोस्ट बनाओ और ईमेल कैंपस मैनेज करो साथ ही साथ आपको पापुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म उसे करना आना चाहिए। Like Facebook, Twitter and Instagram इसमें एवरेज सैलेरी आपको नियरली ₹40000/- Month मिल जाएगा।
• अभी भी लिस्ट में पांच ऐसे रिमोट चाउस बाकी है, जिसमें बहुत कम एफर्ट चाहिए तो उन्हें मिसमैच करना।
5. SOCIAL MEDIA MANAGER —
अपने zomato को यह बैनर पोस्टर तो देखा ही होगा, जिसमें लिखा है कि मेरे करण अर्जुन खाएंगे ऑर्डर फूड ऑनलाइन ओं जोमैटो, फिर इसी तरह एक और है जिसमें लिखा है तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त, लव थिंग्स ऑर्डर फूड ओं जमाततो पसंद नहीं आएगा इतना ह्यूमर्स एडवर्टाइजमेंट यार यही तो कमाल है। सोशल मीडिया मैनेजर का वो क्रिएटिव कंटेंट प्लान करते हैं, और कॉपीराइटिंग आता हो तो लिखते भी है। क्योंकि उन्होंने हमेशा ह्यूमन एंड पॉप कल्चर रेफरेंस देकर लोगों को हक किया है। जब आप भी एक सोशल मीडिया मैनेजर बनोगे तो आपका काम होगा सोशल मीडिया ऐड बनाना ट्रैक कर साथी कमेंट्स के भी रिप्लाई करने पड़ेंगे ओवरऑल बहुत ही चाइल्ड जॉब है। आपको बस ट्रेड और मेंस को ध्यान में रखते हुए रेलीवेंट कंटेंट करना है ताकि क्लाइंट्स ज्यादा से ज्यादा फॉलोअर्स स्कैन कर सके भारत में एक सोशल मीडिया मैनेजर की एवरेज सैलेरी 35000/- Month होती है।
6. WEB DEVELOPER —
कभी अपने मेकमायट्रिप का वेबसाइट खोल कर देखा है। कितना सोते डिजाइन है, ना होटल बुक करने के लिए अलग स्पेस फ्लाइट्स वर्सिज ट्रिप्स एवरीथिंग इस सो वेल डिजाइंड यूजर फ्रेंडली बिहेव और काफी स्मूद चलता है लेकिन क्या आपने सोचा है इसके पीछे एक वेब डेवलपर ने कितना मेहनत किया है। अब हम फिर से नहीं बताएंगे कि फ्रंट एंड वेब डेवलपर एंड बैक एंड वेब डेवलपर अलग होते हैं, और जो बंदा दोनों काम कर लेता है। उनको फुल स्टैक डेवलपर कहते हैं, क्योंकि हमारे चैनल में इससे रिलेटेड बहुत सारे आर्टिकल अवेलेबल है। फिलहाल मान लीजिए कि आप किसी फर्नीचर कंपनी में वेब डेवलपर का काम करते हैं, तो ऐसे में आपका रिस्पांसिबिलिटी होगा कि आप अपने कंपनी की वेबसाइट का डिजाइन और कोड बनाएं। आपको समझना होगा कि वेब डेवलपमेंट लैंग्वेज इस जैसे Html, Css और Javascript का इस्तेमाल कैसे करना है। ये भी ध्यान में रखना होगा, कि आपका वेबसाइट यूजर फ्रेंडली एंड विजुअल अपीलिंग है कि नहीं नहीं तो लोग भाग जाएंगे कॉम्पिटेटिव वेबसाइट के पास इंडिया में इस काम के लिए लगभग 45000/- Month सैलरी मिल जाता है।
7. CONTENT WRITER —
आप कहीं घूमने जाने के पहले ट्रैवल बॉक्स पढ़ते हो डेट नाइट पर जाने के पहले फूड ब्लॉग एसक्रोल करते हो और शॉपिंग के पहले फ्रेंड रिव्यू देखते हो। लेकिन इतना अच्छे-अच्छे कंटेंट लिखना कौन है, और कौन कांटेक्ट लेखक इस जॉब रोल में सिर्फ वर्ड लिमिट रीच करना बड़ी बात नहीं है। बल्कि डीप रिसर्च Fake Information और Legitimate Information के बीच के अंदर को समझना Storytelling एंड Personal Experience भी कुछ ऐसे फैक्टर है। जिससे आप अपने राइटिंग को बेस्ट बना सकते हो, इंडिया में एवरेज एक कंटेंट राइटिंग की सैलरी लगभग ₹30000/- Monthहोती है
8. DATA ANALYTICS —
लॉकडाउन के वक्त अमूल कंपनी ने 100 से भी ज्यादा प्रोडक्ट लॉन्च किया। एक तरफ जहां डेरी इंडस्ट्री हेवी लॉस में था अमूल ने डाटा एनालिसिस की मदद से यह पता लगा लिया था, कि लॉकडाउन में इंटरनेट ट्रेस की वजह से लोग बड़ी मात्रा में Dalgona Coffee, Cake, Paneer, Sweet और Dairy Products घर पर बनाने वाले। यही है डाटा एनालिसिस इसका पावर आपको रॉ डाटा को कलेक्ट करके एनालाइज करना है और उसे इनसाइट्स निकालना है इसका मतलब है कि आप डाटा का इस्तेमाल करके आपकी कंपनी का फ्यूचर परफॉर्मेंस इंप्रूव कर सकते हो। बेहतर डिसीजन मेकिंग में हेल्प कर सकते हो, और शानदार ऑपच्यरुनिटीज को भी पहचान सकते हो, जैसे की अमूल्य लॉकडाउन में किया था। एवरेज सैलेरी 50000/- Month होती है
9. SOFTWARE DEVELOPER —
भारत में नहीं बल्कि पूरी दुनिया में सॉफ्टवेयर डेवलपर का डिमांड तेजी से बढ़ रहा है। ऑफिस जाने के लिए तैयार होना फिर ट्रैवल करना और घर वापस आना इन सभी चीजों में एम्पलाइज दिन का 2 से 3 घंटा वेस्ट कर देते हैं, जो कि साल में 936 hour होता है। इतना टाइम अगर जीमेल बुक रीडिंग में लगा दिया होता, तो पर्सनालिटी भी डेवलप हो जाती है। इसलिए रिमोट जॉब्स बेस्ड है, ऐसा सॉफ्टवेयर डेवलपर आपका काम होगा सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन बनाना और मेंटेन करना। इसका मतलब है, कि आपको Software Design करना होगा Coding करना होगा, और लास्टली Test करना होगा। मोरओवर आपको सिखाना पड़ेगा, कि सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट लैंग्वेज जैसे — Java, Python या c++ का इस्तेमाल कैसे करना है। यही थे वह 9 रिमोट जॉब्स जिसे कोई भी इजीली घर बैठ कर सकता है और महीने का मिनिमम 20000/- Month कमा सकता है।
ध्यानपूर्वक पढ़ें :— दोस्तों यह रही Top 9 Remote- Jobs जो कोई भी बिगनर या 12th पास स्टूडेंट घर बैठ कर सकता है, और मिनिमम ₹20000/- हर महीने कमा सकते हैं। आप हमें कमेंट कर बताएं कि इनमें से कौन सा Skills आपके अंदर है, जिसे करने के बाद आप अपनी जिंदगी खुशहाल बना सकते हैं।
Read More…
https://shikshanewsnation.com/best-course-in-india/what-is-pgdm-course-2023/