Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin
ANM ( नर्स ) कैसे बने ? पूरी जानकारी यहां पढ़ें :—
India Goverment Job

ANM ( नर्स ) कैसे बने ? पूरी जानकारी यहां पढ़ें :—

ANM नर्स कैसे बने ? पूरी जानकारी यहां पढ़ें :—

दोस्तों डॉक्टर बनना बहुत से विद्यार्थी का सपना होता है लेकिन सपना और हकीकत में काफी फर्क होता है क्योंकि मेडिकल की पढ़ाई इतनी ज्यादा महंगी हो गई है कम ही विद्यार्थी MBBS जैसे कोर्स में एडमिशन ले पाते हैं। या फिर एक बजा और भी है MBBS की पढ़ाई के लिए या फिर एडमिशन लेने के लिए पैसों के साथ-साथ कड़ी मेहनत करनी होती है।
अगर सही शब्दों में कहें तो डॉक्टर वहीं विद्या बन सकते हैं जो पढ़ने में काफी तेज होते हैं, ऐसे में कई विद्यार्थियों के मन में यह सवाल होता है कि अगर और डॉक्टर नहीं बन सकते हैं तो क्या मेडिकल के क्षेत्र में नहीं जा सकते हैं।

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

 

– दोस्तों आज का आर्टिकल उन्हीं विद्यार्थीयों के लिए है जो MBBS नहीं करते हैं लेकिन फिर भी इस क्षेत्र में जाना चाहते हैं। विद्यार्थी के लिए एक कोर्स है कि वह डॉक्टर को नहीं बन सकते लेकिन मेडिकल के क्षेत्र में भेल्यु और डिमांड काफी ज्यादा है। और इस कोर्स का नाम — ANM है।
• आज के आर्टिकल हम जानेंगे ANM कोर्स क्या है चलिए आर्टिकल शुरू करने से पहले कुछ पॉइंट नोट कर लीजिए ताकि आगे समझ में कोई दिक्कत ना हो।

• ANM क्या होता है ?
• ANM Course कितने सालों का होता है ?
• Qualification क्या होनी चाहिए ?
• ANM का Course कहां से करें ?
• ANM एडमिशन कैसे मिलेगा ?
• ANM का कार्य क्या होता है ?
• ANM का Career Scope क्या है ?
• ANM का Course कौन कर सकता है ?
• Course की Fees कितनी होती है ?
• ANM की Salary कितनी होती है ?
• दोस्तों इस आर्टिकल मैं एनएम से जुड़ी सारे सवालों के जवाब मिल जाएंगे और अगर आप मेडिकल क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तब तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत इंपॉर्टेंट है।

• ANM क्या होता है ?

एएनएम नर्सिंग क्षेत्र से जुड़ा डिप्लोमा कोर्स है। मतलब — Auxiliary Nurse Midwifery होता है इसे हिंदी में सहायक नर्स भी कहते हैं। पोस्ट में एडमिशन देने वाले छात्रों को बताया जाता है मरीजों को देखभाल कैसे करें। ऑपरेशन थिएटर में डॉक्टर केक किस तरह मदद करनी है, ऑपरेशन के दौरान बीमार होने वाली सभी उपकरणों के बारे में बताया जाता है और इस तरह से डिप्लोमा कोर्स को पूरा करने के बाद एक सहायक नर्स के तौर पर किसी भी होस्पीटल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर काम कर सकते हैं।
कुल मिलाकर एक कैंडिडेट को इससे चिकित्सा से जुड़ी ट्रेनिंग दी जाती है।

• ANM Course कितने सालों का होता है ?

एनएम कोर्स ड्यूरेशन की बात करें तो यह कोर्स 2 साल का होता है यानी कि अगर आप ANM मे एडमिशन लेते हैं तो आपको 2 साल का कोर्स करना पड़ेगा।
हालांकि उसके बाद भी इस फोन के साथ एक शर्त यह भी है कि 2 साल के ANM कोर्स करने के बाद भी आपको 6 महीने का इंटर्नशिप करना होगा। तो आपको बता देंगे या कॉल करने में टोटल आपको 2 साल 6 महीने का समय देना होगा। उसके बाद ही Job कर सकते हैं।

• Qualification क्या होनी चाहिए ?

दोस्तों जो भी विद्यार्थी ANM Course मे एडमिशन लेकर मेडिकल के क्षेत्र में जाना चाहते हैं जो आपको बता दें इसके लिए आपका 12वीं पास होना अनिवार्य है। अलादीन के लिए भी एक कंडीशन है 12वीं में 40 से 50 प्रतिशत मार्क्स होने चाहिए।
सई कॉलेज 40 प्रतिशत मार्क्स पर भी एडमिशन देते हैं, तो कई कॉलेज ऐसे भी है जहां 50% मार्क्स पर एडमिशन देते हैं। इस बात पर डिपेंड करता है कि आप किस कॉलेज में एडमिशन ले रहे हैं।

• ANM का Course कहां से करें ?

अगर आप भी एनम का कोर्स करना चाहते मैं और आपको यह समझ नहीं आ रहा है कि आप इस कोर्स को कहां से करें, तो हम आपको बताते हैं कि ऐसे में आपको क्या करना है। एन एम का फोर कहां से करें दरअसल यह डिपेंड करता है आपकी बातों पर आप प्राइवेट कॉलेज से… करना चाहते हैं या गवर्नमेंट कॉलेज से… फाइनेंसियल कंडीशन क्या है, दोनों बातों पर ही डिपेंड करता है कि आपको किस कॉलेज में एडमिशन लेना चाहिए।
वैसे मैं आपको बता दूं कि एएनएम का कोर्स करने के लिए प्राइवेट और गवर्नमेंट दोनों कॉलेज हैं वैसे तो एएनएम का कोर्स करने के लिए कई कॉलेज आप जैसे ही सर्च इंजन पर सर्च करेंगे वैसे ही आपको बहुत सारी कॉलेज दिख जाएंगे। तो आप अपने सुविधा के अनुसार सरकारी कॉलेज या प्राइवेट कॉलेज में कोर्स कर सकते हैं।

• ANM एडमिशन कैसे मिलेगा ?

दोस्तों अगर आपने एनएन में एडमिशन लेना चाहते और आपको नहीं पता तो इसमें ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है। क्योंकि इसका प्रोसेस बहुत आसान है कई कॉलेज ऐसे होते हैं जो एंट्रेंस एग्जाम लेते हैं।
हालांकि एंट्रेंस एग्जाम लेने वाले की संख्या बहुत कम लेकिन फिर भी कई कॉलेज एंट्रेंस एग्जाम के जरिए ही एडमिशन देते हैं जबकि कई कॉलेज ऐसे भी हैं जो सिर्फ इंटरव्यू के आधार पर ही आपको एडमिशन दे देते हैं। एक बात और जान लीजिए कि कई कॉलेज ऐसे भी है जहां पर 12वीं के मार्क्स आधार पर भी एडमिशन दे देते हैं।

• ANM का कार्य क्या होता है ?

अगर एक ANM कार्य पर गौर करें तो इसमें मेडिकल के क्षेत्र में बहुत ज्यादा वैल्यू होती है। मरीजों को ठीक होने में ANM का सबसे बड़ा योगदान होता है। अगर इसके इनके कार्यों की बात करें तो इलाज के दौरान क्या है वह सर्जरी हो या फिर कुछ और इसमें डॉक्टर की सहायता करना, समय पर दवाइयां देना, इंजेक्शन लगाना, इसके अलावा मरीजों का पूरा रिकॉर्ड रखना ANM का काम होता है।

• ANM का Career Scope क्या है ?

दोस्तों कई लोग जानना चाहते हैं कि ANM का कोर्स करने के बाद उनका भविष्य क्या है। ANM का कोर्स कर लेने के बाद आसान भाषा में कहें तो कोई भी कोई भी नर्स बनता है वह Male भी हो सकता है और Female भी हो सकता है।
दोस्तों एक एनएम का डिमांड आज के समय में सबसे ज्यादा है आप खुद अनुमान लगाइए एक अगर एक हॉस्पिटल में जाने के बाद देखें होगें डॉक्टर कितने होते हैं और नर्स कितने होते हैं। वैसे भी भारतीय नर्सों का डिमांड पूरी दुनिया मे सबसे अच्छे होते हैं इसीलिए भारतीय नर्सों का डिमांड सबसे ज्यादा है।

• ANM का Course कौन कर सकता है ?

दोस्तों कई विद्यार्थी ANM का कोर्स करना चाहते हैं, वही विद्यार्थी कर सकते हैं जिन्हें मेडिकल क्षेत्र में इंटरेस्ट है। जो मेडिकल के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं कई विद्यार्थी ऐसे होते हैं समय-समय पर एंट्रेंस बदलता रहता है।
दोस्तों इस विद्यार्थी को ANM का कोर्स नहीं करना चाहिए, क्योंकि इसमें समय और पैसे दोनों लगते हैं सीधे शब्दों में कहा जाए। ANM का कोर्स उन्ही विद्यार्थी को करना चाहिए, जिनका इंटरेस्ट कल के क्षेत्र में इंटरेस्ट है।

• Course की Fees कितनी होती है ?

दोस्तों, ANM की बात करें तो यह उस बात पर डिपेंड करता है कि आप किस कॉलेज में एडमिशन ले रहे है आप सरकारी कॉलेज में एडमिशन ले रहे हैं या फिर प्राइवेट कॉलेज में ले रहे हैं। अगर प्राइवेट कॉलेज की फीस ₹7,000 से लेकर ₹10,000 तक हर बार होती है जबकि अगर सरकारी कॉलेज में एडमिशन लेते हैं तो वहां पर बहुत ही‌ मामूली फिस में यह कोर्स को करवाया जाता है एक अनुमान के मुताबिक सरकारी कॉलेज फिस ₹8,000 से ₹10,000 प्रतिवर्ष होती है।

• ANM की Salary कितनी होती है ?

दोस्तों अब सवाल उठता है कि ANM की सैलरी कितनी होती है। आपको बता दें आखिरकार कोई भी सैलरी के लिए यानी पैसों के लिए ही काम करता है। तो दोस्तों सैलरी इस बात पर डिपेंड करता है कि आपके हॉस्पिटल में जॉब करें प्राइवेट हॉस्पिटल में काम करें, या फिर सरकारी हॉस्पिटल में—
अगर आप प्राइवेट हॉस्पिटल में काम करें कर रहे हैं तो आपको इसमें शुरुआत में ₹10,000 से ₹12,000 सैलरी मिल जाती है जबकि अगर सरकारी हॉस्पिटल में आपकी नौकरी लगती है तो आपकी सैलरी ₹25,000 से ₹30,000 के बीच में होती है इलाके एक्सपीरियंस के अनुसार इनमें सैलरी बढ़ती भी है।

 

ध्यानपूर्वक पढ़ें :— दोस्तों ANM से जुड़ी सारी जानकारी आप सभी तक पहुंचाने का प्रयास किया गया। अगर आप भी नर्स की जॉब करना चाहते हैं तो सरकार द्वारा आवेदन जारी किए जाने के बाद आप हमको अप्लाई कर सकते हैं।


Read More…

B.ed Course क्या है इस Course करने में कौन सा Subject से पढ़ाई करना होगा। B.ed करने के बाद कौन सा Job कर सकते हैं, और इसमें Salary कितनी मिलेगी। पूरी जानकारी यहां पढ़ें :—

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *