Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin
Indian Military, Indian Air Force, Indian Naval नौकरी प्राप्त करने के लिए CDS यानी Combined Defence Services की पढ़ाई करना बहुत ही आवश्यक है, पूरी जानकारी यहां पढ़ें :—
India Goverment Job

Indian Military, Indian Air Force, Indian Navy नौकरी प्राप्त करने के लिए CDS यानी Combined Defence Services की पढ़ाई करना बहुत ही आवश्यक है, पूरी जानकारी यहां पढ़ें :—

 

CDS – यानी Combined Defence Services जिसे हिंदी में संयुक्त रक्षा परीक्षा नाम से जाना जाता है।

दोस्तों देश की सेवा हर कोई करना चाहता है। और देशभक्ति हर भारतीय में कूट-कूट कर भरा है, और देश की सेवा करने के लिए हर पल तैयार भी रहते हैं। दीया भी देश की सेवा करना चाहते हैं तो CDS यानी Combined Defence Services में जाकर देश की सेवा कर सकते हैं इसके लिए आपको CDS इंटरेस्ट एग्जाम क्लियर करना होता है। 

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

तो आप सभी को बता दें कि सीडीएस एग्जाम देने के लिए मैथ और साइंस स्ट्रांग होना बहुत जरूरी है दोस्तों यह एग्जाम बहुत ही रिपोर्टेड होता है

1. CDS क्या होता है ?
2. Qualification क्या होनी चाहिए ?
3. Age Limit क्या है ?
4. Exam Pattern क्या है ?
5. Physical Test मे क्या होगा ?
6. Syllabus क्या है ?
7. Training कितने महीनों की होती है ?
8. CDS की तैयारी किस Books से करें ?
9. Exam की तैयारी कैसे करें ?

दोस्तों इस आर्टिकल में इतने सारे पॉइंट्स को बताने वाला हूं। जितने भी छात्र CDS की तैयारी करने चलिए सोचे हैं, तो इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

1. CDS क्या होता है ?

दोस्तों CDS का एग्जाम UPSC करती है मतलब Union Public Service Commission इसे हिंदी में संघ लोक सेवा आयोग कहते हैं। यह एक्जाम साल में दो बार आयोजित की जाती है, मतलब यह एग्जाम आप साल में दो बार दे सकते हैं। आपको बता दें कि CDS के अंतर्गत,
— Indian Military Academy
— Indian Air Force Academy
— Indian Naval Academy
Officers Training Academy आती है। CDS Exam के थ्रू ही तीनों में से किसी एक में जा सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दूं, CDS आम फोर्सेस के कैरियर के रूप में चुनते हैं। इस ट्रेनिंग में छात्रों को फ्यूचर में युद्ध क्षेत्रों की चुनौतियों से लिपटने के लिए Mentality & Physically तैयार करती है जो हमें उन सभी प्रकार के खतरों से बचाती है जो भारतीय सीमा पर मर्डरआते रहते हैं।

2. Qualification क्या होनी चाहिए ?

दोस्तों आपको बता दें कि इस एग्जाम के जरिए भारतीय सेना, वायु सेना, नव सेना विभाग में ऑफिसर की भर्ती होती है। ठीक उसी तरह से तीनों में अलग-अलग क्वालिफिकेशन होती है जैसे —
Indian Military Academy – Graduation पास होना चाहिए।
Indian Air Force Academy – Graduation in Engineering पास होना चाहिए।
Indian Naval Academy – 12th With PCM इसके साथ ही Bachelor of Engineering पास होना चाहिए। ऐसे में याद रखेंगे जो स्टूडेंट ग्रेजुएट लास्ट ईयर लास्ट सेमेस्टर में वह भी CDS का फॉर्म भर सकते हैं।

3. Age Limit क्या है ?

दोस्तों CDS Exam भरने के लिए सभी केटेगरी स्टूडेंट के लिए Age Limit प्रावधान किया गया है। मतलब सीरियस के लिए आयु सीमा पोस्ट वाइज अलग-अलग होती है। जैसे :—
— Indian Military Academy (IMA) : 19-24 Years
— Indian Naval Academy (INA) : 19-22 Years
— Air Force Academy (AFA) : 20-24 Years
— Officers’ Training Academy (OTA) : 19-25 Years
— Officers’ Training Academy (OTA- SSC Women Non-technical course) : 19-25 Years

4. Exam Pattern क्या है ?

दोस्तों CDS मतलब Combined Defence Services का एग्जाम पैटर्न का बात करें तो सबसे पहले इसमें एग्जाम को दो भाग में बांटा गया है।
(1). Written Test — दोस्तों दरअसल इसमें तीन सब्जेक्ट के Exam होते हैं। और तीनों एक ही दिन में अलग-अलग समय पर एग्जाम लिया जाता है इसमें (English, general knowledge, mathematics) से सवाल पूछे जाते हैं
(2). Interview — दोस्तों उन्हीं को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है जो रिटन एग्जाम पास कर लिए होते हैं आमतौर पर जनरल नॉलेज सभी विषयों पर आधारित और कैंडिडेट के व्यक्तिगत जीवन पर क्वेश्चन पूछे जाते हैं, और इंटरव्यू 200 Marks का होता है।

