ITI Copa Trade/Course क्या है ? पूरी जानकारी — |
दोस्तों आज के समय में पढ़ाई के साथ साथ नौकरी करना बहुत ही नॉर्मल बात है। लाखों विद्यार्थी पढ़ाई करने के साथ-साथ नौकरी करते हैं खुद का और घर का खर्च उठाते हैं। बहुत सारे स्टूडेंट ऐसे होते हैं जो 10th पास करने के बाद कोई भी शॉर्टम कोर्स करना चाहते हैं। इसकी बदौलत उन्हें नौकरी मिल जाए और एक हुनर भी आ जाए।
दोस्तों अगर आप भी 10th पास करने के बाद शॉर्टम कोर्स करके नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए ITI Copa Trade Course बिल्कुल सही है यह नाम सुनने में थोड़ा अलग जरूर लग रहा होगा लेकिन यकीन मानिए यह उन विद्यार्थियों के लिए बिल्कुल परफेक्ट है जो 10th के बाद नौकरी करना चाहते हैं।
दोस्तों ITI Copa Trade Course से जुड़े कुछ Points के बारे में जान लेते हैं ताकि आप को समझने में आसानी हो।
• ITI Copa Trade/Course क्या है ?
• Qualification क्या चाहिए ?
• इस Course में क्या पढ़ाया जाता है ?
• ITI Copa Trade/Course कहां से करें ?
• Fees कितनी होती है ?
• Admission कैसे मिलेगी ?
• Job Opportunities क्या है ?
• Salary कितने मिलती है ?
इन सारे Points को अगर आपने ठीक से समझ लिया, तो आपको आगे कोई परेशानी नहीं होगी। लेकिन उससे पहले Website Notification Allow कर दें, ताकि आने वाले हर Artical आप सभी तक आसानी से मिल जाए। —
दोस्तों अगर आप भी 10th के बाद नौकरी करना चाहते हैं और ITI Copa Trade Course में Interested हैं, तो इस आर्टिकल को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें :—
• ITI Copa Trade/Course क्या है ?
दोस्तों ITI Copa का फुल फॉर्म — industrial training institute, computer operating and programming Assistant होता है। आप फुल फॉर्म जानने के बाद इतना तो क्लियर हो गया होगा कि यह एक कंप्यूटर रिलेटेड कोर्स है। इस कोर्स में आपको कंप्यूटर से रिलेटेड बेसिक जानकारी दी जाती है जैसे — basic computer, software, hardware, Java Scripting
इस तरीके से आपको कंप्यूटर ऑपरेट करना सीख जाएंगे। और कंप्यूटर के बारे में छोटी से बड़ी हर जानकारी दी जाती है इसके जरिए आप कोई भी छोटे-मोटे नौकरी आसानी से कर सकते हैं। इसी को आईटीआई कोपा ट्रेड कोर्स कहते हैं, और ये कोर्स 1 वर्ष कि होती है जिसमें 6-6 महीने के 2 सेमेस्टर होते हैं।
• Qualification क्या चाहिए ?
अगर आप आईटीआई कोपा ट्रेड कॉल करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 10th पास होना जरूरी है अगर आप 10th पास आप आसानी से इसमें एडमिशन ले सकते हैं।ध्यान दीजिए — 10th में आपका मैथमेटिक्स और साइंस सब्जेक्ट होना कंपलसरी है, तभी आप इस कोर्स को कर सकते हैं।
• इस Course में क्या पढ़ाया जाता है ?
दोस्तों जैसा कि मैंने आपको पहले बताया है कि इस कोर्स में आपको कंप्यूटर से रिलेटेड जानकारी दी जाएगी। तो चलिए जान लेते हैं इस कोर्स में आपको को क्या-क्या पढ़ाया जाएगा —
Fundamentals of Computer —
Computer Hardware Basics & Software Installation —
Data Entry Speed —
Java Script & VBA —
Database Management —
Networking Concepts —
Internet Concepts —
Web design Concepts —
Smart Accounting —
• ITI Copa Trade/Course कहां से करें ?
ITI Copa Trade/Course करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपके पास बहुत सारे ऑप्शन्स है। आप किसी सरकारी या फिर प्राइवेट इंस्टिट्यूट से ये कोर्स कर सकते हैं। हर शहर में आईटीआई इंस्टिट्यूट जरूर होता है, और हर इंस्टिट्यूट में इस कोर्स को करवाया जाता है। हां वो प्राइवेट भी हो सकता है, और सरकारी भी यह आपके ऊपर डिपेंड करता है कि आप कहां से ये कोर्स करना चाहते हैं।
• Fees कितनी होती है ?
दोस्तों अगर इस कोर्स कि फीस की बात करें, जैसा कि आपको पता है ये कोर्स सरकारी और प्राइवेट दोनों इंस्टिट्यूट में करवाया जाता है। अगर आप सरकारी इंस्टिट्यूट से या फिर कॉलेज से इसे कोर्स को करते हैं तो इस कोर्स को करने की जो फीस है, वो 5 – 10 हजार के बीच में है। जबकि अगर आप किसी प्राइवेट इंस्टिट्यूट से करते हैं, इस कोर्स की फीस 15 – 25 हजार या फिर 50 हजार भी हो सकता है, तो आप अपने बजट के हिसाब से जहां आपको सूटेबल लगे वहां आप इस कोर्स को कर सकते हैं।
• Admission कैसे मिलेगी ?
दोस्तों ये एक वैसी कोर्स है इसलिए कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपको ज्यादा परेशान नहीं होना पड़ेगा। आप किसी भी प्राइवेट या फिर सरकारी इंस्टिट्यूट में आसानी से डायरेक्ट ऐडमिशन ले सकते हैं।
हालांकि कुछ सरकारी या प्राइवेट कॉलेज ऐसे होते हैं जो कि एंट्रेंस टेस्ट लेते हैं लेकिन वह भी उपचारित भर होती है। तो अगर आप इस कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं। तो बिल्कुल भी देर ना करें, और जल्द से जल्द एडमिशन ले लें। आपको एडमिशन लेने में कोई भी समस्या नहीं आएगी।
• Job Opportunities क्या है ?
इस कोर्स को करने के बाद किसी भी प्राइवेट कंपनी जिसमें कंप्यूटर से रिलेटेड बेसिक काम हो उसको कर सकते हैं आप डाटा एंट्री कर सकते हैं, कॉल सेंटर में काम कर सकते हैं दो अगर आप इस कोर्स को करने के बाद नौकरी कहां मिलेगी चिंता में है। तो दोस्तों आपको बता दूं, कि इसके लिए आपको किसी भी प्राइवेट कंपनी में डेटा ऑपरेटर या फिर कंप्यूटर से रिलेटेड नौकरी कर सकते हैं।
देखो दोस्तों आज के समय में शॉपिंग मॉल से लेकर हर छोटे-बडे़ दुकान में कंप्यूटर बिल के जरिए ही होती है। ऐसे मे आपको कंप्यूटर चलाना आएगा, तो आप आसानी से कोई भी नौकरी पा सकते हैं… यानी इसको करने के बाद नौकरी मिलने में बहुत ज्यादा दिक्कत नहीं आएगी।
• Salary कितने मिलती है ?
अगर बात की जाए सैलरी कि तो जैसा कि आप जानते हैं इस कोर्स को करने के बाद क्या नौकरी मिल गई है, आप कहां नौकरी कर रहे हैं, आपकी पोजीशन क्या है, उसी के हिसाब से आपको आपकी सैलरी मिलेगी।
हालांकि एक अनुमान के मुताबिक इस कोर्स को करने के बाद अगर आप किसी भी प्राइवेट कंपनी में जाते हैं या फिर शॉपिंग मॉल में नौकरी करते हैं, तो भी आपकी सैलरी सलाना 1.5 – 2 लाख तक हो सकती है। जो कि एक विद्यार्थी के लिए काफी होता है।
ध्यानपूर्वक पढ़ें :— ITI Copa Trade/Course के बारे में तमाम जानकारी इस आर्टिकल में दिया गया। अगर आप पढ़ाई के साथ-साथ अपना और अपने परिवार के लिए कुछ Income Generate करना चाहते हैं, तो इस कोर्स के प्रति मन लगाकर पढ़ाई करें।
Read More…
CTET Exam पास करने के लिए, 5 सबसे आसान तरीका जिसे अपनाने के बाद आसानी से Qualify कर सकेंगे।