Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin
Online MBA Course क्या है ? इसकी पढ़ाई कैसे करें, कौन से College में Admission ले, पूरी जानकारी ध्यानपूर्वक पढ़ें :—
University

Online MBA Course क्या है ? इसकी पढ़ाई कैसे करें, कौन से College में Admission ले, पूरी जानकारी ध्यानपूर्वक पढ़ें :—

Online MBA क्या है ? पूरी जानकारी — 2023

तो हमारे देश में मैनेजमेंट करने वाले छात्रों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है इसकी वजह इस फील्ड में मिलने वाला सैलरी और अन्य सुविधाएं। दोस्तों मैनेजमेंट में जाने वाले छात्रों BBA फिर उसके बाद MBA कोर्स करना होता है लेकिन कई छात्र ऐसे होते हैं जो BBA करने के बाद ही कई बजहो से नौकरी करना शुरू कर देते हैं। लेकिन उन्हें वो मुकाम नहीं हो पाता जो MBA एक पास विद्यार्थी को मिलता है।
इसलिए कई बार काम करने के साथ छात्र MBA का कोर्स करना चाहते है दोस्तों ऐसे छात्रों के लिए सबसे अच्छा ऑप्शन होता है Online MBA लेकिन काम की वजह से व्यस्त होने के कारण उन्हें ये नहीं पता होता है कि आखिर ऑनलाइन MBA कैसे किया जाए कहां से किया जाए।

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

आज का आर्टिकल उन्हें विद्यार्थी के लिए है जो ऑनलाइन एमबीए करना चाहते हैं इस आर्टिकल में हम आपको ऑनलाइन एमबीए से जुड़ी तमाम देंगे इसे जानने के बाद इस कोर्स को लेकर आपके मन में जो भी सवाल है उसके जवाब आपको मिल जाएंगे।
• दोस्तों आर्टिकल शुरू करने से पहले ऑनलाइन एमबीबीएस कोर्स से जुड़ी कुछ पॉइंट नोट कर लीजिए ताकि समझने में आसानी हो।

• Online MBA क्या है ?
• Admission लेने के लिए Qualification क्या चाहिए ?
• Online MBA की Fees कितनी होती है ?
• Admission Process क्या है ?
• Best College कौन कौन से हैं ?
दोस्तों अगर आप भी Online MBA करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें। —

• Online MBA क्या है ?

सबसे पहले हमें ये समझना होगा कि आखिर Online MBA कोर्स क्या है। ऑनलाइन एमबीए पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स है जो 2 साल में पूरा होता है। दोस्तों दरअसल एमबीए के नाम सुनते ही विद्यार्थी को लगने लगता है कि कुछ अलग सिलेबस होगा लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है बल्कि चाहे आप ऑफलाइन एमबीए करें या ऑनलाइन दोनों के सिलेबस एक जैसे ही होते हैं बस फर्क सिर्फ इतना होता है की ऑफलाइन एमबीए में आपको कॉलेज जाना होता है और ऑनलाइन एमबीए कोर्स में जहां चाहे वहां रहकर पढ़ाई कर सकते हैं।
इसके सारे स्टडी मैटेरियल भी आपको कॉलेज की तरफ से ऑनलाइन ही दिए जाते हैं… यानी कि कुल मिलाकर कहे तो इसकी पढ़ाई से लेकर इसका एग्जाम तक सब कुछ आपको ऑनलाइन ही देना होगा। आपको कॉलेज जाने की जरूरत नहीं है दोस्तों जो लोग नौकरी कर रहे हैं उनके लिए यह एक पोर्ट सबसे ज्यादा फायदेमंद होता है क्योंकि उनके पास कॉलेज जाने का समय नहीं होता है और वह नौकरी करते ही इस कोर्स को करना चाहते हैं।

• Admission लेने के लिए Qualification क्या चाहिए ?

जैसा कि आप जानते हैं ऑनलाइन एक पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स है और अगर आप इसमें एडमिशन लेना चाहते हैं तो उसके लिए आपको ग्रेजुएशन पास करना होगा। अगर आप ग्रेजुएट हैं तो ऑनलाइन एमबीए का कोर्स कर सकते हैं वहीं कई विद्यार्थी के मन में सवाल होता है कि क्या ऑनलाइन एमबीए करने के लिए ग्रेजुएशन किसी खास विषय में करना होगा।
तो दोस्तों ऐसा बिल्कुल नहीं है आपने चाहे किसी भी सब्जेक्ट से किया हो आप ऑनलाइन एमबीए में एडमिशन ले सकते हैं। अगर आप अपनी नौकरी कर रहे हैं और आप ऑनलाइन एमबीए करना चाहते हैं तो अपने रजिस्ट्रेशन कर रखी है तो आप इस कोर्स को कर सकते हैं और अपने सपनों की उड़ान भर सकते हैं।

• Online MBA की Fees कितनी होती है ?