5. Physical Test मे क्या होगा ?

दोस्तों आप सभी को बता दें कि सभी स्टूडेंट को फिजिकली और मेंटालिटी फीड होना जरूरी है इनमें कई तरह का टेस्ट होते हैं फिजिकल टेस्ट में कैंडिडेट का हाइट और वेट का आकलन किया जाता है हालांकि आर्मी और एयरफोर्स के लिए अलग-अलग तय किया जाता है और नेवी में अलग-अलग प्रक्रिया है। दोस्तों फिजिकल रिक्वायरमेंट के बाद करें तो इनमें तीनों के लिए अलग-अलग मांगी जाती है जैसा कि Indian Military Academy – 157.5 CM, Indian Naval Academy – 157 CM, Air Force Academy – 162.5 CM मांगी जाती है।

दोस्तों वैसे तो इसने हाइट रिलैक्सन नहीं मिलता है लेकिन कुछ रीजन ऐसे हैं जहां की कैंडिडेट को छूट मिलती है। तो सिर्फ आर्मी और डेबी रिलैक्सन मिलती है। Gorkha, North East India, Garhwali, Kumaon – 5 CM, Lakshadweep – 2 CM यानी अगर आप गोरखा हैं भारत के नॉर्थ ईस्ट से बिलॉन्ग करते हैं तो आपको हाइट में 5 सेंटीमीटर की छूट मिलेगी। साथ ही यह भी आग्रह दोस्तों छूट सिर्फ आर्मी और नेवी में मिलेगी जबकि अगर आपने एयर फोर्स में जाना चाहते हैं तो आपको हाइट में कोई भी छूट नहीं मिलेगी। दोस्तों अगर आप फिजिकली फिट होते हैं तो आपका मेडिकल टेस्ट जिसमें — blood test, urine test, chest X-ray, Ultrasound, Ear Nose Tounge Eye Test, Surgical Examination, Eye And Dental, General Medical होता है।

6. Syllabus क्या है ?

दोस्तों किसी भी एग्जाम को आप तभी क्रैक कर सकते हैं। जब उसका सिलेबस पता सिलेबस किसी भी एग्जाम का मेन पॉइंट होता है दोस्तों इस एग्जाम में आप 3 सब्जेक्ट से क्वेश्चन पूछे जाएंगे (English, general knowledge, mathematics)

7. Training कितने महीनों की होती है ?

दोस्तों जैसा कि आप समझ सकते हैं यह तीनों सेना में भर्ती होती है इसलिए इसकी ट्रेनिंग की प्रक्रिया भी अलग-अलग और साथ ही अलग-अलग टाइमिंग होती है।
— Indian Military Academy – 18 month of training period
— Indian Naval Academy – 37-40 month of training period
— Air Force Academy – 24 month of training period

8. CDS की तैयारी किस Books से करें ?

– Pathfinder For CDS : the person guided to the combined defence services By Airhant Experts
– CDS Exam Guide : Combined Defence Services By RPH Editorial Board
– mathematics for CDS Entrance Exam : R.S. Aggarwal
– general knowledge – Manohar Pandey
– objective general English – S.P. Bakshi दोस्तों इनके अलावा कुछ और भी बुक्स होते हैं जिनका आपको तैयारी करना होता है जैसे :–
– CDS : Combined Defence Services Exam guide bye datason RP
– objective general knowledge – Lucent Publications
– CDS chapterwise – Sectionwise solved papers – Arihant experts

9. Exam की तैयारी कैसे करें ?

दोस्तों सीडीएस एग्जाम तैयारी के लिए पहले आप टाइम टेबल बनाएं। आपको एक अनुकूल और टाइम टेबल बनाने की आवश्यकता है। टाइम टेबल में सभी सब्जेक्ट को अलग-अलग टाइम दीजिए ताकि सभी विषय की तैयारी अच्छे से हो सके। सभी चेप्टर को अच्छी तरीके से समझ गए।
आपको मॉक टेस्ट देना चाहिए। ताकि मॉक टेस्ट देना बहुत इंपोर्टेंट होता है, इससे आपको अधिक समझ मिलेगी कि आपकी तैयारी कितनी अच्छी है। और साथ ही उन क्षेत्रों में आपको अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है, जिसका अब तैयारी कर रहे हैं।

ध्यानपूर्वक पढ़ें :— दोस्त आप सभी को बता दें कि CDS की तैयारी कर रहे Student को हमारे आर्टिकल के जरिए। आप सभी को यह बता दे, कि इनमें तैयारी करने के लिए पूरी प्रक्रिया दर्शाया गया है। आप सभी इसे ध्यानपूर्वक पढ़ें, ताकि कोई भी पॉइंट्स आपसे छूट न पाए।


Read More :—  

Indian Military, Indian Air Force, Indian Navy नौकरी प्राप्त करने के लिए CDS यानी Combined Defence Services की पढ़ाई करना बहुत ही आवश्यक है, पूरी जानकारी यहां पढ़ें :—

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *