Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin
Drag Inspector कैसे बनें ? कौन सी डिग्री प्राप्त करनी होगी बनने के बाद सैलरी क्या होगी पूरी जानकारी यहां पढ़ें :—
India Goverment Job

Drag Inspector कैसे बनें ? कौन सी डिग्री प्राप्त करनी होगी बनने के बाद सैलरी क्या होगी पूरी जानकारी यहां पढ़ें :—

Drug Inspector क्या है ? और कैसे बनें, पूरी जानकारी ध्यानपूर्वक पढ़ें :—

दोस्तों आज हम मेडिकल क्षेत्र के एक ऐसे Job के बारे में बात करेंगे तो खासकर उन लोगों के लिए परफेक्ट है जो मेडिकल के क्षेत्र में नौकरी करना चाहते हैं लेकिन किसी वजह से डॉक्टर नहीं बन पाते हैं।

दरअसल हमारे देश में लाखों युवाओं होते हैं जो मेडिकल मेडिकल के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं लेकिन कभी पैसों की तंगी के वजह से तो कभी कोई कारण से डॉक्टर नहीं बन पाते हैं।

अगर आप भी मेडिकल क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो Drug Inspector बनकर अपना सपना पूरा कर करते हैं वैसे तो डॉक्टर बिल्कुल अलग है लेकिन इस बात पर काम घर के मेडिकल क्षेत्र में बहुत बड़ा योगदान दे सकते हैं।

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

• आज इस आर्टिकल में यही जानेंगे कि Drug Inspector होता क्या है और कैसे इस नौकरी को पाया जा सकता है, कुछ पॉइंट नोट कर लीजिए।

• Drug Inspector कौन होते हैं ?
• qualification क्या चाहिए ?
• age limit क्या होना चाहिए ?
• कौन सा Exam‌ देना होगा ?
• कौन सा Course करना पड़ता है !
• Exam Pattern क्या होता है ?
• Syllabus क्या होता है ?
• Salary कितनी मिलती है ?

दोस्तों अगर आप इन पॉइंट समझ गए तो इस नौकरी को लेकर आपके मन में जो भी कंफ्यूजन है पूरी तरह से दूर हो जाएगा।

• Drug Inspector कौन होते हैं ?
Drug Inspector वह होते हैं जो हॉस्पिटल और मेडिकल से जुड़े हर स्थान पर जा सकते हैं जहां दवाइयों से जुड़ा काम होता है। मेडिकल के क्षेत्र में बहुत बड़ा पद होता है दवाइयों की चेकिंग करने की जिम्मेदारी होती है।
आसान भाषा में कहें तो अस्पताल और मेडिकल की दुकान पर जाकर ये चेक करता है कि वहां किसी तरह की गलत दवाई मरीजों को नहीं दी जा रही है या फिर जो दुकान चला रहा है उसके पास इसे चलाने का Certificate है या नहीं
क्योंकि कई बार ऐसा देखा गया है है कि कोई किसी दूसरे के नाम पर लाइसेंस ले लेता है और दुकान चलाता है। लेकिन जानकारी के अभाव में वह गलत दवाई दे देता है और फिर एक बड़ा हादसा हो जाता है ऐसे में Drug Inspector चैटिंग करता है और सुनिश्चित करता है की दवाइयों से जुड़ा बिजनेस ना कर सके।

• qualification क्या चाहिए ?

अगर आप भी Drug Inspector बनना चाहते हैं आपको यह नहीं पता कि क्या क्वालिफिकेशन चाहिए। हम आपको बता दें इसके लिए आपका 12th साइंस स्ट्रीम से होनी चाहिए जिसमें Mathematics या फिर Biology से किया होना चाहिये लेकिन आपका एक सब्जेक्ट Chemistry साथ में रहना चाहिए।
इसके बाद किसी भी कैंडिडेट को यूनिवर्सिटी से बैचलर ऑफ Pharmacy की डिग्री हासिल करनी होगी इस कोर्स से जुड़े संघ 4 साल की होती है यह और किसी भी मान्यता प्राप्त सरकारी या प्राइवेट कॉलेज से किया जा सकता है।

• Age Limit क्या होना चाहिए ?

दोस्तों एज लिमिट किसी भी नौकरी में सबसे अहम होता है लेकिन अगर आप Drug Inspector बनना चाहते हैं, आपकी उम्र 21 से 30 साल के बीच होनी चाहिए। अगर आपका उम्र 21 से 30 साल के बीच में है तो आप Drug Inspector नौकरी कर सकते हैं।
दोस्तों बहुत कम ऐसे नौकरी होते हैं जो 30 साल तक की उम्र के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं ऐसे में मेडिकल के क्षेत्र में जाने का सपना देखने वाले स्टूडेंट के लिए ये एक सबसे बेस्ट ऑप्शन है। हालांकि जो स्टूडेंट रिजर्वेशन कैटेगरी से आते हैं उन्हें नियम के अनुसार एज लिमिट में छूट मिलती है।

• कौन सा Exam‌ देना होगा ?

दोस्तों Drug Inspector एक जिम्मेदारी भरा पद है के लिए इसका एग्जाम बेहद कठिन होता है अगर क्वालीफाईड कैंडिडेट नहीं गए तो फिर इसमें बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है, इसलिए Drug Inspector की भर्ती के लिए UPSC और SPSC को दी गई है।
UPSC का मतलब — संघ लोक सेवा आयोग।
SPSC का मतलब — राज्य लोक सेवा आयोग।
यानी कि दोनों ही अस्तर पर Drug Inspector कि रिक्वायरमेंट होती है, समय-समय पर कब फॉर्म निकल कर आता है तो Drug Inspector‌ बनना चाहते हैं बार- बार वेबसाइट चेक करते रहें, और समय के अनुसार फॉर्म अप्लाय जरूर कर लें।

• कौन सा Course करना पड़ता है ?

अगर आप ड्रग इंस्पेक्टर बनना चाह रहे हैं तो आपको Pharmaceutical Science, Clinical, Microbiology Medicine के क्षेत्र में Graduate डिग्री होनी चाहिए। तभी आप इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं क्योंकि अगर आपके पास मेडिकल के क्षेत्र में जानकारी नहीं होगी। तो आप Drug Inspector‌ नहीं बन सकते हैं। इसलिए इस कोर्स को पूरा कर लें, और Drug Inspector‌ में From अप्लाई करें।

• Exam Pattern क्या होता है ?

अगर हम इसके एक्जाम पेटर्न की बात करें तो इसमें तीन तरह का एग्जाम लिया जाता है जिसमें पहला Wirtten Test, दूसरा Physical Test, और तीसरा Interview
अगर आप तीनों एग्जाम को पास कर लिया तभी आपका सिलेक्शन होगा। लेकिन दोस्तों याद रहे Written Test भी दो तरह के होते हैं।
• जिसमें पहला Pharmacy से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं।
— Pharmacy में 100 Question पूछे जाते हैं, हर क्वेश्चन के लिए दो नंबर मिलता है, टोटल 200 नंबर का Exam होता है, इसके लिए 2 घंटे का समय मिलता है।
• जबकि दूसरा टेस्ट General Knowledge से 50 Question पूछे जाते हैं, हर Question के लिए 1 नंबर मिलते हैं, Exam के लिए 1 घंटे का समय मिलता है, कुल 50 नंबर के एग्जाम होते हैं।
इस टेस्ट को पास करने के बाद ही फिजिकल और इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है।

• Syllabus क्या होता है ?

इसके लिए जैसा कि आप जानते हैं पहला Written Test Pharmacy से जुड़ा हुआ। जिसमें —
• Forensic Pharmacy
• Manufacturing Pharmacy
• Pharmaceutical Pharmacy
• Hospital & Clinical Pharmacy
• Pharmacognos
• Medical Chemistry
• Pharmacology ang Toxicology
• Anatomy
• Physiology Health Education.
इसके अलावा दूसरे Wirtten Test में जनरल नॉलेज से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे जिसमें देश-दुनिया से जुड़े सवाल हो सकते हैं।

• Salary कितनी मिलती है ?

जैसा कि आप जानते हैं एक Drug Inspector‌ का पद बहुत बड़ा जिम्मेदारियों भरा होता है इसलिए एक Drug Inspector‌ की सैलरी भी बहुत अधिक होती है एक अनुमान के मुताबिक 7th 8 कमीशन लागू होने के बाद Drug Inspector‌ की सैलरी 45,000 से लेकर ₹1,42,000 तक मिलती है इसके अलावा हाउस रेंट, ट्रैवलिंग, एक्सटर्नल, एक तरह से कुल मिलाकर एक Drug Inspector‌ की सैलरी अच्छी खासी हो जाती है।
• इसके अलावा जैसे-जैसे आपका एक्सपीरियंस पड़ता जाएगा वैसे वैसे आपकी सैलरी बढ़ती जाएगी।

ध्यानपूर्वक पढ़ें :— आज से आर्टिकल में स्पेक्टर से जुड़ी सारी चीजें के बारे में बताया गया, अगर गलती से कोई भी पॉइंट छूट गयें हो तो आप हमें Telegram पर मैसेज करें।


Read More…

MASS Communication क्या है. Qualification क्या होनी चाहिए कहां Job कर सकते हैं पूरी जानकारी—

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *