B.ed कोर्स क्या है पूरी जानकारी — |
दोस्तों आपको बता दें कि बीएड क्या है और कौन से कोर्स करने होते हैं अरे जानकारी किस आर्टिकल में आपको बताया जाएगा अगर आप B.ed कोर्स करना चाहते हैं तो इससे जुड़ी सारी इनफार्मेशन ध्यानपूर्वक पढ़ें वह भी कम समय में —
• B.ed क्या होता है ?
• B.ed कौन कर सकता है ?
• B.ed करने के लिए qualification क्या चाहिए ?
• कितने Percentage Marks होने चाहिए ?
• B.ed में Admission कैसे लें ?
• B.ed करने के लिए Fees क्या होगी ?
• B.ed करने पर Salary क्या होगी ?
• सारी जानकारी आज के इस आर्टिकल में जानने वाले हैं दोस्तों अगर आप भी जानना चाहते हैं आर्टिकल तो अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें —
• B.ed क्या होता है ?
दोस्तों आपको बता दें कि बीएड 1 डिग्री कोर्स है b.ed का फुल फॉर्म — bachelor of Education होता है। यह 2 साल का एक डिग्री कोर्स है जो स्टूडेंट टीचिंग के फील्ड में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं उनके लिए B.ed एक बड़ा इंपॉर्टेंट कोर्स है।
हालांकि आप टीचिंग फील्ड में जाने के लिए b.ed के अलावा BTC या फिर D.el.ed का कोर्स कर सकते हैं लेकिन दोस्तों यह कोर्स करने के बाद केवल प्राइमरी स्कूल में पढ़ा लगते हैं। वहीं अगर b.ed का कोर्स करते हैं तो इंटर कॉलेज में पढ़ा सकते हैं।
• दोस्तों जिनको भी टीचिंग फील्ड में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं के लिए b.ed का कोर्स होता है।
• B.ed कौन कर सकता है ?
दोस्तो अब जानते हैं b.ed कौन कर सकता है। इसका जवाब दो आपको पहले दे दिया गया है कि अगर जिनको भी टीचिंग के फील्ड में अपना कैरियर बनाना होता हैं वह b.ed का कोर्स करते हैं।
• B.ed करने के लिए qualification क्या चाहिए ?
दोस्तों आपको बता दें जिसका जो मिनिमम क्वालीफिकेशन ग्रेजुएशन है। अगर आप ग्रेजुएशन के बाद b.ed करते हैं तो या कोर्स 2 साल का होगा। अगर आप ग्रेजुएशन के बाद b.ed का कोर्स करते हैं तो आगे जाकर आप TGT टीचर बनेंगे लेकिन आपने पोस्ट ग्रेजुएट कंप्लीट कर लीं। तो आगे जाकर PGT टीचर बनेंगे, इसका मतलब आप इंटर के बच्चों को पढ़ा सकते हैं।
दोस्तों का ईयर स्टूडेंट के मन में यह सवाल आ रहा होगा कि ग्रेजुएशन किस सब्जेक्ट से करें आपको बता दें कि ग्रेजुएशन आप किसी भी सब्जेक्ट से कर सकते हैं। जैसे — Ba, Bcom, BSc या किसी अन्य सब्जेक्ट से ले लो यह आपके ऊपर डिपेंड करता है आप कौन से सब्जेक्ट से पढ़ाई करना चाहते हैं।
• कितने Percentage Marks होने चाहिए ?
दोस्तों b.ed करने के लिए 10th और 12th कोई मायने नहीं रखता है लेकिन दोस्तों ग्रेजुएशन के परसेंटेज इंपॉर्टेंट है ग्रेजुएशन कि आपके मिनिमम 50% मार्क्स होनी चाहिए।
अगर आप रिजर्व कैटेगरी से हैं तो आपको 5% की छूट मिलेगी अलग-अलग स्टेट में थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है।
• B.ed में Admission कैसे लें ?
दोस्तों एडमिशन का सेम प्रोसेस होता है जैसे किसी भी कोर्स में तकरीबन सेम प्रोसेस होता है। एडमिशन लेने के लिए सबसे पहले आपको Entrance Exams देना पड़ेगा। जैसे ही एग्जाम दोगे आपका मैरिट लिस्ट आएगा आपका जैसा रैंकिंग होगा उसी के आधार पर आपको कॉलेज मिलेगा।
b.ed के लिए हर राज्य में अलग-अलग फार्म आते हैं जैसे — यूपी बीएड बिहार b.ed एमपी b.ed तो हर एक राज्य में उसका अलग-अलग हर साल फॉर्म आते हैं, जिसको आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
• B.ed करने के लिए Fees क्या होगी ?
एक बात क्लियर कर देना चाहता हूं गवर्नमेंट कॉलेज फीस कम होती है, वहीं अगर प्राइवेट कॉलेज की बात करें उनमें फीस ज्यादा होती है।
अगर आप गवर्नमेंट कॉलेज से b.ed करते हैं तो ₹5,000 से ₹10,000 तक होगी वहीं अगर प्राइवेट कॉलेज की बात करें तो जिसकी एक साल की फीस ₹20,000 से ₹40,000 के बीच हो सकती है या कॉलेज पर डिपेंड करता है किस जगह पर कॉलेज है और कैसा कॉलेज है, यह आपको ज्यादा कैरी करती है।
अगर आप b.ed करते हैं तो सरकारी शिक्षक कैसे बनेंगे तो दोस्तों अगर आप भी ऐड करते हैं उसके बाद TET क्लियर करना पड़ेगा Teacher Eligibility Test एक तरीके से सैटिफिकेट कह सकते हो। ताकि आप Eligibile हो जाओ जैसे टीचर की वैकेंसी आती है आप अप्लाई कर सकते हैं। उसके लिए भारत के हर राज्य में वैकेंसी निकलती है, जब टीचर की वैकेंसी है तब आप टीचर के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
इनमें भी दो तरह के TET होते हैं। —
• State TET — इसमें आप केवल अपने राज्य में आवेदन कर सकते हैं।
• CTET (Central TET) — इसमें आप पूरे देश के किसी भी राज्य में आवेदन कर सकते हैं।
• B.ed करने पर Salary क्या होगी ?
दोस्तों प्राइमरी टीचर की बात करें तो उनकी जो सैलरी होती है। ₹40,000 और ₹44,000 के बीच में होती है, यह एक अनुमति वेतन है थोड़ा बहुत ऊपर नीचे हो सकता है।
ध्यानपूर्वक पढ़ें :— दोस्तों B.ed Course से जुड़े सारे जानकारी मिल गई होगी अगर कोई भी हमसे छूट गया हो तो आप हमें सर रमजान करके कॉमेंट करें। अगर आप एक शिक्षक बनना चाहते हैं तो आप b.ed Course करके शिक्षक वैकेंसी फॉर्म को अप्लाई करें। और सरकारी शिक्षक या प्राइवेट शिक्षक की नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।
Read More…