ऑनलाइन एमबीए कोर्स की इसको लेकर कई विद्यार्थी सवाल करते हैं और यह स्वाभाविक भी है क्योंकि कई कॉलेज इस कोर्स को करवाने के लिए इतने फीस लेते हैं कि कई विद्यार्थी उस इसको भर नहीं पाते हैं और उसका ऑनलाइन एमबीए करने का सपना अधूरा रह जाता है।
ऑनलाइन एमबीए की फीस कितनी होगी यह कई बातों पर डिपेंड करता है जैसे कि आप सरकारी कॉलेज में एडमिशन ले रहे हैं या फिर प्राइवेट कॉलेज में, अगर आप प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन ले रहे हैं तो कॉलेज कितना बड़ा है वहां की फैसिलिटी क्या है यह तमाम बातें यह तय करती है कि उस कॉलेज से एमबीए के कोर्स करने पर फीस कितनी लगती है।
आप जिस भी कॉलेज से ऑनलाइन एमबीए का कोर्स करना चाहते हैं उसकी वेबसाइट पर जाकर कोर्स की फीस पता कर सकते हैं वैसे एक अनुमान के मुताबिक अगर आप सरकारी कॉलेज ऑनलाइन एमबीए करते हैं तो आपको 40-50 हज़ार के बीच फीस लग सकती है जबकि अगर आप प्राइवेट कॉलेज मे इसी कोर्स तो करते हैं, 2-4 लाख रुपए फीस देनी पड़ सकती है।

• Admission Process क्या है ?

जहां तक एडमिशन की बात है तो सभी कॉलेज में एडमिशन के अलग-अलग प्रोसेस होते हैं कुछ कॉलेज होते हैं जो एंट्रेंस एग्जाम के बाद भी एडमिशन देते हैं जबकि कुछ कॉलेज ऐसे भी होते हैं जो ग्रेजुएशन में आपके मार के आधार पर एडमिशन दे देते हैं तो इसके लिए आपको एडमिशन से पहले कॉलेज की वेबसाइट पर जाकर एडमिशन प्रोसेस को चेक करना होगा। वैसे जानकारी के मुताबिक कुछ कॉलेज CAT, MAT, CMAT, XAT के विद्यार्थी को ही एडमिशन देते हैं।

• Online MBA के लिए Best College कौन कौन से हैं ?

दोस्तों विद्यार्थी को किस कॉलेज से ऑनलाइन एमबीए के कोर्स करना चाहिए इस बात को लेकर कन्फ्यूजन होता है जैसे मैं कई बार वो ऐसे कॉलेज में एडमिशन ले लेते हैं जहां एडमिशन लेने के बाद उन्हें पछताना पड़ता है ऐसे में मैं आपको कुछ कॉलेज का नाम बता रहा हूं जहां से आप इस कोर्स को कर सकते हैं।
• Amity Online University
• Symbiosis Institute of Distance Learning
• Manipal Online University
• Lovely Professional University
• Chandigarh University
•Manav Rachna International Institute of Research and Studies, Faridabad
• Jain University Bangalore
Indira Gandhi National Open University (IGNOU)
दोस्तों ये कुछ कॉलेज है जो ऑनलाइन एमबीए के लिए बेस्ट कॉलेज हैं जहां से बड़ी संख्या में विद्यार्थी इस कोर्स को करते हैं और इन कॉलेज का नाम शिक्षा के क्षेत्र में काफी बड़ा है तो आप भी अगर ऑनलाइन एमबीए कोर्स करना चाहते हैं तो आप यहां से कोर्स को कर सकते हैं।

ध्यानपूर्वक पढ़ें :— दोस्तों Online MBA कोर्स से जुड़ी संपूर्ण जानकारी इस आर्टिकल में दिया गया है अगर आप भी Online MBA की कोर्स करना चाहते हैं तो ध्यानपूर्वक पढ़ें ताकि आपसे पढ़ने के साथ-साथ समझने में भी आसानी हो।


Read More…

Diploma करने के बाद B.Tech कैसे करें ? इससे जुड़ी तमाम जानकारी इस आर्टिकल में ध्यानपूर्वक पढ़ें —

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *