Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin
CTET Exam पास करने के लिए, 5 सबसे आसान तरीका जिसे अपनाने के बाद आसानी से Qualify कर सकेंगे।
All Examnation

CTET Exam पास करने के लिए, 5 सबसे आसान तरीका जिसे अपनाने के बाद आसानी से Qualify कर सकेंगे।

CTET Exam पास करने का आसान तरीका ध्यानपूर्वक पढ़ें —

सरकार ने शिक्षक के गुणवत्ता को सुधारने के लिए कई सुधार किए हैं। इसी करीब में सरकार ने प्राथमिक विद्यालय में शिक्षकों के भर्ती के लिए सीटेट लागू किया… यानी कि अगर आपको प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक बनना है तो आपको सीटेट पास करना ही होगा। तभी आप केंद्र सरकार के अंतर्गत आने वाले समय में प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक बन सकते हैं।

दोस्तों हमारे देश में हर साल लाखों विद्यार्थी सीटेट का एग्जाम देते हैं, लेकिन सही तैयारी नहीं होने की वजह से वो एग्जाम पास नहीं कर पातें है। हालांकि एग्जाम पास करना इतना भी मुश्किल नहीं है, अगर थोड़ी सी मेहनत की जाए तो इस एग्जाम को आसानी से पास किया जा सकता है।

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

• दोस्तों आज के आर्टिकल में हम यही जानेंगे कि सीटेट एग्जाम की तैयारी कैसे करें ताकि एग्जाम को पास कर सकें।

1. Syllabus और Exam Pattern की जानकारी होना जरूरी है।

दोस्तो आप चाहे किसी भी एग्जाम की तैयारी करें लेकिन अगर आपको Exam Pattern और Syllabus की जानकारी नहीं है, तो आप को तैयार करने में काफी मुश्किलें आने वाली है। ऐसा ही सीटेट के साथ भी है, वैसे तो ये एग्जाम बहुत ज्यादा हार्ड नहीं है, लेकिन अगर आपको जानकारी नहीं है तो छोटा से छोटा एग्जाम काफी हार्ड हो जाएगा।
इसलिए आपको सिलेबस की जानकारी होना जरूरी है, जैसे — आपको यह पता होना जरूरी है कि इसमें दो पेपर होते हैं, जिसे paper-1 और paper-2 कहते हैं।
paper-1 और paper-2 में 150 क्वेश्चन पूछे जाते हैं। इसके लिए आपको आधे घंटे का समय मिलता है दोस्तों यह सब बहुत छोटी-छोटी बातें हैं इसकी जानकारी होने से Time Management का पता चल जाएगा, कि आपको किस विषय पर कितना समय देना है।
जैसे — सामाजिक विज्ञान को कितना समय देना है, या फिर विज्ञान की तैयारी कैसे करनी है, हिंदी और अंग्रेजी सब्जेक्ट की कितनी तैयारी करनी है। यह सब एग्जाम का सिलेबस है इसलिए अगर आपको एग्जाम पैटर्न पता है तो आपको सिलेबस के अनुसार पढ़ाई करने में काफी आसानी होगी।

2. Time Management के साथ रेगुलर तैयारी करें।

दोस्तों कहावत तो आपने सुनी होगी, कि Time is Money... यानी कि आपको एक-एक सेकंड काफी कीमती है, इसलिए सीटेट की तैयारी करते वक्त टाइम मैनेजमेंट का खास ख्याल रखें। यानी इसकी तैयारी टाइम टेबुल के अनुसार से करें, जिस सब्जेक्ट में आपको दिक्कत होती है। उस सब्जेक्ट को थोड़ा सा समय दे और उस सब्जेक्ट के कांसेप्ट को समझे।
क्योंकि पढ़कर तो आप कुछ ही दिनों में आप सिलेबस को खत्म कर सकते हैं। लेकिन अगर आपने कांसेप्ट समझ लिया तो आप की तैयारी काफी अच्छी हो जाएगी, और फिर टाइम मैनेजमेंट करें ताकि आपको पता हो कि किस सब्जेक्ट करने में कितना समय देना है।
साथ ही इस बात का भी ख्याल रखें कि सिलेबस खत्म हो जाए तो उसे पढ़ना छोड़ने की बजाय उसे रिपीट भी करें। जाने की रेगुलर पढ़ाई करने से आप उस सब्जेक्ट के कांसेप्ट को पूरी तरह से याद कर पाएंगे। क्योंकि एक बार पढ़ लेने से याद रह जाए यह मुमकिन नहीं है इसीलिए रेगुलर पढ़ाई करें और देखिए इसका फायदा एग्जाम में जरूर मिलेगा।

3. हर दिन Practice करें।

दोस्तों पढ़ाई एक ऐसी चीज है आप जितना भी पढ़ ले 100% कभी भी याद नहीं होता है। इसलिए कई बार ऐसा होता है, कि जो आपने पढ़ाई की है उसमें से कुछ ही पॉइंट्स को भूल जाते हैं जो एग्जाम में आता है। इसलिए आप जो भी पढ़े हर दिन उसका प्रैक्टिस करें।
प्रैक्टिस करने से आपको याद भी रहेगा और फिर एग्जाम ने जब उससे जुड़ी सवाल आएंगे तो आप आसानी से उसका जवाब भी दे पाएंगे। वैसे भी कहते हैं प्रैक्टिस से ही इंसान परफेक्ट बनता है इसलिए प्रैक्टिस करना सबसे ज्यादा जरूरी है।

4. Online Mock Test करें।

किसी भी एग्जाम की आप तैयारी करें, इसके लिए सबसे जरूरी है। समय-समय पर खुद से उसका टेस्ट दें, इससे आपको यह समझ में आता है, कि आपको कितना याद है और कितना तैयारी की जरूरत है। इसलिए दोस्तों सीटेट की तैयारी कर रहे हैं तो इसके लिए मॉक टेस्ट जरूर दें आप चाहे तो ऑनलाइन मॉक टेस्ट दे सकते हैं क्योंकि आजकल ऑनलाइन मॉक टेस्ट की सुविधा इंटरनेट पर उपलब्ध है।
हालांकि आप चाहे तो ऑफलाइन मॉक टेस्ट दे सकते हैं, जैसे — आप अपने दोस्तों के साथ ग्रुप में मॉक टेस्ट दे सकते हैं, दोस्तों इससे एक तरह का आत्म निरीक्षण मतलब सेल्फ टेस्ट कहा जाता है। इस तरह का टेस्ट किसी भी विद्यार्थी को उनकी वास्तविकता बताती है और वैसे भी कहते हैं कि अपने आप को से बेहतर कोई नहीं जान सकता इसलिए मॉक टेस्ट जरूरी है फिर चाहे वो ऑनलाइन हो या ऑफलाइन।

5. Last Year के Paper से तैयारी करें।

अगर आप CTET Exam के तैयारी कर रहे हैं, तो सबसे बेहतर तरीका है कि आप सीटेट का एग्जाम मैं पिछले साल पूछे गए सवालों को पढ़िए, उसे सॉल्व करने का प्रयास कीजिए। उससे आपको सबसे ज्यादा फायदा होगा, आपको यह पता चलेगा कि किस सब्जेक्ट में किस तरह के सवाल पूछे जाते हैं।
उसके आपको टाइम मैनेजमेंट करने में काफी मदद मिलेगी किस तरह के सवाल पूछे जाते हैं, इसकी भी जानकारी मिल जाएगी इससे आप यह डिसाइड कर पाएंगे आपके किस सब्जेक्ट को कितना टाइम देना है।

ध्यानपूर्वक पढे़ :— दोस्तों यकीन मानिए अगर आपने इन तरीकों से तैयारी की CTET Exam को Qualify करना बेहद आसान हो जाएगा। आप अपने शिक्षक बनने का सपना भी पूरा कर पाएंगे।


Read More…

Online MBA Course क्या है ? इसकी पढ़ाई कैसे करें, कौन से College में Admission ले, पूरी जानकारी ध्यानपूर्वक पढ़ें :—

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *